Advertisment

परदेस के दौरान सुभाष घई और शाहरुख खान में चल रहा था मनमुटाव, जाने वजह!

ताजा खबर: सुभाष घई ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में काम करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "जैसे मैंने परदेस में शाहरुख के साथ..

New Update
Subhash Ghai Shah Rukh Khan
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुभाष घई एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. वह 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा के सबसे प्रमुख और सफल फिल्म निर्माताओं में से एक थे. यही नहीं सुभाष घई बॉलीवुड के कुछ मशहूर कलाकारों के बारे में अपनी ईमानदार राय साझा करने से पीछे नहीं हटते हैं. वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक सुभाष घई ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में काम करने के बारे में बात की.

शाहरुख खान संग मनमुटाव को लेकर सुभाष घई ने कही ये बात

Subhash Ghai Opened Up About Working With Shah Rukh Khan In Pardes Said We  Had Our Share Of Disagreements - Amar Ujala Hindi News Live - Subhash Ghai:परदेस  के दौरान सुभाष घई-शाहरुख

दरअसल, सुभाष घई ने हालिया चैट शो के दौरान शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में काम करने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "जैसे मैंने परदेस में शाहरुख के साथ काम किया. उनका और मेरा मन-मुताव चलता रहता था, तू-तू मैं -मैं चलती रहती थी फिर कर्ज (1980) के बाद मैंने सोचा जितने भी वर्तमान सितारे हैं उनके साथ पिक्चर नहीं बनती है अगर पिक्चर असली बनानी है".

जैकी श्रॉफ और शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर बोले निर्देशक

Subhash Ghai calls Jackie Shroff 'bad actor' and Shatrughan Sinha  'overconfident'

सुभाष घई ने चैट शो के दौरान जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बात करते हुए कहा, "पांच किस्म के एक्टर होते हैं सर. एक होता है नॉन-एक्टर, और एक होता है खराब एक्टर. बुरे एक्टर थे जैकी श्रॉफ. एक्टर हैं अनिल कपूर... जो ओवरकॉन्फिडेंट थे उनमें हमेशा शत्रुघ्न सिन्हा थे. शत्रुघ्न का सबसे बड़ा प्रॉब्लम था कि वो टाइम पे कभी नहीं पहुंचता था”. बता दें सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर  के साथ 1989 की फिल्म राम लखन में काम किया. तो वहीं  शत्रुघ्न सिन्हा के साथ फिल्म निर्माता ने कालीचरण (1976) और विश्वनाथ (1978) जैसी फिल्मों में काम किया.

साल परदेस ने पूरे किए 27 साल

Pardes Full Movie 4K - परदेस (1997) - Shah Rukh Khan - Mahima Chaudhry -  Amrish Puri - YouTube

परदेस को 2024 में 27 साल पूरे हो गए हैं. उस समय, उन्होंने एएनआई से बात की और कहा कि शाहरुख के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने रोमांटिक आभा को अलग रखना था. उन्होंने कहा, "मैं उन्हें (शाहरुख खान) हर सीन और गाने में याद दिलाता रहा कि उन्हें अर्जुन के किरदार को जस्टिफाई करने के लिए अपने सम्मोहक, रोमांटिक पक्ष से बचना होगा. यह उनके लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन उन्होंने इसे बखूबी निभाया".

सुभाष घई ने की अमेरिकी तैराकी टीम की तारीफ

बता दें पेरिस ओलंपिक के लिए अमेरिकी तैराकी टीम ने 'ताल से ताल मिला गाने पर पानी के अंदर डांस किया वहीं, डायरेक्टर सुभाष घई ने इस पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने ट्विटर पर एक्वेटिक्स चैंपियनशिप से एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा बहुत कम होता है कि ताल जैसी हिंदी फिल्म थीम का म्यूजिक आइकॉनिक बन जाए. यह म्यूजिक वर्ल्ड एक्वेटिक्स दोहा 2024 में बजाया गया, जिस पर यूएसए आर्टिस्टिक स्विमिंग टीम ने परफॉर्म किया. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं. आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.' बता दें फिल्म 'ताल' 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना 'ताल से ताल मिला' ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना पर फिल्माया गया था. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को संगीत श्रेणी में कई पुरस्कार मिले थे.

Read More:

Daljeet Kaur ने अपने पति Nikhil Patel के खिलाफ मुंबई में दर्ज कराई FIR

मां के गुजर जाने के बाद Farah Khan ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Birthday: Kajol की बेहतरीन फिल्में, जिसने फैन्स के दिलों पर चलाया जादू

बिग बॉस हाउस से बाहर आते ही नैजी ने रणवीर शौरी और अरमान पर साधा निशाना

Advertisment
Latest Stories