Salman Khan फायरिंग केस के आरोपी ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गुजरात से सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि फायरिंग मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक ने लॉकअप में सुसाइड कर ली है. By Asna Zaidi 01 May 2024 | एडिट 01 May 2024 16:08 IST in ताजा खबर New Update Salman Khan Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: Salman Khan House Firing Case: सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना इस समय लाइमलाइट में बनी हुई है. फायरिंग मामले में मुबंई पुलिस की कार्रवाई जारी है. वहीं मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने गुजरात से सलमान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. इस बीच अब खबरें आ रही हैं कि फायरिंग मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों में से एक ने लॉकअप में सुसाइड कर ली है. आरोपी ने शौचालय में लगाई फांसी Salman Khan residence firing case | Accused Anuj Thapan who attempted suicide in custody has been declared dead by doctors at the hospital: Mumbai Police https://t.co/3OMrikn0nP — ANI (@ANI) May 1, 2024 दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में दो आरोपियों में से एक 32 साल के अनुज थापन ने बुधवार, 1 मई 2024 को लॉक-अप में सुसाइड कर ली.आरोपी ने लॉक-अप के शौचालय में चादर से फांसी लगा ली. जिसके बाद उसे सरकारी जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. लॉरेंस गैंग के आदेश पर हमलावरों ने की थी फायरिंग #WATCH | Two accused identified as Vicky Gupta and Sagar Pal were arrested by the Mumbai Crime Branch from Gujarat's Bhuj, in connection with the firing incident outside the residence of actor Salman Khan.(Source: Bhuj Police) pic.twitter.com/JdtXZVQrZj — ANI (@ANI) April 16, 2024 बता दें 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो युवक फायरिंग कर भाग गए थे. हमलावरों ने लॉरेंस गैंग के निर्देश पर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय विक्की गुप्ता और 21 वर्षीय सागर पाल के रूप में हुई. बता दें कि इस मामले में आरोपी विक्की गुप्ता, सागर पाल और अनुज थापन को 8 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. हमला करने से पहले आरोपियों ने तीन बार रेकी की थी. Salman Khan firing case | Salman Khan Firing Case Updates Read More: रामायण में कैकेयी नहीं बल्कि इस रोल को करना चाहती हैं Lara Dutta! S. S. Rajamouli की RRR में इस वजह से काटे गए थे मकरंद देशपांडे के सीन Parineeti Chopra के पति Raghav Chadha की हुई आंखों की सर्जरी Shah Rukh Khan ने Virat Kohli को कहा 'बॉलीवुड का दामाद' #Salman Khan #Salman Khan Firing Case #Salman Khan Firing Case Updates हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article