Ratan Tata के निधन पर बॉलीवुड के इन स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि ताजा खबर: रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. By Asna Zaidi 10 Oct 2024 | एडिट 10 Oct 2024 11:11 IST in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर Ratan Tata Death: पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित भारत के प्रमुख उद्योगपति रतन टाटा ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रतन टाटा का 9 अक्टूबर 2024 को 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका निधन हो गया. रतन टाटा के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलेब्स ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. अचानक गिर गया था ब्लड प्रेशर बता दें 7 अक्टूबर 2024 को अचानक ब्लड प्रेशर गिरने की वजह से रतन टाटा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी हालत ठीक है. हालांकि, जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले उनकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा था, लेकिन बाद में हालत बिगड़ने की वजह से उनका निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया शोक Shri Ratan Tata Ji was a visionary business leader, a compassionate soul and an extraordinary human being. He provided stable leadership to one of India’s oldest and most prestigious business houses. At the same time, his contribution went far beyond the boardroom. He endeared… pic.twitter.com/p5NPcpBbBD — Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उद्योगपति संग अपनी फोटो भी शेयर की. उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, "श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई". अजय देवगन ने व्यक्त किया शोक The world mourns the loss of a visionary. Ratan Tata's legacy will forever inspire generations. His contributions to India and beyond are immeasurable. We are deeply grateful. Rest in peace, Sir. 🙏 — Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 9, 2024 अजय देवगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रतना टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के जाने से दुखी है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उससे परे उनके योगदान अतुलनीय हैं. हम उनके बहुत आभारी हैं. शांति से विश्राम करें, सर." सलमान खान ने जताया दुख Deeply saddened by the passing of Mr. Ratan Tata. — Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 9, 2024 सलमान खान ने ट्विट करते हुए लिखा, "श्री रतन टाटा के निधन से बहुत दुःख हुआ". प्रियंका चोपड़ा ने दी श्रद्धांजलि Through your kindness, you touched the lives of millions. Your legacy of leadership and generosity will continue to inspire generations. Thank you for your unmatched passion and dedication for everything you did for our country. You have been an inspiration to us all and will… pic.twitter.com/1JfSzHXqhG — PRIYANKA (@priyankachopra) October 9, 2024 बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्वीट कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "आपने अपनी दयालुता के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को छुआ है. नेतृत्व और उदारता की आपकी विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया, उसके लिए आपके बेजोड़ जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप हम सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं और आपको बहुत याद किया जाएगा, सर." अनुष्का शर्मा ने शेयर की रतन टाटा की तस्वीर अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दिवंगत रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर की और लिखा, "श्री रतन टाटा की दुखद खबर से बहुत दुखी हूं. उन्होंने अपने हर काम में ईमानदारी, शालीनता और गरिमा के मूल्यों को बरकरार रखा और वास्तव में भारत के एक आइकन और ताज थे. RIP सर, आपने बहुत से लोगों के जीवन को छुआ है." रणवीर सिंह ने शेयर की रतन टाटा की तस्वीर View this post on Instagram A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) रणवीर सिंह ने भी कैप्शन में केवल एक अनंत प्रतीक के साथ रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर की. तुषार कपूर ने रतन टाटा को दी श्रद्धांजलि He is no more but he leaves behind a legacy of true class, character, grit and a system of professional values that brought respect to India! RIP #Ratantata sir — Tusshar (@TusshKapoor) October 10, 2024 तुषार कपूर ने एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा, "वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वे अपने पीछे सच्ची श्रेणी, चरित्र, धैर्य और पेशेवर मूल्यों की एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जिसने भारत को सम्मान दिलाया! RIP #Ratantata सर". Ratan Tata Ji was a personal hero of mine, someone I’ve tried to emulate throughout my life. A national treasure whose contributions in nation-building shall forever be etched in the story of modern India. His true richness lay not in material wealth but in his ethics,… pic.twitter.com/wv4rbkH2i1 — Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 9, 2024 कमल हसन ने एक्स पर रतन टाटा की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "रतन टाटा जी मेरे निजी हीरो थे, जिनके जैसा बनने की मैंने पूरी ज़िंदगी कोशिश की है.एक राष्ट्रीय खजाना जिसका राष्ट्र निर्माण में योगदान आधुनिक भारत की कहानी में हमेशा के लिए अंकित रहेगा.उनकी असली समृद्धि भौतिक संपदा में नहीं बल्कि उनकी नैतिकता, ईमानदारी, विनम्रता और देशभक्ति में निहित थी.2008 के मुंबई हमलों के तुरंत बाद, मैं उनसे प्रतिष्ठित ताज होटल में ठहरने के दौरान मिला था.राष्ट्रीय संकट के उस क्षण में, यह दिग्गज मजबूती से खड़ा रहा और एक राष्ट्र के रूप में पुनर्निर्माण और मजबूत होने के लिए भारतीय भावना का अवतार बन गया.उनके परिवार, दोस्तों, टाटा समूह और मेरे साथी भारतीयों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं". असा माणूस पुन्हा होणे नाही. Deeply saddened to know that Shri #RatanTata ji is no more. Condolences to the family and loved ones. Rest In Glory Sir. 🙏🏽 pic.twitter.com/ldThYxUwJz — Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 9, 2024 रितेश देशमुख ने रतन टाटा की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "ऐसा इंसान दोबारा नहीं होगा. यह जानकर बहुत दुख हुआ कि श्री #RatanTata जी अब नहीं रहे. परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं. रेस्ट इन ग्लोरी सर". We have lost A true visionary and a fine gentleman today. RIP Ratan Tata ji, you will forever continue to live in our hearts. — Dhanush (@dhanushkraja) October 9, 2024 धनुष ने एक्स पर रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "आज हमने एक सच्चे दूरदर्शी और अच्छे सज्जन को खो दिया है. RIP रतन टाटा जी, आप हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे". Today, we say goodbye to a giant of industry and a beacon of humanity. Sir Ratan Tata’s generosity, wisdom, and unwavering commitment for the greater good has left an indelible mark on the world. His spirit will forever live on through the lives he touched. Rest in peace Sir 🙏… — Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) October 10, 2024 महेश बाबू ने एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा, "आज हम उद्योग जगत के एक दिग्गज और मानवता के प्रतीक को अलविदा कहते हैं. सर रतन टाटा की उदारता, बुद्धिमत्ता और महान भलाई के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उनकी आत्मा हमेशा उन लोगों के माध्यम से जीवित रहेगी, जिन्हें उन्होंने छुआ है. शांति से विश्राम करें सर". Legends are born, and they live forever. It’s hard to imagine a day without using a TATA product… Ratan Tata’s legacy is woven into everyday life. If anyone will stand the test of time alongside the Panchabhootas, it’s him. 🙏🏻Thank you Sir for everything you’ve done for India… — rajamouli ss (@ssrajamouli) October 10, 2024 Read More: कार्तिक आर्यन की फिल्म 'Bhool Bhulaiyaa 3' का ट्रेलर आउट जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म वेदा इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज KBC 16 में जुनैद खान ने अमिताभ बच्चन से पूछा सवाल, आमिर खान हुए हैरान द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2 में इस हफ्ते नजर आएंगी करिश्मा और करीना कपूर #Ratan Tata हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article