Advertisment

पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में किया डेब्यू

इस साल कान्स 2024 में पॉपुलर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने भी डेब्यू किया हैं. इस बीच अब सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर रेड कार्पेट से तस्वीरें शेयर की हैं.

New Update
Sunanda Sharma

Sunanda Sharma

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Cannes Film Festival 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 शुरू हो चुका है. यह कार्यक्रम 14 मई से 25 मई 2024 तक चलेगा. इस इवेंड में शामिल होने के लिए दुनिया भर से सितारे फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा पहुंचने लगे हैं. इसके साथ-साथ भारत के कई सेलेब्स भी इस इवेंट में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं इस साल कान्स 2024 में पॉपुलर पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने भी डेब्यू किया हैं. इस बीच अब सुनंदा शर्मा ने सोशल मीडिया पर रेड कार्पेट से तस्वीरें शेयर की हैं.

पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा देती दिखी सुनंदा शर्मा

आपको बचा दें  पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा ने चल रहे पॉपुलर 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल  2024 में पंजाबी संस्कृति को बढ़ावा दिया. उत्तम पारंपरिक पंजाबी ड्रेस पहने हुए उन्होंने पंजाब की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया. इस दौरान सुनंदा शर्मा ने क्रीम कलर का सूट पहना हुआ है. मांग टीका और गोल्ड की नथ पहने रेड कार्पेट पर पोज देती दिखी. यही नहीं सुनंदा शर्मा ने आज 17 मई को अपने इंस्टाग्राम पर  कान्स से तस्वीरें शेयर की हैं. सुनंदा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'आम जहां घर दी कुड़ी, सपने ऐने खास कादो तो लेन लग पाई, पता नहीं लगया, तुस्सी मैनु प्यार से इज्जत बख्शी है, एक पोस्ट तुड़े सारेया दे नाम.'

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 को लेकर  सुनंदा शर्मा ने कही ये बात


कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 के बारे में बात करते हुए सुनंदा शर्मा  "कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी संस्कृति और जड़ों का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए अविश्वसनीय सम्मान की बात है. यहां आना सिर्फ़ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे पंजाबी समुदाय की जीत है. मुझे उम्मीद है कि यह पल दूसरों को अपनी विरासत को अपनाने और गर्व से मनाने के लिए प्रेरित करेगा".

 सुनंदा शर्मा का करियर

सुनंदा शर्मा ने 'बिल्ली अख' गाने से सिंगिंग में डेब्यू किया था. उन्होंने 2018 में दिलजीत दोसांझ और योगराज सिंह के साथ 'सज्जन सिंह रंगरूट' से एक्टिंग में कदम रखा. उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 'तेरे नाल नचना' गाने से की थी. इसके बाद उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लुका छुपी' के गाने 'पोस्टर लगवा दो' और फिल्म 'जय मम्मी दी' के गाने 'मम्मी नू पसंद' के लिए अपनी आवाज दी.

Sunanda Sharma

Read More:

मुंबई में होर्डिंग गिरने से हुई Kartik Aaryan के अंकल-आंटी की मौत

Ramayana: रणबीर कपूर स्टारर रामायण का वर्किंग टाइटल आया सामने

Vikrant Massey और Mouni Roy की फिल्म Blackout का फर्स्ट पोस्टर आउट

शाहरुख खान की फिल्म में एक बार फिर अपनी आवाज का जादू चलाएंगे अनिरुद्ध

Advertisment
Latest Stories