नितेश तिवारी ने बदला रामायण का शेड्यूल, सेट पर लागू होंगे सख्त नियम नितेश तिवारी की रामायण के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की तस्वीरें लीक हुई थी. इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर तबाही मचा दी. यही नहीं तस्वीरें लीक होने के बाद नितेश तिवारी ने शूटिंग के शेड्यूल में फेरबदल करते हुए सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी हैं. By Asna Zaidi 02 May 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: नितेश तिवारी की रामायण इस समय काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं. फिलहाल रामायण की शूटिंग शुरु हो चुकी हैं. वहीं हाल ही में नितेश तिवारी की रामायण के सेट से रणबीर कपूर और साई पल्लवी की तस्वीरें लीक हुई थी. इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर तबाही मचा दी. यही नहीं तस्वीरें लीक होने के बाद फिल्म निर्माता नितेश तिवारी ने शूटिंग के शेड्यूल में फेरबदल करते हुए सेट पर सुरक्षा बढ़ा दी हैं. नितेश तिवारी ने शेड्यूल में किया फेरबदल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रामायण को सबसे ज्यादा प्रतीक्षित फ़िल्मों में से एक माना जाता है, इसलिए समय से पहले इसका खुलासा होने से इसकी नवीनता प्रभावित होती है. इसे समझते हुए, फ़िल्म निर्माता ने इनडोर शूटिंग को प्राथमिकता देने के लिए शेड्यूल में फेरबदल किया है. सेट से एक सूत्र ने हमें बताया, "आगे बढ़ते हुए, नितेश सर ने इनडोर शूटिंग पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है, इस प्रकार एक और लीक की संभावना को कम किया जा सकता है. अगले कुछ हफ़्तों तक आउटडोर शूटिंग रात में होगी. साथ ही, सेट को पपराज़ी या तस्वीरों के लिए इधर-उधर भागने वाले फैंस से बचाने के लिए अतिरिक्त निजी सुरक्षा को काम पर रखा गया है". सेट पर लागू की गई थी नो-फ़ोन पॉलिसी बता दें रामायण के सेट से पहले भी तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं. इस महीने की शुरुआत में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई थी जिसमें लारा दत्ता और अरुण गोविल अपने-अपने किरदारों में नज़र आए. तस्वीरें लीक होने के बाद निर्माताओं ने सेट पर नो-फ़ोन पॉलिसी लागू कर दी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, "इस नियम पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. यूनिट बारिश आने तक लगातार शूटिंग करेगी, क्योंकि नितेश सर जून तक एक हिस्सा पूरा करना चाहते हैं. निर्माता इस सप्ताह के अंत में एक विस्तृत भाग शूट करने की योजना बना रहे हैं, जो घोषणा अनुक्रम बन सकता है. जून में इसका अनावरण होने की उम्मीद है". Ramayana Read More: शीज़ान खान ने की हीरामंडी की आलोचना, कहा- 'उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी' रजनीकांत की बायोपिक बनाएंगे साजिद नाडियाडवाला, निर्माता को मिले राइट्स सलमान फायरिंग केस के मृतक आरोपी के परिवार का बयान आया सामने तमिल प्लेबैक सिंगर Uma Ramanan का 69 साल की आयु में हुआ निधन #Nitesh Tiwari #Ramayana हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article