पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर 'Mirzapur The Film' का टीजर आउट ताजा खबर: 'मिर्जापुर द फिल्म' से थिएटर में धूम मचाने आ रहे हैं जिसका एलान मेकर्स द्वारा किया जा चुका हैं. मेकर्स ने मिर्जापुर: द फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया हैं. By Asna Zaidi 28 Oct 2024 in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर' ने दर्शकों पर खूब धमाल मचाया. इस सीरीज के एक के बाद एक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं. अब 'मिर्जापुर द फिल्म' से थिएटर में धूम मचाने आ रहे हैं जिसका एलान मेकर्स द्वारा किया जा चुका हैं. बता दें मेकर्स ने 'मिर्जापुर: द फिल्म' का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया हैं. दमदार डायलॉग बोलते दिखे पंकज त्रिपाठी आपको बता दें कि 'मिर्जापुर: द फिल्म' का अनाउंसमेंट वीडियो आ गया है और इस पहली झलक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो की शुरुआत पंकज त्रिपाठी के एक दमदार डायलॉग से होती है. इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं, 'सिंहासन की अहमियत तो आप जानते ही हैं. सम्मान, शक्ति, नियंत्रण. आपने भी मिर्जापुर अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी, लेकिन इस बार गद्दी से नहीं उठे तो खतरा है.' मुन्ना भैया ने कही ये बात इसके बाद वीडियो में गुड्डू भैया की एंट्री होती है. वो कहते नजर आते हैं, 'आप सही कह रहे हैं कालीन भैया, रिस्क लेना ही हमारी यूएसपी है. अब जो भी हो, हमने पूरा गेम ही बदल दिया है. क्या हुआ अगर मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा, आपको मिर्जापुर आना ही पड़ेगा.' गुड्डू भैया के बाद एंट्री होती हैं मिर्जापुर के सबसे चहेते किरदार मुन्ना भैया की. वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, 'मैं हिंदी फिल्मों का हीरो हूं और हिंदी फिल्में सिर्फ थिएटर में ही देखी जाती हैं. मैंने कहा था, मैं अमर हूं और अब यहीं से मिर्जापुर पर राज करूंगा. धार तो तेज है ना कंपाउंडर?' इस पर वो कहते हैं- पहले शो से लेकर आखिरी शो तक मुन्ना भैया. पंकज त्रिपाठी कहते हैं अब भौकाल बड़ा होगा और स्क्रीन भी". साल 2026 में रिलीज होगी फिल्म पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित, मिर्जापुर फिल्म 2026 में रिलीज होने वाली है. इसमें पंकज (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु (मुन्ना) की वापसी होगी, साथ ही अभिषेक बनर्जी भी होंगे, जो सीरीज में कंपाउंडर की भूमिका निभा रहे हैं. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम सदस्यों के लिए रिलीज के आठ सप्ताह बाद स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. क्राइम थ्रिलर एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन है. पहला सीजन नवंबर 2018 में और दूसरा सीजन अक्टूबर 2020 में रिलीज हुआ था. शो का तीसरा सीजन जुलाई 2024 में रिलीज हुआ था. फरहान अख्तर ने मिर्जापुर: द फिल्म को लेकर कही ये बात मिर्जापुर: द फिल्म के बारे में एक्सेल एंटरटेनमेंट के निर्माता रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने कहा, “हमारे लिए एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए मिर्जापुर का सर्वोत्कृष्ट अनुभव लाना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, लेकिन इस बार बड़े पर्दे पर. तीन सफल सीज़न के दौरान, इस प्रशंसित फ्रैंचाइज़ी ने अपनी शक्तिशाली कहानी और यादगार किरदारों - जैसे कि कालीन भैया, गुड्डू भैया और मुन्ना भैया आदि के माध्यम से प्रशंसकों के साथ सभी सही तार छेड़े हैं. हमारा मानना है कि इस तरह की क़ीमती सीरीज़ को एक फिल्म में रूपांतरित करना निस्संदेह एक और भी अधिक मनोरंजक फ़िल्म बनेगी, जो दर्शकों को मिर्जापुर की दुनिया में डूबने का मौका देगी, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं किया. हम एक बार फिर प्राइम वीडियो के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं, और एक भव्य सिनेमाई अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं, जो वास्तव में हमारे समर्पित प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा. Read More: मन की बात में PM Modi ने किया मोटू-पतलू का जिक्र दिलजीत ने अपनी मां और अन्य भाषाओं के प्रति सम्मान के बारे में की बात कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत ने गुरुद्वारा बंगला साहिब में टेका मत्था Bigg Boss 18: Muskan Bamne के बाद Nyra Banerjee भी हुई घर से बेघर #Ali Fazal #about Pankaj Tripathi #Amazon Prime Video Web Series Mirzapur 2 #mirzapur 2 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article