Advertisment

महिमा चौधरी ने हिना खान को कैंसर के इलाज के लिए यूएस न जाने की दी सलाह

ताजा खबर: महिमा चौधरी हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर के निदान के बाद उनका समर्थन करने वाली पहली शख्स थी. इस बीच महिमा चौधरी ने हिना खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की.

New Update
Mahima Chaudhry advised Hina Khan to not go to America for cancer treatment
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे चरण से गुजर रही हैं. वहीं हिना खान ने दिग्गज एक्ट्रेस महिमा चौधरी के जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वह महिमा की तारीफ करती नजर आईं. पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे महिमा उनके ब्रेस्ट कैंसर के निदान के बाद उनका समर्थन करने वाली पहली शख्स थी. इस बीच महिमा चौधरी ने हिना खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की.

महिमा चौधरी ने हिना खान संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में की बात

दरअसल, एक इंटरव्यू में महिमा चौधरी ने हिना खान के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में खुलकर बात की और बताया कि कैसे उन्होंने उन्हें भारत में अपना इलाज करवाने की सलाह दी थी. एक्ट्रेस ने हिना के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए कहा, "मैं हिना से एक पार्टी में बहुत ही अनौपचारिक रूप से मिली थी और हम संपर्क में थे. लेकिन, निदान के बाद उन्होंने सबसे पहले मुझे ही फोन किया. उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को बुक कर लिया है और मैं अमेरिका जा रही हूं और मैं यह-वह करूंगी.' मैंने कहा, 'मुझे भी ऐसा ही लगा. लेकिन, आप अमेरिका में अपने दम पर होंगी. यह बहुत ही कठिन इलाज है".

महिमा चौधरी ने हिना खान को दी थी ये सलाह

वहीं महिमा ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे बताया, "जब आप इलाज करवा रहे होते हैं, तो यह बहुत भयानक होता है. मैंने कहा, 'इसे बॉम्बे में करवाओ'. उन्हीं डॉक्टरों का इस्तेमाल करो क्योंकि दवा एक ही है, चाहे आप इसे यहां निगलें या फिर अमेरिका में. वहां का डॉक्टर भी भारतीय होगा. हकीकत में, अगर आप किसी अमेरिकी डॉक्टर को अपना इलाज करते देखेंगे, तो आपको लगेगा, 'क्या मैं किसी भारतीय डॉक्टर से इलाज नहीं करवा सकता?' आपको भरोसा नहीं होगा. लेकिन, यहां आपको भरोसा होगा". बता दें महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीत चुकी हैं.  

महिमा ने किया अपने दावों का समर्थन 

Mahima chaudhry's breast cancer diagnosis - महिमा चौधरी को हुआ स्तन कैंसर |  HealthShots Hindi

अपने दावों का समर्थन करते हुए महिमा ने कहा, "कोविड के दौरान जब लोग अमेरिका में पैरासिटामोल ले रहे थे, तो हम भी यहां ले रहे थे. जब पूरी दुनिया में इलाज एक जैसा है, तो अपने देश में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता? वह मुझे धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त नहीं है". उन्होंने कहा, "जब आप अपना दुख शेयर करते हैं, तो बंधन अलग होता है. जिस तरह हम जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं, उसी तरह हमें तब भी इकट्ठा होना चाहिए जब कोई किसी चीज से जूझ रहा हो. यह उन्हें प्रेरित करता है".

हिना ने जून में दी थी ब्रेस्ट कैंसर की जानकारी

बता दें जून 2024 में एक्ट्रेस हिना खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया था. उन्होंने लिखा, "नमस्ते सभी, हाल ही में आई अफवाहों को संबोधित करते हुए, मैं सभी हिनाहॉलिक्स और उन सभी लोगों के साथ कुछ महत्वपूर्ण समाचार शेयर करना चाहती हूं जो मुझे प्यार करते हैं और मेरी परवाह करते हैं.मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है.इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं.मैं मजबूत, दृढ़ निश्चयी हूं और इस बीमारी पर काबू पाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं. मेरा इलाज शुरू हो चुका है और मैं इससे और भी मजबूती से उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं". एक्ट्रेस आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ से जुड़ी हर अपडेट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

Read More:

Alia Bhatt और Neetu Kapoor ने रणबीर कपूर को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई

अपनी साइबर थ्रिलर फिल्म CTRL पर Ananya Panday ने शेयर की राय

IIFA Utsavam Winners List: ऐश्वर्या ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड

Vedang Raina ने जेल के सीन्स की शूटिंग में आई कठिनाइयों को किया याद

Advertisment
Latest Stories