Gulzar Sahab से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Gulzar Sahab

मशहूर शायर गुलजार साहब का असली नाम 'सम्पूर्ण सिंह कालरा' है और उनका जन्म 18 अगस्त 1934 को झेलम जिले के दीना गांव में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है।

Gulzar Sahab

गुलजार साहब ने हाल ही में अपना 90वां जन्मदिन मनाया और अपनी लेखन प्रक्रिया के बारे में बताया कि वे कुर्सी पर बैठकर, पेन और कागज के साथ लिखते हैं।

Gulzar Sahab

गुलजार साहब की एक किताब 'रात पश्मीने की' है, जिसमें उन्होंने अपने शहर दीना की यादों को संजोया है और इसे पाठकों की प्रेरणा के लिए छोड़ा है।

Gulzar Sahab

गुलजार साहब अपनी फिटनेस के लिए दंड-बैठक करते हैं और वर्तमान समय की चिसी-पिटी बातों से परेशान रहते हैं।

Gulzar Sahab

उन्होंने बताया कि उनकी जन्मतिथि और नाम को लेकर इंटरनेट पर गलत जानकारी फैली हुई है, जैसे कि कहीं 1936 तो कहीं 1938 लिखा है, जबकि वे 1934 में पैदा हुए थे।

Gulzar Sahab

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में गुलजार साहब ने 'कोशिश', 'परिचय', 'अचानक', 'खुशबू', 'आंधी', 'मौसम', 'किनारा', 'मेरे अपने', 'मीरा', 'किताब', 'नमकीन', 'इजाजत', 'लिबास', 'अंगूर', 'लेकिन', 'माचिस' और 'हू तू तू' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया है।

Gulzar Sahab

गुलजार साहब को 20 बार फिल्मफेयर और 5 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के गाने 'जय हो' के लिए 2010 में ग्रैमी पुरस्कार भी मिला था।

Gulzar Sahab

भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें 2004 में पद्म भूषण और 2013 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।