Raj Kundra की 98 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी ED ने की जब्त, जानिए वजह! शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, ईडी ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर ईडी ने किस वजह से राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी जब्त की हैं. By Asna Zaidi 18 Apr 2024 | एडिट 18 Apr 2024 13:20 IST in ताजा खबर New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: Raj Kundra: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें जुहू में एक फ्लैट और पुणे में एक बंगला भी शामिल है. ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर ईडी ने किस वजह से राज कुंद्रा की प्रॉपर्टी जब्त की हैं. राज कुंद्रा की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी ईडी ने की जब्त ED, Mumbai has provisionally attached immovable and movable properties worth Rs. 97.79 Crore belonging to Ripu Sudan Kundra aka Raj Kundra under the provisions of PMLA, 2002. The attached properties include Residential flat situated in Juhu presently in the name of Smt. Shilpa… — ED (@dir_ed) April 18, 2024 आपको बता दें आज 18 अप्रैल को ईडी ने राज कुंद्रा की 98 करोड़ की प्रॉपर्टी बिटकॉइन फर्जीवाड़ा केस के चलते जब्त की हैं. वहीं ईडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, "ईडी, मुंबई ने अनंतिम रूप से रुपये 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा से संबंधित कुर्क किया है. . संलग्न संपत्तियों में जुहू में स्थित आवासीय फ्लैट शामिल है जो वर्तमान में श्रीमती शिल्पा शेट्टी के नाम पर है. पुणे स्थित आवासीय बंगला और इक्विटी शेयर राज कुंद्रा के नाम पर है. 2018 में बिटकॉइन घोटाले में ईडी ने राज कुंद्रा से की थी पूछताछ बता दें इससे पहले साल 2018 में ईडी ने 2000 करोड़ रुपये के बिटकॉइन घोटाला मामले में राज कुंद्रा से पूछताछ की थी. ईडी के एक अधिकारी ने तब बताया था कि राज कुंद्रा से ठाणे क्राइम ब्रांच में दर्ज मामले में पूछताछ की गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इन लोगों ने झूठे वादों के आधार पर निवेशकों से 6600 करोड़ रुपये के बिटकॉइन लिए थे. ऐसा 2017 में हुआ था. इस दौरान लोगों को 10 फीसदी रिटर्न का वादा किया गया था. इस घोटाले में राज कुंद्रा को 285 बिटकॉइन मिले थे. इसकी मौजूदा कीमत 150 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इस मामले में ईडी पहले ही 69 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त कर चुकी है. वहीं पूछताछ के दौरान ईडी के अधिकारी ने बताया था कि यह स्पष्ट नहीं है कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की घोटाले में कोई भूमिका है या फिर वह निर्दोष हैं. लेकिन अब जिस तरह से संपत्ति जब्त की गई है, उससे लग रहा हैं राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ED attaches Raj Kundra properties Read More: सलमान खान इस महीने शुरू करेंगे फिल्म सिकंदर के पहले शेड्यूल की शूटिंग रवि किशन को पति कहने वाली महिला के खिलाफ एक्टर की पत्नी ने दर्ज की FIR चमकीला की सफलता के बीच सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची Parineeti Chopra जिमी शेरगिल की वेब सीरीज 'रणनीति: बालाकोट एंड बियॉन्ड' का ट्रेलर आउट #Raj Kundra #ED attaches Raj Kundra properties हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article