Advertisment

चमकीला के बाद दिलजीत दोसांझ इस फिल्म में नीरू बाजवा के साथ आएंगे नजर

ताजा खबर: Jatt & Juliet 3: दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म अमर सिंह चमकीला की सफलता का आनंद उठा रहे है. वहीं अब दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपनी नई फिल्म से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे जिसका एलान एक्टर ने कर दिया हैं.

New Update
 Jatt & Juliet

Jatt & Juliet 3

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 ताजा खबर: Jatt & Juliet 3: दिलजीत दोसांझ इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म अमर सिंह चमकीला की सफलता का आनंद उठा रहे है. फिल्म में सिंगर एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा संग नजर आए. वहीं अब दिलजीत दोसांझ एक बार फिर अपनी नई फिल्म से धमाल मचाते हुए नजर आएंगे जिसका एलान एक्टर ने कर दिया हैं.  बता दें इस फिल्म में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा नजर आएंगी. 

इस दिन रिलीज होगी दिलजीत दोसांझ की फिल्म

आपको बता दें दिलजीत दोसांझ ने आज 2 मई की अपनी अपकमिंग फिल्म  जट्ट एंड जूलियट 3 की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया हैं.  अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत ने फिल्म के कुछ पोस्टर शेयर किए और जट्ट एंड जूलियट 3 की रिलीज़ डेट का भी शेयर की. दिलजीत दोसांझ  ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "फ़तेह और पूजा वापस आ गए हैं. जट्ट एंड जूलियट 3 28 जून को दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है". वहीं फैंस इस खबर को सुनकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

साल 2012 में रिलीज हुई थी 'जट्ट एंड जूलियट' 

Jatt & Juliet | Hindi Full Movie | Diljit Dosanjh, Neeru Bajwa, Rana Ranbir  | Hindi Comedy Movies - YouTube

Jatt & Juliet (2012) - IMDb

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी 'जट्ट एंड जूलियट' पहली बार 2012 में रिलीज हुई थी. जबकि एक साल बाद फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की भूमिका में दिखे दिलजीत

निर्देशक  इम्तियाज अली की फिल्म की कहानी 1980 के दशक के पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित है. जिनकी साल 1988 में हत्या कर दी गई थी. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली द्वारा किया गया है. फिल्म में दलजीत चमकीला के किरदार में नजर आएं, जबकि परिणीति चमकीला की पत्नी अमरजोत का किरदार निभाती दिखी.

Read More:

नितेश तिवारी ने बदला रामायण का शेड्यूल, सेट पर लागू होंगे सख्त नियम

शीज़ान खान ने की हीरामंडी की आलोचना, कहा- 'उर्दू के साथ इतनी नाइंसाफी'

रजनीकांत की बायोपिक बनाएंगे साजिद नाडियाडवाला, निर्माता को मिले राइट्स

सलमान फायरिंग केस के मृतक आरोपी के परिवार का बयान आया सामने

Advertisment
Latest Stories