Advertisment

Diljit Dosanjh को भाजपा प्रवक्ता ने अपने घर किया आमंत्रित

ताजा खबर: दिल्ली में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद दिलजीत दोसांझ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. जयवीर ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की.

New Update
Diljit Dosanjh was invited by BJP spokesperson Jaiveer Shergill to his home
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली में अपने दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को प्रशंसकों का दिल जीत लिया. वहीं दिल्ली में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद वह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. जयवीर ने सोमवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की. समाचार एजेंसी एएनआई ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर की.

दिलजीत ने की जयवीर शेरगिल से मुलाकात

दिलजीत ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की. इन पलो को प्रवक्ता ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके साथ- साथ जयवीर शेरगिल ने ट्विटर पर दिलजीत संग तस्वीरें शेयर की. एक तस्वीर में, दिलजीत ब्लैक कलर का कुर्ता-पायजामा और लाल पगड़ी पहने हुए, जयवीर के साथ उनके दिल्ली स्थित घर के अंदर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ कई अन्य लोग भी पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

जयवीर शेरगिल ने शेयर की फोटोज

वहीं इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने लिखा, "मेरे दोस्त और सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के समय निकालकर मेरे घर आने के भाव से अभिभूत हूं! उनकी विनम्रता, नम्रता और दयालुता अपने आप में सभी के लिए एक सीख है. हमेशा वाहेगुरु जी से उनकी सफलता, अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं और राष्ट्र को गौरवान्वित करने के लिए उनका जितना भी धन्यवाद किया जाए कम है! पंजाबी छा गए ओये."

जयवीर ने दिलजीत को दी बधाई

एक वीडियो में जयवीर ने दिलजीत को हाथ जोड़कर और गले लगाकर बधाई दी. उन्होंने दिलजीत को अपने परिवार के सदस्यों से भी मिलवाया. एक अन्य वीडियो में जयवीर ने दिलजीत की तारीफ करते हुए पंजाबी में कहा, "दिलजीत पंजाब की शान और पहचान हैं. उनकी विनम्रता युवाओं के लिए प्रेरणा होनी चाहिए. आप लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं. मैं अपने बच्चों के साथ-साथ दूसरों को भी बताना चाहता हूं कि कड़ी मेहनत करो और आसमान ही सीमा है. मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मैं दिलजीत दोसांझ के पंजाब से आता हूं और वह हमारी पहचान हैं." दिलजीत ने कहा, "मैं हमेशा याद रखूंगा."

26 अक्टूबर को दिल्ली में हुई थी दिलजीत के कॉन्सर्ट की शुरुआत

बता दें दिलजीत दोसांझ ने शनिवार, 26 अक्टूबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने बहुप्रतीक्षित दिल-लुमिनाती टूर के भारतीय चरण की शुरुआत करते हुए भारत में वापसी की. दूसरा शो रविवार को हुआ. कॉन्सर्ट से पहले, दिलजीत शुक्रवार रात को प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने के लिए बंगला साहिब गुरुद्वारा भी गए. 

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर 

दिलजीत ने नई दिल्ली में अपने दिल-लुमिनाती टूर 2024 के भारत चरण की शुरुआत की. कॉन्सर्ट से पहले, दिलजीत शुक्रवार रात को प्रार्थना करने और आशीर्वाद लेने के लिए बंगला साहिब गुरुद्वारा भी गए. दिल्ली में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड जैसे देशों में प्रशंसकों का मनोरंजन कर चुके हैं.. दिल्ली में परफॉर्म करने के बाद दिलजीत इसके बाद अब दिलजीत का दूसरा म्यूजिक कॉन्सर्ट 2 नवंबर को जयपुर में है. दिलजीत 15 नवंबर को हैदराबाद, 17 नवंबर को अहमदाबाद, 22 नवंबर को लखनऊ, 24 नवंबर को पुणे, 30 नवंबर को कोलकाता, 6 दिसंबर को बेंगलुरु, 8 दिसंबर को इंदौर और 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में प्रस्तुति देंगे.वह 29 दिसंबर को गुवाहाटी में अपने दौरे का समापन करेंगे.

Read More:

सिंघम अगेन के सेट पर चोट लगने के बाद आंख की सर्जरी को अजय ने किया याद

जब Kajol की मां को मिली थी एक्ट्रेस के प्लेन क्रैश की खबर

पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर 'Mirzapur The Film' का टीजर आउट

मन की बात में PM Modi ने किया मोटू-पतलू का जिक्र

Advertisment
Latest Stories