Met Gala 2024 में का हिस्सा नहीं होंगी Deepika Padukone, जानिए वजह! Met Gala 2024: दीपिका पादुकोण से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस इस साल मेट गाला 2024 इवेंट (Met Gala 2024) का हिस्सा नहीं होंगी. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस के इवेंट में शामिल न होने का कारण क्या हैं. By Asna Zaidi 06 Apr 2024 in ताजा खबर New Update Deepika Padukone Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर ताजा खबर: Met Gala 2024: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही वजह से चर्टा में बनी हुई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस इस समय अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. इसके साथ ही वह लगातार काम भी कर रही हैं. वहीं अब दीपिका पादुकोण से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही है कि एक्ट्रेस इस साल मेट गाला 2024 इवेंट (Met Gala 2024) का हिस्सा नहीं होंगी. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि एक्ट्रेस के इवेंट में शामिल न होने का कारण क्या हैं. इस वजह से मेट गाला इवेंट में शामिल नहीं होंगी दीपिका दरअसल, वर्क कमिटमेंट के चलते दीपिका पादुकोण इस साल मेट गाला 2024 इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. फिलहाल एक्ट्रेस रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम 3' की शूटिंग में बिजी रहेंगी. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 AD' भी है जो9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रभास और दीपिका की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' लोकसभा चुनाव के कारण पोस्टपोन हो सकती है. क्योंकि देशभर में 19 अप्रैल 2024 से 1 जून तक सात चरणों में चुनाव होंगे. खबरें ये भी आ रही है कि मेकर्स जल्द ही 'कल्कि 2898 AD' की नई रिलीज डेट का ऐलान कर सकते हैं. इस खबर को सुनकर फैंस काफी निराश हो सकते हैं. सितंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे दीपिका-रणवीर View this post on Instagram A post shared by दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone) बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 29 फरवरी 2024 को अपनी प्रेगनेंसी की खबर अनाउंस की. उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, "सितंबर 2024" इसके साथ-साथ इस पोस्ट पर छोटे बच्चे के कपड़ों- जूते और खिलौनों के ग्राफिक्स भी हैं". 6 मई को आयोजित किया जाएगा मेट गाला 2024 वहीं मेट गाला 2024 इस साल 6 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा. हर बार की तरह इस कार्यक्रम का आयोजन न्यूयॉर्क के द मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में किया जाएगा. इस बार की थीम 'द गार्डन ऑफ टाइम' है. Read More: The Girlfriend से सामने आया Rashmika Mandanna का फर्स्ट लुक पोस्टर पृथ्वीराज के सामने खुद को जूनियर आर्टिस्ट महसूस करते थे अक्षय और टाइगर जब 11 साल की उम्र में दिलजीत दोसांझ को छोड़ना पड़ा था माता-पिता का घर! तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया इस OTT प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज! #Met Gala 2024 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article