Advertisment

Ayushmann Khurrana ने छोड़ी सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2, जानिए वजह

ताजा खबर: फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं खबरें आ रही है कि आयुष्मान खुराना ने बॉर्डर 2 छोड़ दी हैं. 

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Ayushmann Khurrana
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

एक्टर सनी देओल स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में बनी हुआ है. हर कोई इस फिल्म बॉर्डर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में होंगे. वहीं खबरें आ रही है कि आयुष्मान खुराना ने बॉर्डर 2 छोड़ दी हैं. 

इस वजह से आयुष्मान खुराना ने बॉर्डर 2 को करने से किया इनकार

Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में हुई Ayushmann Khurrana की एंट्री, इस  दिन शुरू होगी शूटिंग - Border 2 Ayushmann Khurrana entry in Sunny Deol Border  2 shooting will start Next Year

दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक "आयुष्मान खुराना बॉर्डर 2 में एक सैनिक की भूमिका निभाने के लिए बातचीत कर रहे थे. जबकि आयुष्मान और निर्माता दोनों ही सहयोग करने के इच्छुक थे. जिसके बाद अब आयुष्मान ने बॉर्डर 2 को छोड़ दी है क्योंकि वह सनी के नेतृत्व वाली इस फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर अनिश्चित थे". 

बॉर्डर 2 में नजर आएंगे दिलजीत दोसांझ!

Amar Singh Chamkila Biopic at Netflix to star Diljit Dosanjh

वहीं हाल ही में खबरें यह भी आई कि इस युद्ध ड्रामा में पंजाबी एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में होंगे. इस बारे में बात करते हुए, सूत्र ने कहा, "अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन दिलजीत को निर्माताओं ने संपर्क किया है. उत्तर भारत में उनके मजबूत दर्शक आधार को देखते हुए, दिलजीत और सनी को एक साथ स्क्रीन पर देखना एक ट्रीट होगा." फिल्म के नवंबर तक फ्लोर पर आने की उम्मीद है.

फिल्म बॉर्डर ने पूरे किए 27 साल

आपको बता दें निर्देशक जेपी दत्ता की कल्ट क्लासिक बॉर्डर ने जून 2024 में 27 साल पूरे किए. जिसके बाद सनी देओल ने सीक्वल बॉर्डर 2 की घोषणा करके दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया है. ट्विटर पर सनी ने एक घोषणा वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा, "27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने, आ रहा है." एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने, आ रहा है फिर से". भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2, जिसका निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे. तो वहीं  इसका निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे”.

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म बॉर्डर 

सनी देओल की वो कल्ट फिल्म, जिसे सलमान, आमिर और अक्षय कुमार सबने रिजेक्ट कर  दिया | Sunny deol film border anecdotes and interesting facts which was  rejected by Salman khan aamir

फिल्म बॉर्डर 1997 की हिंदी भाषा की ब्लॉकबस्टर युद्ध फिल्म है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है. फिल्म में राखी गुलज़ार, सनी देओल, जय किशन श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, तब्बू, कुलभूषण खरबंदा, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, राजीव गोस्वामी, सपना बेदी, अमृत पाल प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read More:

जब स्कूल में Vikrant Massey के गुस्से से चली जाती एक बच्चे की जान

सुभाष घई ने दिलीप कुमार, बिग बी और शाहरुख संग काम करने पर कहीं ये बात

Ali Asgar ने कॉमेडी शो में 'दादी' का किरदार निभाने पर दिया रिएक्शन!

सलमान- संजय दत्त और एपी ढिल्लों का सॉन्ग 'ओल्ड मनी' इस दिन होगा रिलीज

Advertisment
Latest Stories