Advertisment

अनीस बज्मी ने भूल भुलैया को थ्रिलर से हॉरर-कॉमेडी मे बदलने की बताई वजह

ताजा खबर: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं भूल भुलैया 3 के ट्रेलर लॉन्च में निर्देशक अनीस बज्मी ने फिल्म को लेकर बात की.

New Update
Anees Bazmee explains the reason behind changing Bhool Bhulaiyaa from a thriller to a horror comedy
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का ट्रेलर आज यानी 8 अक्टूबर को रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव के किरदारों की झलक देखने को मिल रही है. वहीं ‘भूल भुलैया 3’के ट्रेलर लॉन्च में निर्देशक अनीस बज्मी ने फिल्म की शैली, विद्या बालन की वापसी और अन्य विषयों पर बात की.

भूल भुलैया 3 को लेकर निर्देशक ने कही ये बात

Exclusive: भूल भुलैया 3 की लोकेशन ढूंढते वक्त टूटा डायरेक्टर बज्मी का पैर,  कहा- शो मस्ट गो ऑन... - Exclusive director anees bazmee got injured during bhool  bhulaiyaa three pre production ...

आपको बता दें फिल्म के निर्देशक अनीस बज्मी ने खुलासा किया कि उन्होंने टूटे हुए पैर के साथ फिल्म की शूटिंग की, लोग उन्हें सेट पर लेकर घूमते रहे. शूटिंग से एक हफ्ते या 10 दिन पहले, मेरे पैर की तीन हड्डियां टूट गई और मुझे सर्जरी करानी पड़ी. डॉक्टरों ने मुझे छह महीने तक आराम करने की सलाह दी. लेकिन मुझे लगा कि अगर मैं बिस्तर पर रहा, तो मैं ठीक नहीं हो पाऊंगा. हमने डेढ़ साल पहले लक्ष्य बनाया था कि हम इसे दिवाली पर रिलीज करना चाहते हैं और मैं नहीं चाहता था कि मेरी चोट इसे बर्बाद करे. इसलिए, मैंने निर्माताओं से कहा कि हमें समय पर शुरू करना चाहिए और वे चौंक गए. जब हम दूसरी या तीसरी मंजिल पर शूटिंग करते थे, तो मेरे लिए उन सीढ़ियों पर चढ़ना असंभव था. तीन लोग मुझे उठाकर वहां ले जाते थे. मुझे इसके लिए अपनी यूनिट के सदस्यों की सराहना करनी चाहिए.

भूल भुलैया को थ्रिलर से हॉरर-कॉमेडी में बदलने की वजह आई सामने

पैर में फ्रैक्चर के बावजूद DYK अनीस बज़्मी ने निर्देशित की भूल भुलैया 3? |  टाइम्स नाउ

वहीं अनीस बज्मी ने आगे कहा, पहली भूल भुलैया फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर थी, जो मलयालम क्लासिक मणिचित्राथु की रीमेक थी. लेकिन दूसरी और तीसरी किस्त के लिए, बज्मी ने हॉरर-कॉमेडी के तत्वों को शामिल करके एक अलग रास्ता अपनाने का फैसला किया. उन्होंने इस फैसले को स्पष्ट करते हुए कहा, "पहली फिल्म प्रियदर्शनजी द्वारा खूबसूरती से बनाई गई थी और अक्षय कुमार ने इसमें अद्भुत काम किया था. इसलिए, मैं मनोवैज्ञानिक थ्रिलर का रास्ता नहीं अपनाना चाहता था क्योंकि मैं चाहता था कि यह अलग हो."

Watch Manichitrathazhu | Prime Video

विद्या बालन की वापसी पर बोले निर्देशक

हालांकि, भूल भुलैया 3 में पहले भाग की कुछ झलकियां हैं. विद्या बालन मंजुलिका की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को फिर से निभाने के लिए वापस आ रही हैं. बज्मी कहते हैं, "इस फ़िल्म के लिए सबसे अच्छी बात विद्या बालन की वापसी थी. वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और मुझे उनका काम हमेशा से पसंद रहा है. जब मैंने उन्हें कहानी सुनाई, तो उन्होंने तुरंत कहा कि वह यह काम करना चाहती हैं. जिस तरह से उन्होंने यहां काम किया है, जिस तरह से उनके किरदार ने आकार लिया है, प्रशंसक उन्हें वापस देखकर बहुत खुश होंगे. भूल भुलैया 3 पिछली फिल्म से कहीं ज़्यादा बड़ी और बेहतर है. प्रशंसक खुश होंगे".

'हर चीज के लिए हमेशा एक समय होता है'- अनीस बज्मी

अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3': टीजर ने दर्शकों को किया  मंत्रमुग्ध - Samagra Bharat News website

विद्या बालन के साथ-साथ फैंस भी इस फ्रैंचाइजी की वापसी से रोमांचित थे. हालांकि, टीजर कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. अनीस बज्मी इस बात को लेकर काफी सकारात्मक हैं. वे कहते हैं, "हमारे पास एक टीजर था और अब ट्रेलर है, जिसमें हमने कुछ चीजें दिखाई हैं. कुछ चीजें हम केवल फिल्म में ही दिखाएंगे. हर चीज के लिए हमेशा एक समय होता है. कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें टीजर ट्रेलर पसंद नहीं आया. मुझे लगता है कि हर किसी का अपना सोचने का तरीका होता है. सिर्फ भूल भुलैया 3 ही नहीं 2-3 मिनट के टीजर या ट्रेलर के आधार पर किसी भी फिल्म का विश्लेषण करना बहुत मुश्किल है. यह एक चमत्कार है और ऐसा नहीं है जिसे मैं कर सकता हूं". बता दें फिल्म के निर्माताओं ने तय किया है कि 'भूल भुलैया 3' दिवाली पर रिलीज होगी, हालांकि अभी तक इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है. 

 

Advertisment
Latest Stories