Advertisment

बिग बी ने कर्ज चुकाने के लिए बेचा था अपना घर, रजनीकांत ने किया खुलासा

ताजा खबर: रजनीकांत ने बातचीत के दौरान बताया कि अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा कर्ज में थे और उसे चुकाने के लिए उन्हें दिन में लगभग 18 घंटे काम करना पड़ता था.

author-image
By Asna Zaidi
New Update
amitabh Bachchan sold his house to pay off his debt Rajinikanth revealed
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'वेट्टाइयां' पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. वहीं अमिताभ बच्चन और रजनीकांत तमिल एक्शन थ्रिलर वेट्टैयान में 33 साल के अंतराल के बाद स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. उन्होंने पहली बार हम (1991) में साथ काम किया था. यही नहीं हाल ही में रजनीकांत ने बताया कि अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा कर्ज में थे और उसे चुकाने के लिए उन्हें दिन में लगभग 18 घंटे काम करना पड़ता था.

जब बिग बी को मुंबई में बेचनी पड़ी थी अपनी संपत्तियां

पहले अयोध्या, अब अलीबाग, खूब जमीन खरीद रहे हैं अमिताभ बच्चन, कीमत जानकर उड़  जाएंगे होश | Amitabh bachchan buys land in alibaug worth Rs 10 crores  reports

दरअसल, अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में रजनीकांत ने उस कठिन समय को याद किया जब अमिताभ बच्चन को मुंबई में अपनी संपत्तियां बेचनी पड़ी थीं, जिसमें उनका प्रिय जुहू वाला घर भी शामिल था, और कैसे बॉम्बे फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोगों ने उनके पतन का जश्न मनाया था. आखिरकार हालात तब बदल गए जब अमिताभ  बच्चन यश चोपड़ा के पास काम मांगने गए. यश ने उन्हें मोहब्बतें में अभिनय करने का मौका दिया, जिससे बिग बी की दूसरी पारी की शुरुआत हुई. उन्होंने याद करते हुए कहा, "एक दिन, वह मंकी कैप पहनकर यश चोपड़ा के घर चले गए क्योंकि उनके पास अब ड्राइवर नहीं था क्योंकि वह उन्हें पैसे नहीं दे सकते थे. उन्होंने यश से काम मांगा. यश ने तुरंत एक हस्ताक्षरित चेक लाया और उन्हें दे दिया, लेकिन अमित जी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह इसे तभी लेंगे जब उन्हें काम मिलेगा. और इस तरह उन्हें मोहब्बतें मिलीं. जल्द ही, उन्हें केबीसी भी मिल गया".

रजनीकांत ने की बिग बी की तारीफ

Vettaiyan: Rajinikanth recalls Amitabh Bachchan ties with the Gandhi family  and his struggles in emotional viral speech - India Today

वहीं अमिताभ बच्चन के काम करने के तरीके की तारीफ करते हुए रजनीकांत ने कहा, "उन्होंने कुछ भी और सब कुछ किया. उन्होंने सभी तरह के विज्ञापन किए. बॉम्बे इंडस्ट्री के लोग इसे देखकर फिर से हंसे. तीन साल तक, कई स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद उन्होंने दिन में 18 घंटे काम किया और अपने सभी बकाया चुकाए. इतना ही नहीं उन्होंने पुराना घर वापस खरीदा, उन्होंने उसी गली में कुल तीन घर खरीदे. ये अमिताभ बच्चन हैं. वे अब 82 साल के हैं और अभी भी दिन में 10 घंटे काम करते हैं".

अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

Kalki 2898 Ad Star Amitabh Bachchan Shared Picture With Coolie Actor  Rajinikanth Fans Went Crazy - Amar Ujala Hindi News Live - Amitabh  Bachchan:'थाला द ग्रेट रजनी अगेन', अमिताभ ने गले लगाते

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ब्लॉकबस्टर कल्कि 2898 एडी में अभिनय किया, जिसने दुनिया भर में 1,042 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बिग बी अगली बार वेट्टैयान में नज़र आएंगे, जिसका निर्देशन टी.जे. ज्ञानवेल ने किया है और सुभास्करन के लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है. फिल्म वेट्टैयान 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वर्तमान में, वह कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 16वें सीजन की मेजबानी भी कर रहे हैं.

Read More:

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड लेने विज्ञान भवन पहुंचे Mithun Chakraborty

बिग बॉस को लेकर बोले विवियन डीसेना, कहा-'मैने शो का एक भी एपिसोड...'

'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' को CBFC से मिला 'UA' सर्टिफिकेट

सिद्धू मूसेवाला की मौत को लेकर तजिंदर बग्गा ने किया शॉकिंग खुलासा

Advertisment
Latest Stories