डॉ कृष्णा चौहान द्वारा "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024" का भव्य आयोजन कुमार शानू, इस्माइल दरबार, धीरज कुमार, ऋतु पाठक, सुनील पाल, मेहुल कुमार, दिलीप सेन, अली खान, दीपानारायण झा, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड हुए सम्मानित By Mayapuri Desk 27 Jan 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Follow Us शेयर कुमार शानू, इस्माइल दरबार, धीरज कुमार, ऋतु पाठक, सुनील पाल, मेहुल कुमार, दिलीप सेन, अली खान, दीपानारायण झा, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड हुए सम्मानित मुम्बई में पुरूस्कार समारोह के शो मैन का खिताब पाने वाले डॉ कृष्णा चौहान ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को भव्य रूप से "राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024" के तीसरे सीज़न का आयोजन मुम्बई के मेयर हॉल में किया. केसीएफ प्रस्तुत इस पुरस्कार समारोह में उन हस्तियों को नवाजा गया जिन्होंने समाज सेवा और मानव सेवा में सराहनीय काम किया है. कृष्णा चौहान फाउंडेशन द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में कई हस्तियां मेहमान के रूप में मौजूद रहीं. राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 से निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, कुमार शानू, हम दिल दे चुके सनम और देवदास जैसी फिल्मों के लिए म्युज़िक देने वाले बॉलीवुड के महान संगीतकार इस्माइल दरबार, मेहुल कुमार, दिलीप सेन, अली खान, ऋतु पाठक, सुनील पाल, दीपा नारायण झा, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, अभिजीत राणे, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड, विनायक पाटिल, गणेश पचारने, रमेश गोयल, मधु मंगल दास,रंजन कुमार सिंह, राजू टांक, कार्तिक चेट्टी, डॉ अंजली दमनगांवकर, शीरीं फरीद, डॉक्टर एम डी पुजारी, डॉ सुरेश एन मुर्की, श्याम सुंदर सोनी, डॉ. मुस्तफा युसुफली गोम, अनिल काला, आदित्य राजकुमार गुप्ता, सोनिया सोनू गुप्ता, ऎक्ट्रेस दीप्ति तिवारी, ऎक्ट्रेस कियारा रावत, ऎक्ट्रेस पूजा पाण्डेय को सम्मानित किया गया. इस समारोह में विशिष्ट व्यक्तित्व को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय रत्न सम्मान उन उत्कृष्ट व्यक्तियों और संगठनों की मान्यता और सम्मान में किया गया, जिन्होंने कर्तव्य की सीमा से ऊपर उठकर जीवन के अलग अलग क्षेत्र में बेमिसाल प्रदर्शन किया है. मीडिया के क्षेत्र में यह अवार्ड अनिल अरोड़ा (दिल्ली), दिनेश कुमार, डॉ केवल कुमार, कृष्ण शर्मा, शशिकांत सिंह, नासिर तगाले, राजेन्द्र सिंह एस जडेजा, प्रमोद शर्मा, पराग जोशी, दिनेश परेशा,चन्द्र प्रकाश माझी को दिया गया. इस अवार्ड समारोह का सीजन 3 बेहद सफल रहा. कृष्णा चौहान पिछले 20 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. कोविड काल के दौरान उन्होंने न सिर्फ जरूरतमंदों को राशन वितरित किया बल्कि सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने भगवतगीता भी लोगों को भेंट किया. पिछले 4 -5 सालों से डॉ कृष्णा चौहान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर लोगों को भगवतगीता भेंट करते आ रहे हैं.राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 से समाज सेवकों, बिज़नसमैन, फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ साथ पत्रकारों, फोटोग्राफर को नवाजा गया. डॉ कृष्णा चौहान न केवल एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं, एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करवाने के मामले में पहले स्थान पर माने जाते हैं. Tags : Rashtriya Ratna Samman 2024 | Rashtriya Ratna Samman 2024 Season 3 | Republic Day | 75-republic-day-2024 READ MORE: रजनीकांत ने विजय के साथ राइवलरी की अफवाहों को किया खारिज Bade Miyan Chote Miyan से सामने आया अक्षय कुमार और टाइगर का BTS वीडियो ज़ी सिनेमा पर होने जा रहा 'Jawan' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर रणबीर और बॉबी के बीच कोई 'किस' नहीं, फिल्म 'एनिमल' से निराश हुए फैंस #Republic Day #75 Republic Day 2024 #Rashtriya Ratna Samman 2024 #Rashtriya Ratna Samman 2024 Season 3 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article