Advertisment

प्रेम ही संसार को वह ऊर्जा देता है -डॉ. संदीप मारवाह

12वा  ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म के अंतिम दिन संस्थान में मेहमानों का तांता  लग रहा, आज के दिन सातवां महात्मा गांधी नेशनल अवार्ड भी वितरित  किया गया.

New Update
 Dr Sandeep Marwah

एंटरटेनमेंट : 12वा  ग्लोबल फेस्टिवल ऑफ़ जर्नलिज्म के अंतिम दिन संस्थान में मेहमानों का तांता  लग रहा, आज के दिन सातवां महात्मा गांधी नेशनल अवार्ड भी वितरित  किया गया जो सीनियर जर्नलिस्ट और कई जाने-माने कलाकारो को दिया गया  जिसमें प्रमुख रहे राम कृपाल सिंह जो की सीनियर जर्नलिस्ट होने के साथ -साथ समाज सेवक का भी कार्य करते हैं.  साथ ही ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड भी वितरित किया गया जिसमें कई जर्नलिस्ट शामिल हुए.  इस अवसर पर इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (आईसीएमईआई), चांसलर डॉ. संदीप मारवाह ने कहा कि आज ग्लोबल जर्नलिज्म फेस्टिवल हमसे विदा ले रहा है लेकिन मुझे खुशी है कि इसमें हमने उन लोगों को सम्मानित किया जिन्होंने देश समाज व अपने लिए काम किया है.

 Dr Sandeep Marwah

अपने लिए इसलिए कहा रहा हूँ कि  एक अच्छा नागरिक ही देश की तरक्की में अपनी भागीदार बन सकता है फिर वह चाहे कलाम का सिपाही हो या फिर आवाज़ का जादूगर रेडियो जॉकी या फिर आज का युवा वैलेंटाइन डे से जुड़ा हुआ हो हर चीज में प्रेम की बहुत बड़ी जरूरत होती है क्योंकि प्रेम ही संसार को वह ऊर्जा देता है जिस देश ही नहीं अपना मानसिक विकास भी होता है.

इस अवसर पर  अतुल अग्रवाल, अजय झा, रहीसुद्दीन रिहान,  प्रोफेसर डॉ. पी के राजपूत, मोटिवेशनल स्पीकर, अल साल्वाडोर दूतावास की काउंसलर इवोन बोनिला व पलाऊ के महावाणिज्य दूत  नीरज ए शर्मा उपास्थित हुए. नीरज ए शर्मा ने कहा संस्थान में आकर मुझे भी छात्र जीवन याद आ गया वही ऊर्जा आज में महसूस कर रहा हूँ इस तरह के फेस्टिवल न सिर्फ छात्रों को बल्कि आये हुए मेहमानों को भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते है  इस अवसर पर  राणा सिद्दीकी जमां,  हरीश बर्णवाल, उपाध्यक्ष, डिजिटल ब्लू क्राफ्ट  श्याम सहाय, संपादक,  आशीष कुमार सिंह, विनोद विप्लव, लेखक शमशेर सिंह को ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

Read More

कियारा आडवाणी ने डॉन 3 और वॉर 2 को लेकर चुप्पी तोड़ी 

प्रियदर्शन ने अक्षय कुमार के साथ फिर से काम करने का किया खुलासा

संजय लीला भंसाली ने देवदास को कान्स मे स्टैंडिंग ओवेशन मिलने की बात की

सनी देओल स्टारर फिल्म लाहौर 1947 में अली फज़ल भी आएंगे नजर

Advertisment
Latest Stories