फिल्म ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ का फिल्मांकन हुआ पूरा अजय सोनकर निर्देशित हिंदी फिल्म 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' की समस्त शूटिंग मढ़़ आइलैंड, विरार और मुंबई की खूबसूरत लोकेशनों पर पूरी की गई है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार... By Shanti Swaroop Tripathi 14 Nov 2024 in एंटरटेनमेंट New Update Listen to this article 0.75x 1x 1.5x 00:00 / 00:00 Follow Us शेयर अजय सोनकर निर्देशित हिंदी फिल्म 'झंडा ऊंचा रहे हमारा' की समस्त शूटिंग मढ़़ आइलैंड, विरार और मुंबई की खूबसूरत लोकेशनों पर पूरी की गई है. इस फिल्म के मुख्य कलाकार नवोदित अजय सोनकर, एहसान खान, सुनील पाल, जावेद हैदर, रमेश गोयल, प्रदीप काबरा और हेमन्त बिरजे हैं. फिल्म का निर्माण ए.के. एंटरप्राइज के बैनर तले किया गया है. फिल्म की कहानी की बात की जाए,तो फिल्म में विजय एक फौजी है, जो छुट्टियों में अपने गांव आता है. जहां उसे पता चलता है कि गांव के जमींदार ठाकुर भूपेंद्र सिंह ने लोगों की जमीन पर कब्जा कर रखा है और उसकी दबंगई का राज है. विजय गरीबों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करता है. असत्य पर सत्य की जीत को दर्शाते हुए इस फिल्म का निर्माण किया गया है. 'ए.के. एंटरप्राइज' के बैनर तले बन रही फिल्म 'झंडा उंचा रहे हमारा' का निर्देशन अजय सोनकर ने किया है. जबकि इसके कथाकार अजय सोनकर, पटकथा व संवाद लेखक शहर रियाज़, संगीतकार बाबा जागीरदार और अनिल कोपरे, गीतकार अजय सोनकर और अहमद सिद्दीकी, डीओपी दिलीप भावरे तथा प्रभात ओझा हैं. एक्षन शाहबाज़ अली, कोरियोग्राफी संजय सी. चैधरी और विवेक की है. फिल्म के गानों को मोहम्मद सलामत, फरहान साबरी, खुशबू जैन, इंद्राणी शर्मा और अंतरा सिंह ने आवाज दी है. Read More Ranveer Singh ने शेयर की Deepika Padukone की अनदेखी तस्वीरें बाल दिवस के मौके पर बच्चों को दिखाएं बॉलीवुड की ये फिल्में Vikrant Massey ने अपने पिता के संघर्षों के बारे में किया खुलासा Mukesh Khanna ने Ranveer Singh को लेकर कही ये बात हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article