Advertisment

मिलिए ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ के अशोक राजपूत यानी बॉलीवुड के लाडले कलाकार शारिब हाशमी से!

New Update

-सुलेना मजुमदार अरोरा

अजय देवगन और प्रीति सिन्हा द्वारा प्रोड्यूस की गई तथा तिगमांशु धुलिया निर्देशित डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होने जा रही बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे लोकप्रिय और चर्चित एक्टर शारिब हाशमी से मुलाकात हुई। प्रस्तुत है इंटरव्यू के मुख्य अंशः

अब फिर से थिएटर खुलते-खुलते बन्द हो जाने से आपका क्या रिएक्शन है?

मुझे बहुत दुख हुआ कि थिएटर्स सारे खुलते खुलते बन्द हो गए। कितना अच्छा लग रहा था कि थिएटर्स खुलने लगे थे, दर्शक फिल्में देखने जा रहे थे, कई फिल्में रिलीज होने लगी थी, ‘सूर्यवंशी’ ने अच्छा बिजनेस किया था। स्पाइडरमैन और ‘पुष्पा’ जैसी फिल्में लोग देखने के लिए जा रहे थे तो बहुत अच्छा लग रहा था कि अभी सब ठीक हो जाएगा, लेकिन फिर सडनली कोविड का नया वर्शन ने जो तहलका मचाया तो सब बन्द हो गया और ये बहुत अफसोस की बात है, लेकिन आशा है कि चीजे फिर से नॉर्मल हो जाए, सब ठीक हो जाए और थिएटर्स फिर खुल जाए।

इस तरह फिर से सिनेमाघर बन्द हो जाने से और फिल्मों के रिलीज टलते रहने से 2022 का वर्ष आपके अनुसार क्या नॉर्मल हो पाएगा?

ये तो मैं प्रेडिक्ट नहीं कर सकता, मैं कौन होता हूँ भविष्य के बारे में बोलने वाला, मैं सिर्फ दुआ ही कर सकता हूँ कि सबकुछ नॉर्मल हो जाए। मेरे हाथ में न तो थिएटर खोलना है, न कोविड केसेस खत्म करना है, न फिल्मों को रिलीज करना है।

publive-image

थिएटर के बन्द हो जाने से आपको नुकसान हो रहा है या फायदा?

किसे फायदा हो रहा है और किसे नुकसान हो रहा है ये सब मैं नहीं सोचता क्योंकि ऐसे हालात में नुकसान फायदा की बातें जहन में आती नहीं है और आनी भी नहीं चाहिए। यहां इस हालत में हम सब कलाकार एक ही नाव में सवार है, जो हो रहा है सबका हो रहा है, हम सब एक है, हम सबको एक साथ ही इस मुसीबत से पार निकलना है। इस सिचुएशन से किसे फायदा हो रहा है या किसे नुकसान ये सोचना भी अजीब लगता है।

इस वक्त आपके पास फिल्में ज्यादा है या वेब सीरीज?

मेरे पास इस वक्त फिल्में ज्यादा है।

फिल्में ज्यादा है तो नुकसान ही है , थिएटर बन्द हो जाने से?

क्यों? आजकल तो बड़ी बड़ी फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉम्र्स में रिलीज हो रही है। हमको थोड़े कोई सौ करोड़ कमा कर देना है, हम तो स्पोर्टिंग एक्टर्स है।

ग्रेट इंडियन मर्डर’ का परिचय आप किस रूप में देंगे दर्शकों को?

‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ का परिचय तो उसके धमाकेदार ट्रेलर ने दे ही दिया है, मैं बहुत एक्साइटेड हूँ दर्शकों द्वारा इसका इतना जबरदस्त रेस्पॉन्स देखकर और फोर्थ फरवरी को ये शो स्ट्रीम होना शुरू होगा। बहुत कमाल का शो बनाया है तिगमांशु सर ने, उनके साथ काम करने का मौका मिला मुझे इस शो के जरिए, वो मेरे लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट है, मैंने इस शो के हर दिन के शूट को बहुत एन्जॉय किया, बहुत कुछ सीखा है उनसे, मैं चाहता हूँ की उनके साथ आगे भी और काम करने का मौका मिलता रहे।

publive-image

आपको ये वेब सीरीज कैसे ऑफर हुआ?

इस शो के लिए मुझे अप्रोच किया गया। इस शो के कास्टिंग डाइरेक्टर मुकेश छाबड़ा जी ने कहानी के साथ मुझे अप्रोच किया और मुझे मेरे कैरेक्टर बताया और ये बताया कि तिगमांशु सर इसे डाइरेक्ट कर रहें हैं, मुझे कहानी भी अच्छी लगी और किरदार भी अच्छा लगा। साथ में जब तिगमांशु सर इसे डायरेक्ट कर रहें हैं तो कोई रीजन ही नहीं था कि मैं इस सीरीज को ना करता।

कितने एपिसोड्स का है ये सीरीज?

ये तो अभी फाइनल नहीं है कि कितने एपिसोड्स बनेंगे लेकिन शायद आठ या नौ तो होंगे ही।

इसमें आपकी क्या भूमिका है?

मैं इसमें एक ट्राइबल वेलफेयर ऑफिसर की भूमिका निभा रहा हूँ, अशोक राजपूत है नाम मेरा और मैं एक मूर्ति की खोंज में यहां वहां, इस शहर से उस शहर घूमता रहता हूं।

थोड़ा और एलबोरेटली कहेंगे इस सीरीज के बारे में?

नहीं और ज्यादा एलोब्रेटली मैं नहीं बता सकता।

publive-image

तो कहानी की रूपरेखा थोड़ा सा बता दीजिए?

कहानी की रूपरेखा तो वही है जितना ट्रेलर में बताया गया है, ज्यादा मैं बता नहीं सकता अभी, विकि राय एक पॉलिटिशियन के बेटे हैं, जो जतिन गोस्वामी ने प्ले किया है, उनके फादर बने हैं आशुतोष राणा जी जो बहुत बड़े पॉलिटिशियन है, और वो बिगड़ा हुआ बेटा है और वो काफी लोगों में अन पॉपुलर है, हमेशा गलत वजहों से न्यूज में रहता है और फिर उसका मर्डर हो जाता है, उसके मर्डर की पूरी छानबीन के इर्द गिर्द पूरी कहानी घूमती है और उसके सिक्स सस्पेक्टस होते हैं। इस ‘सिक्स सस्पेक्ट’ किताब पर ही ये सीरीज बेस्ड है।

ये सीरीज के रूप में बनकर एक फिल्म के रूप में भी बन सकती थी ?

जी हां, फिल्म के रूप में भी बन सकती थी।

तो आपको क्या लगता है कि फिल्म के रूप में ये ज्यादा सही हो सकता था या सीरीज के रूप में ही ये सही है?

ये तो मैं सीरीज पूरा खुद देखूँगा तब बता सकता हूँ। अभी तो मैनें इसे खुद एक ऑडिएंस के रूप में नहीं देखा है, तो पहले मैं इसे देखूंगा, लेकिन मेरे ख्याल से जिन लोगों ने इस किताब को पढ़ा है उन्हें एहसास होगा कि दो तीन घण्टे में इस पूरी कहानी को समेटना मुश्किल होता, तो शायद यह सीरीज के रूप में ही ज्यादा सही है।

आपने पूरी किताब पढ़ी है?

नहीं मैंने इस किताब को नहीं पढ़ी है लेकिन मैंने स्क्रिप्ट के रूप में इस कहानी को पढ़ी है।

आपकी भूमिका इसमें कितनी लंबी है या छोटी है?

इस सीरीज के प्रथम एपिसोड में मैं थोड़ा कम नजर आऊँगा, लेकिन सेकंड एपिसोड से मेरा किरदार ज्यादा ग्रो होता है। लेकिन फर्स्ट में भी मेरा रोल तो है, एकदम कम है, ऐसा भी नहीं है।

publive-image

कितने घण्टे का है ये शो?

ये मुझे अभी नहीं पता।

इसमें ऋचा चड्ढा की भूमिका के बारे में थोड़ा बताइए?

वो पुलिस इंस्पेक्टर बनी है जो इस केस को इंवेस्टिगेट कर रही है, प्रतीक गांधी के साथ।

ऋचा चड्ढा के साथ आपके सीन्स हैं?

नहीं अभी तक तो नहीं है, इस सीजन में नहीं है।

इस सीरीज के कितने सीजन बनने की उम्मीद है?

अभी ये तो पहला ही है, आगे देखते हैं और कितने सीजन्स बनते हैं।

इस सीरीज की शूटिंग कहाँ कहाँ हुई?

इसकी शूटिंग काफी जगहों पर हुई है जैसे दिल्ली कोलकाता  चेन्नई, राजस्थान, रायपुर, अंडमान, मुंबई।

publive-image

आगे भी इसकी शूटिंग इसी तरह अलग-अलग जगहों पर चलती रहेगी?

जी हां, जैसे जैसे कहानी आगे बढ़ती जाएगी, इसकी शूटिंग भी चलती रहेगी।

आगे की कहानी और शूटिंग्स के बारे में कुछ बता सकते हैं?

नहीं नहीं  वह मैं अभी से बता नहीं सकता।

अच्छा यानी सभी लोग एकदम टाइट लिप्ड है, मना किया गया होगा कि कोई राज नहीं खोलना है?

(हंसते हुए) वो तो है, लेकिन बात तो सही है न कि सारे राज अभी से खोल दूँगा तो शो देखने का मजा क्या आएगा।

अच्छा तो यही बता दीजिये कि इस सीरीज की शूटिंग करते हुए अनुभव कैसा रहा?

शूटिंग के दौरान तो बहुत बढ़िया अनुभव रहा, सबसे इंटरेस्टिंग बात तो ये है कि मेरा जो किरदार है वो इस शो में सब जगह घूमता है। तो इस शो के जरिये मुझे कोलकाता चेन्नई, दिल्ली, रायपुर , राजस्थान, अंडमान  जाने का मौका मिला। अंडमान तो पहली बार जाने का मौका मिला और वाकई में वो बहुत ही खूबसूरत जगह है, वहां जो हैवलॉक आइलैंड है, वहां जो ‘बीच’ है वो तो देखने लायक है। वहां हमने शूट किया, बहुत मजा आया। मेरी तो इच्छा हो रही थी कि वहां काफी दिन और स्टे करूं, लेकिन मुंबई में एक दूसरा शूट प्लैन्ड था तो मुझे वापस आना पड़ा।

publive-image

शूटिंग के दौरान कोई खास घटना घटी, कोई डरावनी बात या कोई मजेदार बात?

ऐसे तो मुझे याद नहीं आ रहा है कोई खास घटना।

चलते-चलते आप ओटीटी के दर्शकों को क्या कहना चाहेंगे?

चलते चलते मैं ओटीटी के दर्शकों से यह कहना चाहता हूं कि ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’, 4 फरवरी को स्ट्रीम हो रही है डिजनी प्लस हॉटस्टार पर, तो प्लीज प्लीज प्लीज जरूर देखिएगा और मेरा काम कैसा लगा यह जरूर बताइएगा।

आप दर्शकों से क्या आशा करतें हैं?

दर्शकों से मेरी आशा यह है कि वे मेरा यह शो जरूर देखें, क्योंकि यह काफी दिलचस्प, रोमांचक थ्रिलर है, बहुत अच्छा कास्ट है, प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा, आशुतोष राणा सर, रघुवीर यादव जी, पाउली दाम है, शशांक अरोरा, जतिन गोस्वामी है। बहुत जबदस्त कास्ट है जिसे तिगमांशु धुलिया जैसे डाइरेक्टर ने डायरेक्ट किया है।

बतौर डाइरेक्टर तिगमांशु जी कैसे है, स्ट्रिक्ट है या फ्रेंडली?

बहुत कमाल के डायरेक्टर है, उनके साथ काम करते हुए मैंने बहुत एन्जॉय किया है। वे स्ट्रिक्ट भी है, फ्रेंडली भी है और मस्ती भी करते हैं। शूटिंग खत्म होने के बाद यानी पैकअप के बाद हम सब गाना वाना भी गुनगुनाते थे। उन्हें फिल्मों के बारे में अथाह जानकारी है, कहना होगा कि वे फिल्मों के एनसाइक्लोपीडिया हैं। सच बताऊँ तो सिर्फ बॉलीवुड या हॉलीवुड फिल्मों के बारे में ही नहीं , आप उनसे किसी भी विषय पर बातचीत कर सकते हैं, उन्हें वास्ट नॉलेज है हर चीज का। मैं रियली, उनसे बहुत प्रभावित हूँ, उनका नॉलेज देखकर हतप्रभ रह जाता हूँ।

publive-image

इस सीरीज में आपके ऑपोजिट कोई लेडी है?

वो भी एक राज है, अभी नहीं बताऊँगा।

आपकी आने वाली फिल्में?

कई सारी फिल्में है, जैसे श्शर्मा जी की बेटी, धाकड़, मिशन मजनूं,  शिवशास्त्री बाल्बोआ और विक्रम वेदा है।

आप ये इंटरव्यू कुछ खाते खाते दे रहें हैं ? क्या खा रहे हैं?

मैं गजक खा रहा हूँ। (जोर से हंस पड़ते हैं) ओके शारिब जी , आप गजक खाइए, सर्दियों का मजा लीजिए। थैंक यू एंड गुड डे।

थैंक यू सुलेना जी, गुड डे टू यू टू।

Advertisment
Latest Stories