Advertisment

फिल्म 'शमशेरा' को लेकर संजय दत्त का छलका दर्द

author-image
By Asna Zaidi
New Update
फिल्म 'शमशेरा' को लेकर संजय दत्त का छलका दर्द

रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई है. 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'शमशेरा' में संजय दत्त भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए. फिल्म 'शमशेरा' के फ्लॉप होने के बाद विलेन की भूमिका निभाने वाले संजय दत्त ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है.

इमोशनल नोट से बयां किया दर्द

संजय द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा, "फिल्म बनाना एक जुनून है. 'शमशेरा' पसीने और आंसुओं से बनी फिल्म है. यह एक सपना था जिसे हम पर्दे पर लेकर आए.फिल्में दर्शकों को खुश करने के लिए बनाई जाती है और हर फिल्म अपने दर्शकों को जल्दी या बाद में उन्हें ढूंढ ही लेती है. 'शमशेरा' को काफी बुराई का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि जिन लोगों नें उसे देखा भी नहीं उन लोगों ने भी फिल्म की बुराई की. मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा कि लोगों  की नजर में किसी की मेहनत की कोई अहमियत नहीं है".

 "शमशेरा' में शुद्ध सिंह का रोल करके मुझे बेहद आनंद आया"- संजय  दत्त

संजय दत्त ने आगे लिखा, "मैं करण मल्होत्रा को एक अच्छा डायरेक्टर और एक अच्छा इंसान मानता हूं. मेरे 40 साल के करियर में करण मेरे बेस्ट डायरेक्टरों में से एक है. करण ऐसे किरदार बनाते है जो लोगों के दिलों को छू जाते हैं. फिल्म 'अग्निपथ' में कांचा चिन्हा के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया. उस पर काम करना मेरे लिए बेहतरीन एक्पीरियंस था और फिर 'शमशेरा' में शुद्ध सिंह का रोल करके मुझे बेहद आनंद आया. करण मेरे परिवार का हिस्सा है. जीत हार एक तरफ करण के साथ काम करना मेरे लिए हमेशा सौभाग्य की बात होती है. मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा".

"कला और निष्ठा सारी नफरतों को मिटाने की क्षमता रखती हैं"- संजय  दत्त

संजय दत्त ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, "मैं अपनी पूरी टीम यानी कास्ट और क्रू जिन्होंने मेरे साथ कोविड के दौरान 4 साल तक मेरा साथ दिया. मेरा और रणबीर कपूर का साथ एक अटूट बंधन में बंध चुका है. जिस तरह से उन्होंने अपने काम को इमोशनली दर्शाया है वो काबिल-ए- तारीफ है. मुझे इस चीज का बेहद दुख है कि लोग अपने समय के सबसे मेहनती और काबिल एक्टर के ऊपर कीचड़ उछालने के लिए बेकरार है. कला और निष्ठा सारी नफरतों को मिटाने की क्षमता रखती हैं. जितना प्यार हमें इस फिल्म और इससे जुड़े लोगों से हैं वो इन सब बातों से कहीं ज्यादा है. बाकी कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम हैं कहना". "#शमशेरा हमारा है". 

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'शमशेरा' का कलेक्शन

रणबीर कपूर ने चार साल बाद 'शमशेरा' से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की हैं. फिल्म में संजय और रणबीर के अलावा वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 150 करोड़ के बड़े बजट में बनी है. फिल्म 'शमशेरा' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 36 करोड़ का ही कलेक्शन किया है.

असना ज़ैदी

Advertisment
Latest Stories