Advertisment

मराठी भाषा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मकरंद माने का हिंदी में कदम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मराठी भाषा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मकरंद माने का हिंदी में कदम

मराठी भाषा की फिल्म ‘‘रिंगन’’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके फिल्म सर्जक मकरंद माने अब ‘हंटरर’, ‘द बाजीराव मस्तानी’ फेम अभिनेता वैभव ततवाड़ी और ‘न्यूटन’ व ‘काला’ फेम अंजली पाटिल की जोड़ी के साथ अनाम हिंदी फिल्म की शुरूआत की है, जिसकी शूटिंग वह महाराष्ट्र के पुणे में कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण ‘शरद ब्रीज फिल्मज’ द्वारा किया जा रहा है। शान्ति स्वरुप त्रिपाठी

मैंने जब पहली बार इसकी पटकथा सुनी तो मैंने तुरंत इसे निर्देशित करने के लिए हामी भर दी।

मराठी भाषा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मकरंद माने का हिंदी में कदम मकरंद माने की मराठी भाषा की फिल्म ‘रिंगन‘ को 63 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मराठी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया था. अपनी नई हिंदी फिल्म के संबंध में निर्देशक मकरंद माने कहते हैं-‘‘मैंने जब पहली बार इसकी पटकथा सुनी, तो मुझे पटकथा की सादगी और सापेक्षता काफी पसंद आयी और मैंने तुरंत इसे निर्देशित करने के लिए हामी भर दी।’’

मराठी भाषा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक मकरंद माने का हिंदी में कदम

अभिनेता वैभव ततवाड़ी कहते हैं-“जैसे ही मैंने वर्णन सुना, मुझे अहसास हुआ कि यह एक अच्छी फिल्म है और सभी को पसंद आएगी. दूसरी बात मैं हमेशा मकरंद माने के साथ काम करना चाहता था. क्योंकि मैं उनकी संवेदनाओं को पसंद करता हूं. वह जिस तरह से हर विषय के साथ काम करते हैं,उसका मैं कायल हूं।”

'फिल्म की कहानी इस पीढ़ी के लिए पूरी तरह से भरोसेमंद है' अंजलि पाटिल

जबकि अंजली पाटिल ने कहा, ‘‘फिल्म की कहानी इस पीढ़ी के लिए पूरी तरह से भरोसेमंद है और यह शरद ब्रीज फिल्मज की जुनून परियोजना होने के नाते मैं पूरी तरह से इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित थी. मेरा मानना है कि उन लोगों के साथ जुड़ा जा सकता है, जो सिनेमा के लिए अपने जुनून और मूल्यों को साझा करते हैं.‘‘
‘शरद ब्रीज फिल्म्स’ निर्मित वैभव ततवाड़ी और अंजली पाटिल अभिनीत रोमांटिक ड्रामा वाली इस फिल्म की शूटिंग मकरंद माने के निर्देशन में पुणे में हो रही है।

Advertisment
Latest Stories