कमाल राशिद खान को यौन उत्पीड़न के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया By Asna Zaidi 05 Sep 2022 | एडिट 05 Sep 2022 08:02 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर केएके (KRK) Aकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. आए दिन उनसे जुड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं अब कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) पर आरोप है कि जनवरी 2019 के पहले हफ्ते में उसने शिकायतकर्ता का हाथ पकड़ कर उससे यौन संबंध बनाने की मांग की थी. पुलिस ने केआरके को बांद्रा कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हेें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें मुंबई के बोरीवली में 24वें MM Court के ट्रांसफर ऑर्डर के बाद गिरफ्तार किया गया है. Maharashtra | Kamaal Rashid Khan arrested by Versova Police for demanding sexual favours & holding the complainant’s hand in the first week of January 2019. Versova Police arrested him by transfer order of 24th MM Court, Borivali, Mumbai: Versova Police(File photo) pic.twitter.com/kBd2EFIpDe— ANI (@ANI) September 4, 2022 आपको बता दें कि बॉम्बे टाइम्स ने बताया कि शिकायतकर्ता एक एक्ट्रेस , गायिका और फिटनेस मॉडल है, जिसने पुलिस को बताया कि वह खान से 2017 में एक पार्टी में मिली थी. केआरके ने खुद को एक निर्माता के रूप में पेश किया था और कथित तौर पर शिकायतकर्ता से वादा किया था कि वह उसे इमरान हाशमी के साथ मुख्य भूमिका देंगे. उसने उस पर फोन पर उसके बारे में स्पष्ट टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया. रिपोर्ट में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि वह जनवरी 2019 में उसके बंगले पर गई थी, जहां उसने उसे दिखाया और उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की. Kamaal Rashid Khan was presented in Bandra court today where he was sent to 14-day judicial custody: Versova Police— ANI (@ANI) September 4, 2022 इतना ही नहीं इससे पहले केआके को एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था. कमाल राशिद खान को मुंबई पुलिस ने दो साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार किया था. आरोप था कि कमाल ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. #Kamaal R Khan #KRK #FIR Against Kamaal R Khan #Kamaal R Khan derogatory tweets about Rishi Kapoor And Irrfan Khan #Kamaal R Khan News #judicial custody for 14 days हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article