Advertisment

आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा और पीके के किरदार पर पेश की सफाई

author-image
By Asna Zaidi
New Update
आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा और पीके के किरदार पर पेश की सफाई

आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के प्रमोशन में जमकर जुटे हुए है. फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. वहीं फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की तुलना फिल्म 'पीके' से की जा रही है. जिसके बाद अब आमिर खान ने इस पर चुप्पी तोड़ी है  

आमिर खान ने बातचीत के दौरान बताया कि "मुझे लगता है कि आप सभी को पहले फिल्म देखनी चाहिए और फिर फैसला लेना चाहिए. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपको ऐसा क्यों लग रहा है क्योंकि लाल और पीके में एक समानता है वो है दोनों की मासूमियत. लाल भी बहुत मासूम है और पीके भी. यह एक बहुत ही मजबूत गुण है, जो दोनों में दिखाई देती है. ट्रेलर देखकर हो सकता है कि आपको दोनों के बीच का अंतर पता न चला हो, लेकिन आप पूरी परफॉर्मेंस में देखेंगे, इसलिए जब आप लाल की फुल परफॉर्मेंस देखेंगे तो उम्मीद करता हूं कि दोनों किरदार आपको मासूम लगे, लेकिन वो आपको अलग- अलग किरदार लगेंगे।वो आपको पीके नहीं लगेगा, मेरे हिसाब से".  

बता दें, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म ' फॉरेस्ट गंप ' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इसका निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. इस बीच फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की 'रक्षा बंधन' से हो रहा है.

असना जैदी  

Advertisment
Latest Stories