Advertisment

क्या टीवी के इन शोज को मिलेगा पहला जैसा प्यार?

author-image
By Preeti Shukla
New Update
क्या टीवी के इन शोज को मिलेगा पहला जैसा प्यार?

Hollywood TV Series:अगर आप भी आजकल के शोज देखकर बोर हो गए हैं तो आज हम आपको 90s की पुरानी यादो को फिरसे याद दिलवाना चाहेंगे. आए दिन टीवी पर कई शोज आते हैं. कुछ शोज को पसंद भी किया जाता है. लेकिन आज के शोज में अब वो बात नहीं है जो 90s के शोज में हुआ करती थी.आज भी अगर हम उन् शोज को याद कर लेते हैं तो एक अलग याद फील होता है.अगर हम 90s की याद दिलवाना चाहे हैं तो कई शोज हैं ऐसे जिनके बारे में हम आज आपको बताना चाहेंगे. जिसे टीवी पर टेलीकास्ट करके उन यादो को फिर से  याद किया जा सकता है.

आइये आपको बताते हैं कुछ मशहूर शोज के बारे मे-

1.Buffy: The Vampire Slayer (1997-2003)

बफी द वैम्पायर स्लेयर एक अमेरिकन शो है. जो 90s में युवाओं के बीच काफी मशहूर हुआ करता था. इसके राइटर और डायरेक्टर "जॉस व्हेडन"(joss whedon) हैं. यह एक अलौकिक नाटक हैं.1992 में इस नाम पर एक फिल्म भी बनी थी."बफ़ी ऐनी समर्स" (buffy annie summers)  इस शो की मुख्य करैक्टर हैं . इस शो उन्होंने स्लेयर की भूमिका निभाई है. यह  पिशाच, राक्षस, और अन्य अपवित्र जीव पर आधारित शो है. जिसमे "बफी ऐनीसमरस" को एक डेस्टिनी की तरफ से शक्ति मिली होती है जिससे वह भूत और पिशाचो का धरती से सर्वनाश कर सकती है.

2. सीनफील्ड (1989-1998)

यह अमेरिकन टीवी पर प्रसारित होने वाला शो है. जो की एक सिचुएशनल कॉमेडी पर आधारित शो है. यह शो एन बी सी पर प्रसारित होता था. कॉमेडी शोज सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया के हर कोने में पसंद किया जाता है. इस शेली के शोज आजकल बहुत कम ही बनते है. अगर इस शो की पुरानी कास्ट को केमीयो की तरह शो में कास्ट कर दिया जाए तो यह दर्शको के लिए एक ट्रीट की तरह होगा.

3.Xena: Warrior Princess (1995-2001)

यह अमेरिका में प्रसारित होने वाली एक कल्पना पर आधारित एक सीरीज है. इस शो को क्रिटिक्स के साथ दर्शको ने भी काफी पसंद किया था. शो की सबसे मजेदार बात इस शो में महिलाओं का एक स्ट्रोंग करैक्टर  दिखाया गया है. यह शो को काफी   खूबसूरत लोकेशन पर शूट किया गया है.गेबरियल  इस शो की मुख्य किरदार हैं जो समानता के लिए शो में लडती है. स्क्रीन पर गेबरियल के किरदार  को काफी शानदार रूप से दिखाया किया गया है. इस तरह के मजबूत किरदार आजकल रायटर्स कम ही लिखते हैं.  

4.Animaniacs  (1993-1998)

यह एक कार्टून मूवी है.जो की कार्टून होने के साथ म्यूजिकल सीरीज इफ़ेक्ट भी इस सीरीज में हैं. यह सीरीज बच्चो के लिए काफी अच्छी है. इस सीरीज के माध्यम से वह अमेरिका और अन्य स्टेट्स के बारे में सीख सकते है. यह बच्चो के लिए एक इनफार्मेशन से भरपूर सीरीज हो सकती है. इस सीरीज में काफी सारे किरदार हैं. सभी किरदार के इस सीरीज में अपना महत्व है.

5. Gargoyles  (1994-1997)

यह अमेरिका की एनीमेशन सीरीज है. यह शो डिज्नी के द्वारा बनाई गया है. यह शो 90s की एनीमेशन सीरीज में से काफी लोकप्रिय है. इस सीरीज के एनीमेशन किसी भी प्रकार के दर्शक को आकर्शित कर सकता है. Gargoyles की अगर आगे और बात करे तो इस तरह के शो जो साजिश पर आधारित है.उस समय किसी ने भी नहीं सोचह था. 90s  में इस शो को काफी पसंद किया था. हालांकि इस शो के बारे में नए युवा और बच्चो को कुछ ख़ास पता नहीं है लेकिन अगर इस शो को फिर से  टेलीकास्ट किया जाए तो इसके पोपुलर होने की काफी संभावनाए हैं.   

6. Friends (1994-2004)

यह अमेरिका की सबसे फेमस सीरीज है. यह सिर्फ 90s में ही नहीं आजकल के युवाओ के बीच में पहले से ही काफी पॉपुलर हैं. यह शो 6 दोस्तों की दोस्ती पर आधारित है.इस शो में दोस्ती में होने वाले उतार चढ़ाव हंसी,मजाक ,दुःख सभी तरह के इमोशन को दिखाया गया है.  

Advertisment
Latest Stories