टिकटॉक बैन के बाद बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स का रिएक्शन, सभी ने जताई खुशी By Sangya Singh 29 Jun 2020 | एडिट 29 Jun 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर चाइनीज ऐप बैन होने पर सेलेब्स का रिएक्शन भारत सरकार ने अब टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है। आपको बता दें कि लोग काफी दिनों से चाइनीज ऐप को बैन किए जाने की मांग कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक के तो कंटेंट को लेकर भी कई सवाल खड़े किए जा रहे थे। सेलेब्स से लेकर आम आदमी तक टिकटॉक पर काफी एक्टिव थे। वहीं, अब टिकटॉक बैन होने के बाद सेलेब्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स का क्या रिएक्शन है... स्टार्स ने ऐप को बैन करने में सपोर्ट किया बॉलीवुड एक्ट्रेस निया शर्मा ने बैन पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'हमारे देश को बचाने के लिए शुक्रिया। टिकटॉक नाम का वायरस फिर कभी नहीं आना चाहिए। टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने टिकटॉक बैन पर खुशी जताते हुए कहा, 'बहुत अच्छा हुआ, अच्छी खबर।' कुशल टंडन ने बैन की गई ऐप की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'फाइनली'। इनके अलावा अमृता राव, निकिता दत्ता, दिशा परमार समेत कई सेलेब्स ने अपना रिएक्शन दिया है। इनके अलावा कई स्टार्स ने इस ऐप को बैन करने में अपना सपोर्ट किया है और खुशी भी जताई है। कई सेलेब्स टिकटॉक पर काफी एक्टिव थे आपको बता दें कि कई बॉलीवुड और टीवी स्टार्स भी टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहते थे और लगातार अपने वीडियोज शेयर करते रहते थे। टिकटॉक पर ज्यादा एक्टिव रहने वाले कुछ स्टार्स शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख ने बैन पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल समेत कई स्टार्स पहले से ही टिकटॉक बैन करने की मांग कर रहे थे। चाइनीज ऐप के बदले आप इस्तेमाल कर सकते हैं ये भारतीय ऐप लेकिन, ऐसा नहीं हैं कि इन चाइनीज ऐप के बदले भारतीय या दूसरे नॉन-चाइनीज ऐप ऑप्शन के तौर पर उपलब्ध नहीं हैं। इन भारतीय ऐप का इस्तेमाल कर भी आप उन सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं जो चाइनीज ऐप पूरा करते हैं। जैसे... 1- TikTok बेहद पॉपुलर चाइनीज ऐप है, लेकिन इसके बैन होने के बाद इसकी जरूरत को पूरा करने के लिए ShareChat को डाउनलोड और इन्स्टॉल कर सकते हैं। 2- Xender और ShareIT ऐप जो हेवी फाइल के तौर पर गेम और मूवीज शेयर करने में इस्तेमाल होते हैं, इसके बदले Dropbox ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 3- Kwai, Helo, Likee, Bigo Live जैसे वीडियो शेयरिंग चाइनीज ऐप की जगह आप ShareChat या Roposo ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। 4- CamScanner ऐप जिसका इस्तेमाल फिजिकल डॉक्यूमेंट को डिजिटल कॉपी के तौर पर क्रिएट करने में होता है, इस चाइनीज ऐप की जगह Adobe Scan, Microsoft Office Lens और Google Drive ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 5- UCBrowser और Apus Browser जैसे चाइनीज ब्राउजिंग ऐप की जगह आप Google Chrome, Brave और दूसरे कई ऐप को इन्स्टॉल कर सकते हैं। 6- Baidu Maps जो कि एक चाइनीज मैपिंग ऐप है, इसकी जगह Google Maps और MapMyIndia का इस्तेमाल कर सकते हैं। 7- Club Factory और Shein ऐप जो सस्ते दाम पर डिजाइनर कपड़े खरीदने का चाइनीज प्लेटफॉर्म है, इसकी जगह आप Flipkart, Myntra, Amazon और दूसरे नॉन-चाइनीज ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 8- Virus Cleaner ऐप जो एक चाइनीज एंटीवायरस ऐप है, इसके बदले आप अपने स्मार्टफोन को Avast Antivirus या दूसरे नॉन-चाइनीज ऐप से सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- कुणाल खेमू ने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के प्रोग्राम में न बुलाए जाने पर जताई नाराजगी #bollywood #entertainment #nia sharma #tiktok #Kushal Tandon #निया शर्मा #Bollywood Celebs account on twitter #Bollywood celebs on tik tok ban #tik tok #Tik Tok Ban #Tik Tok Ban In India #Tik tok in india #TikTok Banned In India #tv celebs on Tik tok ban #अमृता राव #काम्या पंजाबी #कुशाल टंडन #टिकटॉक बैन #भारत में टिकटॉक बैन #विशाल ददलानी #सेलेब्स की प्रतिक्रिया हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article