अमित कुमार ने सोनी YAY! के कॉमेडी शो ‘गुरू और भोले‘ में गुरू को दी आवाज By Mayapuri Desk 12 Jun 2017 | एडिट 12 Jun 2017 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर एक विरासत को आगे बढ़ाने से अच्छा कुछ और नहीं होता। और सोनी YAY! , जोकि बच्चों की खुशियों का ठिकाना है, ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है। चैनल ने अपने एक शो के प्रमुख किरदार गुरू के गानों को आवाज देने के लिये दिग्गज गायक अमित कुमार के साथ सहयोग किया है। यह किरदार महान गायक किशोर कुमार के साथ काफी मेल खाता है और इसके लिये उनके अपने बेटे को शो से जोड़ने से बेहतर और क्या हो सकता है। अमित कुमार एनिमेशन इंडस्ट्री से अनजान नहीं है। उन्होंने पहले भी कई शोज के लिये गाने गाये हैं। हालांकि, इस बार वह पहली बार किसी एनिमेटेड लीड किरदार को अपनी आवाज दे रहे हैं। गुरू की आवाज बनने पर अमित कुमार ने कहा, ‘‘मैंने गुरू को सामने लाने के प्रयास में जो कुछ भी प्रस्तुत किया है, वह सब खुद-ब-खुद ही मेरे दिमाग में आया। मैंने इसके लिये कोई तैयारी नहीं की थी। यह बिल्कुल स्वभाविक था, क्योंकि यह बाबा से कुछ-कुछ मेल खाता है। मेरे पिता के गाने खुशी को दर्शाते हैं और चैनल बच्चों को यही देना चाहता है। यह मेरे पिता के काम के बिल्कुल अनुरूप है। यह शो सचमुच में खास है। यह मनोरंजक तो है ही और साथ ही इसमें एक गहरा अर्थ भी छिपा है। यह मस्ती, मनोरंजन, हास्य और प्यार से भरपूर है। बच्चे इसके हर पहलू का पूरा-पूरा आनंद उठायेंगे।‘‘ गुरू और भोले पहला भारतीय एनिमेटेड म्यूजिक कॉमेडी है। इसमें दो प्रमुख किरदारों- गुरू और भोले के बीच एक पुरानी दोस्ती की कहानी बयां की गई है। वे अलग-अलग कोई काम नहीं कर सकते हैं और जो भी करते हैं एकसाथ करते हैं। गुरू के जादुई संगीत और भोले के डांस सुपर-पावर्स के साथ वे हमेशा हास्यप्रद स्थितियों में फंस जाते हैं। इस शो के प्रत्येक एपिसोड में एक नया गाना होगा। यह गाना अमित कुमार ने गाया है। इस शो का निर्माण बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है। इसमें बच्चों की पसंद की हर चीज का ख्याल रखा गया है, जिसमें शामिल है- मस्ती, कॉमेडी, संगीत, ऐक्शन और नॉन-स्टॉप मज YAY! सोनी YAY! अब सभी डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है #Amit kumar #Sony YAY हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article