Advertisment

सोनी सब के ‘नमूने’ में मिले  दो बचपन के दोस्त

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सोनी सब के ‘नमूने’ में मिले  दो बचपन के दोस्त

महाराष्ट्र के चहेते व्यक्तित्व पी.एल देशपांडे के व्यंग्य को हर वीकेंड पर सोनी सब की नई पेशकश ‘नमूने’ में लाकर दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आ रहा है। इस शो में हर किरदार का व्यक्तित्व अनूठा है, यह हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के अलग नजरिये को पेश कर रहा है। आगामी हफ्ते में हम जोगिंदर सिंह (सुशांत सिंह) नाम के ऐसे ही शख्स को देखेंगे, जोकि नेकदिल डॉन है, जिसकी मुलाकात बचपन के दोस्त निरंजन अग्निहोत्री (कुणाल कुमार) से होती है।

पी.एल. देशपांडे की कहानियों पर आधारित इस शो में जोगिंदर का किरदार, बबदू से लिया गया है। पुलिस एक मर्डर केस में जोगिंदर सिंह फोगट को तलाश करती हुई नजर आती है, जोकि निरंजन के घर में जाकर छुप जाता है। हालांकि, निरंजन को अंत में यह पता चलता है कि जोगिंदर दरअसल उसके बचपन का एक मित्र है, जिसके साथ उसके बचपन की कई खूबसूरत यादें जुड़ी हैं। निरंजन का परिवार जोगिंदर के साथ घुल-मिल जाता है, जैसे ही अपने बचपन के दिनों की याद दिलाता है। जहां दोनों मिलकर खूब शरारतें किया करते थे। निरंजन के परिवार से मिले इतने प्यार से जोगिंदर को अहसास होता है कि उसे पूरी जिंदगी किस चीज की तलाश थी।

क्या जोगिंदर सिंह ने वाकई मर्डर किया है? जब उसके बचपन के दोस्त को गिरफ्तार करने पुलिस निरंजन के दरवाजे तक पहुंचती है तो वह क्या करता है?

जोगिंदर की भूमिका निभा रहे सुशांत सिंह कहते हैं, ‘‘यह मेरे लिये सम्मान की बात है कि मुझे ‘नमूने’ में काम करने का मौका मिला। एक ऐसा शो जिसमें जाने-माने लेखक पी.एल देशपांडे को श्रद्धांजलि दी जा रही है। एक नेकदिल डॉन, जिससे लोग डरते हैं उसे निभाना निश्चित रूप से रोमांचकारी है। टीम के साथ शूटिंग करना मजेदार रहा और मुझे ऐसा लगता है कि यह शो दर्शकों के दिमाग पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।’’

Advertisment
Latest Stories