National Tourism Day 2023: &TV के कलाकारों के पसंदीदा tourist spots By Mayapuri Desk 25 Jan 2023 | एडिट 25 Jan 2023 11:26 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिये हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज़्म डे मनाया जाता है. इस मौके पर घूमने-फिरने के शौकीन एण्डटीवी के कलाकार अपने पसंदीदा स्थानों और अपने राज्यों की उन जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिनका दौरा जरूर किया जाना चाहिये. यह कलाकार हैं 'दूसरी माँ' की नेहा जोशी (यशोदा), आरजे मोहित (मनोज), आयुध भानुशाली (कृश्णा), 'हप्पू की उलटन पलटन' के योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह), चारूल मलिक (रुसा), सपना सिकरवार (बिमलेश) और 'भाबीजी घर पर हैं' की शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी), आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) और सानंद वर्मा (अनोखे लाल सक्सेना). एण्डटीवी के 'दूसरी माँ' में यशोदा की भूमिका निभा रहीं नेहा जोशी ने कहा, "मैं अभी जयपुर में अपने शो के लिये शूटिंग कर रही हूँ. मुझे यहाँ अच्छा लगता है, लेकिन मुंबई में अपने घर की गलियाँ मुझे याद आती हैं. भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले और बड़े शहरों में से एक होने के बावजूद उसे 'सपनों का शहर' कहा जाता है. गेटवे ऑफ़ इंडिया, मरीन ड्राइव और वर्ली सी लिंक बहुत निराले हैं और दिलचस्प कहानियों से भरे हैं. जुहू चैपाटी पर मुंबई का वडा पाव, पाव भाजी और पानी पूरी सारे पर्यटकों को जरूर चखना चाहिये. मुंबई मेरा घर है, लेकिन महाराष्ट्र की दूसरी खूबसूरत जगहों पर जाकर मैं आराम करके तरोताजा हो जाती हूँ. महाराष्ट्र में मेरी चहेती जगहों में से एक है नासिक, जोकि मेरा होमटाउन भी है. नासिक गोदावरी नदी के किनारे स्थित है और हिन्दुओं का एक तीर्थस्थल भी है. उसे "वाइन कैपिटल ऑफ़ इंडिया" कहा जाता है, क्योंकि वहाँ भारत के आधे से ज्यादा वाइनयार्ड्स और वाइनरीज हैं. इसके अलावा, महाबलेश्वर, पंचगनी, इगतपुरी और लोनावला महाराष्ट्र में मेरे फेवरेट हिल स्टेशंस में शामिल हैं, जहाँ मैं अपने परिवार के साथ बार-बार जाती हूँ और वहाँ आराम करने, खाने-पीने और हरी-भरी पहाड़ियों को देखने में मुझे बड़ा मजा आता है." एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' में हप्पू सिंह बने योगेश त्रिपाठी ने कहा, "उत्तर प्रदेश बेशक भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. राज्य के कई शहर दुनियाभर के पर्यटकों के लिये देखने लायक हैं. लेकिन मेरे चहेते शहर हैं वाराणसी और लखनऊ. काशी भगवान शिव की नगरी के नाम से मशहूर है और मेरे लिये वहाँ का दौरा हमेशा एक अलौकिक और बेहतरीन अनुभव रहा है. अस्सी घाट की गंगा आरती और विश्व-प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर जरूर देखना चाहिये. मैं आपको बता दूं कि मुझे खाने-पीने का बड़ा शौक है और वहाँ कई तरह के पकवान और स्ट्रीट फूड मिलते हैं, जैसे कि लिट्टी चोखा, चूड़ा मटर, टमाटर चाट, कचैड़ी, समोसा और कुल्हड़ वाली चाय. लखनऊ तरह-तरह के व्यंजनों, नृत्य, कला और संस्कृति का घर है. मुझे लखनऊ के बड़ा इमामबाड़ा में जाना हमेशा अच्छा लगता है. वहाँ एक खूबसूरत मस्जिद और भूलभुलैया है, जो कि वास्तुशिल्प का एक जादुई रूप है. वहाँ के स्थानीय कारीगरों की पेचीदा चिकन कलाकारी को मैं अपने परिवार के लिये जरूर खरीदता हूँ. उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक जगहें हैं, जैसे कि ताजमहल, रुमी दरवाजा, पंच महल और चूनार किला, जोकि इतिहास और वास्तुशिल्प के प्रेमियों को लुभाते हैं. लेकिन वहाँ का जादुई खाना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. अगर आप सर्दियों में उत्तर प्रदेश जाते हैं, तो मक्खन मलाई जरूर खायें." एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाबी का किरदार अदा कर रही शुभांगी अत्रे ने कहा, "मध्यप्रदेश भारत का दिल है, जहाँ कई ऐतिहासिक जगहें हैं, जो दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. मध्यप्रदेश स्वच्छता के लिये जाना जाता है और वहाँ का स्नेह से भरा आतिथ्य-सत्कार उसे पर्यटकों के लिये घर जैसा अनुभव देने वाला बना देता है. मूर्तिकला और नक्काशी के लिये मशहूर खजुराहो के हिन्दू और जैन मंदिर वहाँ के बेहतरीन ऐतिहासिक स्थलों में शामिल हैं. पूर्वी बांधवगढ़ और कान्हा नेशनल पाक्र्स भी जरूर जाना चाहिये. मेरा मानना है कि मध्यप्रदेश बेजोड़ है और मध्यकालीन गौरव को आज भी संजो रहा है." एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका निभा रहे आसिफ शेख ने कहा, "दिलवालों की दिल्ली मेरे दिल में खास जगह रखती है, इसलिये जब भी मेरे सामने दिल्ली का जिक्र होता है, मुझे बीते दिनों की याद आ जाती है. और बेजोड़ स्मारक, जैसे कि कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा, आदि मेरे दिमाग पर छा जाते हैं. दिल्ली में यूनेस्को की टॉप वल्र्ड हेरिटेज साइट्स की एक लंबी लिस्ट है और कई पार्क हैं, जो शहरी जिन्दगी की आपा-धापी से राहत देते हैं. मेरे पर्सनल फेवरेट हैं नेहरु पार्क, खान-इ-खानन मकबरा और लोधी गार्डन. ट्रेवलर होने के अलावा मुझे खाना-पीना भी बहुत पसंद है और मैं जब भी दिल्ली में होता हूँ, तय करता हूँ कि अपनी पसंद की हर चीज खा सकूं. केरेमेलाइज्ड अॅनियन्स और ग्रीन चिलीज के साथ चिकन हलीम बिरयानी खाना मैं दिल्ली में कभी नहीं भूलता हूँ." एण्डटीवी के 'दूसरी माँ' में कृष्णा का किरदार अदा कर रहे आयुध भानुशाली ने कहा, "गुजरात सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य है, जिसे उत्तम दर्ज के आकर्षण और अनोखपन के लिये जाना जाता है. मुझे वह कई कारणों से पसंद है. वहाँ कई सारे धार्मिक स्थल हैं, जिनकी पर्यटन में बड़ी भूमिका है. सम्मोहक ग्रेट रन ऑफ़ कच्छ से लेकर सापुतारा की पहाड़ियों तक, गुजरात पर्यटकों के लिये सबसे निराली सुदंरता की पेशकश करता है. शहर से बाहर निकलने से पहले देखने लायक कई मशहूर जगहें भी हैं. इनमें दुनिया का सबसे बड़ा स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी, साबरमती आश्रम, अक्षरधाम मंदिर, कांकरिया लेक, भद्रा किला और पतंग काइट म्युजियम शामिल है, जोकि दुनिया का दूसरा पतंग संग्रहालय है." एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' में अनोखे लाल सक्सेना की भूमिका निभा रहे सानंद वर्मा ने कहा, "बौद्ध और जैन धर्मों के साथ बिहार का जुड़ाव उसे पर्यटकों और शांति चाहने वालों के लिये एक जरूरी गंतव्य बनाता है. राज्य में धर्म, आध्यात्म, इतिहास और साहित्य का अनोखा संगम उसे अलग बनाता है. बिहार के हर शहर के पास कोई न कोई पेशकश है, जिनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैंः बोध गया, राजगीर, पटना, वैशाली, पावापुरी और नालंदा. बिहार अपनी समृद्ध कला और संस्कृति के लिये भी जाना जाता है, जैसे कि मधुबनी और तिकुली चित्रकलाएं. बिहार के त्यौहार और मेले, जैसे कि छठ पूजा, राजगीर महोत्सव और सोनेपुर मेला देखने में लुभावने हैं. सांस्कृतिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध राज्य बिहार में हर किसी के लिये कुछ न कुछ है और मुझे बिहारी होने पर गर्व है." एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की रुसा, यानि चारूल मलिक ने कहा, "चंडीगढ़ एक खूबसूरत जगह है. चाहे आप कहीं से भी आएं, चंडीगढ़ के लोग, खाना और माहौल आपको घर जैसा एहसास देंगे. मैं कई बार पंजाब में घूमी हूँ और वहाँ जाने से रोमांचित हो जाती हूँ. वहाँ कई प्रभावशाली किले और महल, प्राचीन स्मारक और वास्तुषिल्प की बेहतरीन कृतियाँ हैं. सभी पर्यटकों को राॅक गार्डन, रोज़ गार्डन, सुखना झील और स्थानीय बाजारों में जरूर जाना चाहिये. चंडीगढ़ अपने खाने के लिये मशहूर है. सदाबहार मक्के दी रोटी और सरसों का साग जरूर चखना चाहिये. इसके अलावा अमृतसरी कुलचा, छोले भटूरे, तंदूरी चिकन और पंजाब की मशहूर लस्सी भी, जिनके बिना मेरा खाना अधूरा है." एण्डटीवी के 'दूसरी माँ' में मनोज की भूमिका निभा रहे मोहित ने कहा, "गुलाबी शहर के पास सबसे खूबसूरत में से कुछ धरोहर संपदाएं, निराला वास्तुशिल्प और दुनिया की पुरानी गलियाँ हैं. सुंदरता और संस्कृति का मेल आपकी आँखों को सुकून देगा, चाहे आप कहीं भी देखें. मैं जयपुर में बड़ा हुआ हूँ और वहाँ की समृद्ध संस्कृति और धरोहर देखता ही रह जाता हूँ. जयपुर में घूमने वालों को हवा महल, शीश महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, जयगढ़ किला, राम निवास गार्डन और जल महल जरूर देखना चाहिये. राजस्थानी खाना भी मेरा फेवरेट है. मैं राजस्थानी थाली खाने की सलाह देता हूँ, जिसमें दाल बाटी चूरमा और मक्खनिया लस्सी होती है." एण्डटीवी के हप्पू की उलटन पलटन में बिमलेश की भूमिका निभा रहीं सपना सिकरवार ने कहा, "छत्तीसगढ़ के साथ मेरा खास लगाव है. मैं अक्सर अपने रिश्तेदारों से मिलने जाती हूँ और शहर में बहुत घूम चुकी हूँ. मुझे अच्छा लगता है कि वह स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित हुआ है, लेकिन अपनी कला और शिल्प को भी खूबसूरती से संजोता है. बर्नावापारा वन्यजीव अभयारण्य, चित्राकोट झरना, श्री राजीव लोचन मंदिर, इब्राहिम रौज़ा मकबरा और बिलासपुर जिले का एक छोटा सा द्वीप माकडुद्वीप जैसे पर्यटन स्थल राज्य के मुख्य आकर्षण हैं. राज्य में बड़े त्यौहार भी होते हैं, जैसे कि सिरपुर महोत्सव, चक्रधर समारोह, बस्तर लोकोत्सव और राजिम कुंभ. मुझे बस्तर शहर में हस्तशिल्प और पारंपरिक कपड़े खरीदना पसंद है." देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर! #TV actors #TV actors favourite #actors favourite tourist spots #National Tourism Day 2023 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article