लॉकडाउन बढ़ने से पहले दूरदर्शन ने लॉन्च किया डीडी रेट्रो, सिर्फ पुराने सीरियल होंगे प्रसारित By Sangya Singh 14 Apr 2020 | एडिट 14 Apr 2020 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर पुराने धारावाहिकों के लिए दूरदर्शन ने लॉन्च किया नया चैनल देश को कोराना जैसी महामारी से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना था, लेकिन तभी पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर दिया। अब ये लॉकडाउन 3 मई तक चलेगा। ऐसे में घरों में बैठे लोग बोर न हों इसके लिए दूरदर्शन ने रामायण, महाभारत समेत कई पुराने धारावाहिकों का पुन: प्रसारण शुरु कर दिया, जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। दर्शकों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए दूरदर्शन ने लॉकडाउन बढ़ने से पहले ही अपना एक नया चैनल डीडी रेट्रो लॉन्च कर दिया है। जिसमें सिर्फ पुराने धारावाहिकों का ही प्रसारण किया जाएगा। डीडी रेट्रो पर देखिए अपने यादगार शोज दूरदर्शन के इस नए चैनल डीडी रेट्रो पर सिर्फ पुराने क्लासिक और नॉस्टैलजिया वाले सीरियलों का प्रसारण किया जाएगा। ये जानकारी दूरदर्शन द्वारा ट्विटर पर दी गई है। आपको बता दें कि डीडी रेट्रो ने ट्वीट किया कि दूरदर्शन के यादगार शोज के जरिए पुरानी यादों में खोने के लिए देखिए डीडी रेट्रो। डीडी रेट्रो पर अभी वही सारे धारावाहिकों का प्रसारण किया जा रहा है, जो दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे हैं। इन धारावाहिकों का हो रहा प्रसारण गौरतलब है कि दर्शकों की डिमांड पर दूरदर्शऩ ने रामायण, महाभारत सहित सर्कस, ब्योमकेश बख्शी, बुनियाद, उपनिषद गंगा, चाणक्य, श्रीमान श्रीमती, शक्तिमान, जंगल बुक, देख भाई देख जैसे कार्यक्रमों का दोबारा से प्रसारण शुरु कर दिया है। बता दें, कि डीडी रेट्रो पर महाभारत का प्रसारण 13 अप्रैल से रात 8 बजे हर रोज सोमवार से शुक्रवार किया जा रहा है। वहीं, चाणक्य का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से किया जा रहा है। उपनिषद गंगा का प्रसारण सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे किया जा रहा है। तो अगर आप भी इन सभी पुराने धारावाहिकों को देखना चाहते हैं, तो आज से डीडी रेट्रो देखना शुरु कर दीजिए। ये भी पढ़ें- लॉकडाउन पर केआरके ने PM मोदी पर साधा निशाना, पूछा- बिना पैसे के लोग कैसे… #doordarshan #Lockdown #रामायण #mahabharata #Shaktimaan #Circus #Chanakya #लॉकडाउन #महाभारत #शक्तिमान #सर्कस #DD Retro #चाणक्य #Byomkesh Bakshi #Dekh Bhai Dekh #Buniyaad #Doordarshan programs #Jungle book #lockdown increase #Shriman Shrimati #telecast #Upanishad Ganga #उपनिषद गंगा #जंगल बुक #डीडी रेट्रो #देख भाई देख #पुराने धारावाहिक #ब्योमकेश बख्शी #श्रीमान श्रीमती हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article