Advertisment

Dipika Kakar ने एक्टिंग छोड़ने पर कही ये बात

author-image
By Richa Mishra
New Update
Dipika Kakar said this on leaving acting

टेलीविजन शो ‘ससुराल सिमर’ से फेमस होने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़  (Dipika Kakar) ने एक्टिंग छोड़ दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने शो छोड़ने और अपना सारा ध्यान अपने परिवार और होने वाले बच्चे पर समर्पित करने का फैसला किया है. इस साल की शुरुआत में, दीपिका और उनके पति, एक्टर शोएब इब्राहिम ने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स  के अनुसार, दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपने अभिनय करियर को बहुत साल दें चुकी है और अब क्षेत्र छोड़ना चाहती थी. एक्ट्रेस ने कहा, "मैं गर्भावस्था के इस चरण का आनंद ले रही हूं और अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रही हूं. उत्साह दूसरे स्तर पर है. मैंने बहुत कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और लगातार 10-15 साल तक काम करती  रही. जैसे ही मेरी गर्भावस्था की यात्रा शुरू हुई, मैंने शोएब से कहा कि मैं काम नहीं करना चाहती और अभिनय छोड़ना चाहती हूं.”


दीपिका ने दी प्रेगनेंसी की न्यूज़ 

दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब इब्राहिम से ससुराल सिमर का के सेट पर मिलीं और आखिरकार दोनों ने 2018 में शादी कर ली. इस साल जनवरी में, युगल ने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं. खुशखबरी शेयर करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लिया. कैप्शन में लिखा है, "इस खबर को आप सभी के साथ आभार, खुशी, उत्साह और घबराहट से भरे दिलों के साथ साझा कर रहा हूं. हमारी लाइफ का ये सबसे खूबसूरत फेज है (हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत फेज). हाँ, हम अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं! जल्द ही पितृत्व को अपनाने जा रहे हैं. आपकी धीर सारी दुआएं और प्यार की जरूरत है. 

https://www.instagram.com/p/Cntb4cPP1wO/

एक्ट्रेस का टेलीविजन सफर 

दीपिका ने अपना टेलीविजन डेब्यू 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी से किया जिसमें उन्होंने लक्ष्मी का किरदार निभाया था. इसके बाद वह ससुराल सिमर का और अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो में नजर आईं. उन्होंने झलक दिखला जा 8, नच बलिए 8 और एंटरटेनमेंट की रात में भी भाग लिया था. दीपिका बिग बॉस 12 की विनर भी रह चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार कहां हम कहां तुम (2019-2020) में देखा गया था. 

Advertisment
Latest Stories