Advertisment

'Bhabiji Ghar Par Hai' के लीड ऐक्टर्स Aasif Sheikhऔर Vidisha Srivastava ने लाल किले में दिल्ली की मशहूर 'Luv-Kush Ramlila' में शिरकत की

author-image
By Jyothi Venkatesh
New Update
Aasif Sheikh and Vidisha Srivastava of Bhabiji Ghar Par Hai attend Delhi Luv-Kush Ramlila at Lal Quila

दो साल के लंबे अंतराल के बाद, दिल्ली के लाल किले पर होने वाली प्रसिद्ध Luv-Kush Ramlila अपनी पूरी भव्यता और चमक-दमक के साथ लौट आई है! और इस भव्य आयोजन में एण्डटीवी के कल्ट-कॉमेडी शो 'Bhabiji Ghar Par Hai’ से भारतीय टेलीविजन की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी- विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और अनीता मिश्रा (Vidisha Srivastava) ने शिरकत की. ये दोनों एक्टर्स दिल्लीवालों द्वारा दिल खोलकर किये गये स्वागत, हिन्दू महाकाव्य रामायण की सुंदर प्रस्तुति, जिसका मंचन दशहरा तक किया जाएगा, और वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत करके बेहद खुश थे. उन्होंने अपने इस हालिया दौरे के बारे में बात की. 

Aasif Sheikh आसिफ शेख, यानि विभूति नारायण मिश्रा ने अपनी खुशी का इजहार करते हुये कहा, “लाल किले की रामलीला में आये लोग बेहतरीन थे! इन लोगों में बड़ा लगाव और जोश था, खासकर जब वे हमें पुकार रहे थे और हमारा उत्साह बढ़ा रहे थे. वह सबसे यादगार पलों में से एक था. Luv-Kush Ramlila सबसे पसंदीदा आयोजनों में से एक है, जहाँ देश के लाखों लोग जुटते हैं. इस साल का उत्सव  ज्यादा भव्य और आकर्षक था. यह इसलिये भी ज्यादा खास था, क्योंकि लोगों की पसंदीदा रामलीला आखिरकार दो साल के बाद लौटी थी. और इसमें कोई शक नहीं है कि मेरे लिए यह पूरा अनुभव जबर्दस्त था. जब मैं छोटा था, तब अक्सर अपने परिवार के साथ रामलीला देखने जाया करता था. मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मैं इस मंच पर आऊंगा और अपने शो तथा किरदार के बारे में लोगों से बात करूंगा. एक्टर के तौर पर यह मेरा दूसरा दौरा है. मैं 2019 में अपने को-एक्टर रोहिताश्व (तिवारी जी) के साथ यहां आया था और उस वक्त भी लोगों के साथ हमारी जमकर बातचीत हुई थी! इस शानदार आयोजन में भाग लेने और दमदार परफॉरमेंस को देखने का यह बेहतरीन मौका देने के लिये हम पूरी आयोजन समिति के शुक्रगुजार हैं. दिल्ली वालों ने एक बार फिर मेरा दिल जीत लिया! विदिशा और मैं दिल्ली की कुछ जगहों पर भी गये और यहाँ के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया. मैं अपने साथ इन कलात्मक जगह की कई खूबसूरत यादें लेकर जा रहा हूं. यहां के लोगों का दिल छू लेने वाला व्यवहार और लजीज पकवान बहुत याद आएंगे.” 

लाल किले की रामलीला में पहली बार शिरकत करने के बारे में Vidisha Srivastava, यानि अनीता भाबी ने कहा, “यह सबसे देखने लायक आयोजनों में से एक और बेहतरीन अनुभव था. मैं हमेशा से Luv-Kush Ramlila में जाना चाहती थी, क्योंकि मैंने इसके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था. यहां के दर्शक बहुत प्यारे थे और उन्होंने हम पर खूब प्यार लुटाया. राम-लीला सबसे भव्य आयोजनों में से एक है और ऐसे बेहतरीन एक्ट को देखने का रोमांच बेहद खूबसूरत और यादगार था. और सबसे अच्छी बात जो थी वह थी मंच पर आसिफ जी के साथ मजेदार नोंकझोंक और लोगों से सीधे बातचीत करना. उनकी एनर्जी और जोश बिजली के जैसा था और वे मुझे अनीता भाबी कहकर पुकार रहे थे. यह ऐसा पल है जो मुझे ताउम्र याद रहेगा. दिल्ली हमेशा से मेरे पसंदीदा शहरों में एक रहा है और मुझे यहाँ खरीदारी करना और खाना-पीना खूब पसंद है. लेकिन इस बार यहां के जबर्दस्त त्यौहारी माहौल एवं उत्सव को देखकर मेरी यात्रा और यादगार बन गई है. मैं यहां बार-बार आना पसंद करूंगी.”  

विभूति नारायण मिश्रा के रूप में Aasif Sheikhऔर अनीता भाबी के रूप में Vidisha Srivastava की अपनी पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी को देखिये, कल्ट-कॉमेडी शो 'Bhabiji Ghar Par Hai' में हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर! 

Advertisment
Latest Stories