Advertisment

Zara Hatke Zara Bachke movie review: इस फिल्म से रहे जरा बचके!

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Zara Hatke Zara Bachke

फ़िल्म: ज़रा हटके ज़रा बचके
कलाकार: विक्की कौशल, सारा अली खान, राकेश बेदी, सुष्मिता मुखर्जी, शारिब हाशमी
निर्देशक: लक्ष्मण उटेकर
रेटिंग: 2.5

Zara Hatke Zara Bachke movie review: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) सिनेमाघरों में आज 2 जून 2023 को रिलीज हो चुकी है. वहीं इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान ने मिडिल क्लास परिवार की परेशानियों को पर्दे पर बखूबी दर्शाया हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते है कि ‘जरा हटके जरा बचके’ कैसी हैं. 

ये हैं फिल्म की कहानी (Zara Hatke Zara Bachke Story)

ज़रा हटके ज़रा बचके यह इंदौर के कपिल दुबे उर्फ कप्पू (विक्की कौशल) और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) की कहानी है.दोनों अपने परिवार के साथ एक 'छोटे' घर में रहते हैं.कप्पू के मामा-मौसी उसके घर आकर ऐसे बैठ गए कि वापस जाने का नाम ही नहीं रहा.सौम्या और कपिल ने अपना कमरा और प्राइवेसी दोनों छोड़ दी.अब दोनों के कमरे में मामा और मामा रहते हैं और ये कपल फर्श पर चादर बिछाकर सोता है. वहीं दोनों काफी समय से अपना घर लेने की प्लानिंग कर रहे थे.एक रियल एस्टेट एजेंट से खराब बातचीत के बाद सौम्या को सरकार की 'जन आवास योजना' का रूप मिल जाता है.लेकिन इस योजना के तहत केवल गरीब और जरूरतमंद लोगों को ही पक्का घर मिल सकता है.कपिल और सौम्या योजना का फायदा उठाने के लिए अलग-अलग तरीके ढूंढते हैं और जो भी उनके रास्ते में आता है, उनका रिश्ता टूटने के अलावा कई मुश्किलें भी सामने आती है और फिर ये कपल एक- दूसरे से अलग होने की योजना बनाते हैं. क्या कपिल दुबे और सौम्या चावला का तलाक होता हैं या नहीं इसके लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखनी पड़ेगी. 

एक्टिंग (Acting)

सारा अली खान और विक्की कौशल दोनों ने ही शानदार एक्टिंग की है लेकिन सारा अली की एक्टिंग पर्दे पर इतनी उतर के नहीं आ पाई हैं. वहीं राकेश बेदी और सुष्मिता मुखर्जी ने इस फैमिली ड्रामा पर अपना बेस्ट देने की कोशिश की हैं. फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने संभाला है.लेकिन कहीं न कहीं इस फिल्म की कहानी में हमें कोई नया और दिलचस्प मोड़ देखने को नहीं मिला है. फिल्म जरा हटके जरा बचके की पूरी कहानी में कोई नयापन नहीं है, इसलिए फिल्म प्रेडिक्टेबल लगती है.अगर इस कहानी में कुछ ऐसा दिलचस्प मोड़ होता तो शायद ये दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देता.  ऐसे में अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो इस कहानी को ध्यान में रखकर ही सिनेमाघरों में जाएं ताकि आपके न पैसों और न ही समय खराब हो.

म्यूजिक (Music)

फिल्म ज़रा हटके ज़रा बचके का म्यूजिक फिल्म रिलीज से पहले ही काफी पंसद किया जा रहा हैं. इसके कई गाने  को पहले से ही दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा हैं. वहीं इस फिल्म के गाने को अरिजीत सिंह, हिमेश रेशमिया, सचिन जिगर, वरुण जैन और शिल्पा राव आदि ने अपनी आवाज दी है.

Advertisment
Latest Stories