Advertisment

Raksha Bandhan Film Review: इमोशन का रोलर कोस्टर है अक्षय कुमार की ये फिल्म!

author-image
By Sristi Anand
New Update
Raksha Bandhan Film Review

प्राण जाए पर वचन न जाए इस कहावत को लाला केदारनाथ बहुत ही गंभीरता से ले बैठें हैं. कौन लाला केदारनाथ? लाला केदारनाथ वो हर एक भाई है जिसकी बहन की शादी का दहेज कम पड़ रहा है. 

फिल्म रक्षा बंधन 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज़ हो गई है. एक ऐसी फिल्म जिस में आपको भाई - बहन का अटूट प्यार और वो खट्टा - मीठा रिश्ता देखने को मिलेगा. इस फिल्म में आपको अक्षय कुमार (Akshay Kumar), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar),  सादिया खतीब (Sadia Khateeb), सहेजमीन कौर (Sahejmeen Kaur), दीपिका खन्ना (Deepika Khanna) और स्मृति श्रीकांत (Smrithi Srikanth) देखने को मिलेंगे. 

ये फिल्म उस हर भाई की कहानी है जो अपनी बहनों की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है और किसी भी हद तक जा सकता है. लाला केदारनाथ यानि की अक्षय कुमार अपनी बहनों की शादी करना चाहता है क्योंकि उसने अपनी मां को वचन दिया है कि अपनी चार बहनों की शादी करा के ही खुद घोड़ी पर चढ़ेगा. फिल्म में भूमि पेडनेकर लाला केदारनाथ की प्रेमिका का रोल कर रही हैं जो बचपन से लाला से शादी करने का इंतज़ार कर रही हैं लेकिन अपनी बहनों से पहले लाला शादी कैसे करेगा? मां को वचन जो दिया है. बेचारा लाला शादी कराए कैसे? उसके सामने एक बहुत बड़ी समस्या है. वो समस्या सिर्फ उसकी नही, बल्कि पूरे समाज की है- दहेज प्रथा. दहेज प्रथा एक सामाजिक अभिशाप है. वैसे तो आज कल के समय में लोग काफ़ी जागरूक हो गए हैं लेकिन आज भी कई जगह ये प्रथा चल रही है. हमारा देश अभी भी इस कलंक से मुक्त नही हो पाया है. 

ये फिल्म भी यही दिखाना चाहती है. फिल्म रक्षा बंधन देखते समय पहले तो आप खूब हसेंगे लेकिन उसके बाद भावुक भी होंगे. ये एक ज़रूरी फिल्म है जो आपको कम से कम एक बार तो देखनी ही चाहिए. बात करें फिल्म से अक्षय कुमार की एक्टिंग की तो उनकी कॉमेडी टाइमिंग बिल्कुल परफेक्ट है. वहीं भूमि पेडनेकर और अक्षय की चारों बहनों की एक्टिंग में भी कोई कमी नहीं है. हर किरदार में एक अलग फ्लेवर है. फिल्म देखते समय आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि फिल्म थोड़ी फ़ास्ट है. गानों की बात करें तो फिल्म के थीम सॉन्ग के आलाव ऐसा कोई गाना नही है जो आपको याद रहे.

Advertisment
Latest Stories