Mission Raniganj Review: इस आशावादी कहानी को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से होगा चौड़ा By Mayapuri Desk 06 Oct 2023 | एडिट 06 Oct 2023 06:16 IST in रिव्यूज New Update Follow Us शेयर फिल्म : मिशन रानीगंज डायरेक्टर : टीनू सुरेश देसाई कास्ट : अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, राजेश शर्मा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अनंत नारायण महादेवन, रवि किशन, पवन मल्होत्रा,कुमुद मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, जमील खान, वरुण बडोला, सुधीर पांडेय, ओमकार दास मानिकपुरी रेटिंग : 4 स्टार अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फिल्म के रिलीज होने का इंतजार हो रहा था. फाइनली फैंस का इंतज़ार ख़त्म हो गया है और फिल्म आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो गयी है. फिल्म ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है और तालियों के साथ फिल्म का जश्न मनाया जा रहा है. मिशन रानीगंज एक बहुत ही रोमांचक फिल्म है जो आपको आपकी कुर्सी की सीट से उठने नहीं देगी. फिल्म की कहानी एक रियल लाइफ हीरो श्री जसवंत गिल पर आधारित है जब उन्होंने और उनकी टीम ने 1989 में रानीगंज में बाढी भरे कोयले खदान से 65 खनिकों को निकालने के लिए एक रेस्क्यू मिशन को पूरा किया था. यह एक बहादुर दिल के किस्से की कहानी है , जब लगभग सभी लोग अपने जीवन बचने की आशा छोड़ चुके थे ,ऐसे में उन्होंने साहस और बहादुरी दिखाकर उन खनिकों को बहार निकाला था. तीन दिनों तक चलने वाले बचाव अभियान के दौरान, गिल और उनकी टीम कई चुनौतियों का सामना करते हैं, लेकिन आखिरकार वे अपने मिशन में सफल होते हैं, जिससे यह देश के एक महत्वपूर्ण और सबसे दृढ़ बचाव अभियानों में से एक बन जाता है. इस रेस्क्यू मिशन को बड़े पर्दे पर देखने का लुत्फ़ अलग ही है. टीनू सुरेश देसाई को इस खूबसूरत फिल्म बनाने के लिए सबका सलाम. उन्होंने बहुत ही सुन्दर कहानी को और सुन्दर तरीके से बड़े पर्दे पर लाकर ऑडियंस को एक तोहफा दिया है. फिल्म की कहानी रोचक और दिलचस्प है. यह हमें मुश्किल घड़ी में कभी न हार मानने का संदेश देती है. यह आत्मसमर्पण, सहनशीलता, और टीमवर्क की विजय की प्रेरणादायक कहानी है. अक्षय कुमार ने पूरी तरह से फिल्म को अपने कंधो पर संभाला है. उनकी अदाकारी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. जब जब उनके करियर की बात की जाएगी इस फिल्म को पहले नंबर पर याद किया जाएगा. इस परफॉरमेंस के लिए हर कोई उन्हें नेशनल अवार्ड से नवाजे जाने की बात कर रहा है. अक्षय के साथ फिल्म में सपोर्टिंग कास्ट ने बहुत ही ख़ूबसूरती से फिल्म को संभाला है. परिणीति चोपड़ा की फिल्म में ज्यादा भूमिका नहीं है परन्तु जब जब वह स्क्रीन पर आयी उनका जादू दिखाई दिया. फिल्म को बहुत अच्छी तरह से शूट किया गया है विशेष रूप से खदानों में होने वाले सीन्स. बैकग्राउंड स्कोर फिल्म के लिए परफेक्ट है. इस हिम्मत और प्रेरणादायक फिल्म को देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जायेगा. अपने परिवार के साथ यह फिल्म को बड़े पर्दे पर ही देखें. पूजा एंटरटेनमके प्रस्तुत मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू के सहयोग से, द्वारा निर्देशित है, फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 6 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है और धूम मचा रही हैं #film mission raniganj #mission raniganj review #akshay kumar new movie #mission raniganj akshay kumar #akshay kumar movies #mission raniganj release date #mission raniganj movie #mission raniganj movie trailer hindi #mission raniganj real story #jaswant singh gill biopic movie hindi #mission raniganj the great bharat rescue #mission raniganj cast #mission raniganj parineeti chopra #parineeti chopra new movie #parineeti chopra upcoming movies #mission raniganj trailer #mission raniganj movie trailer #akshay kumar new movie trailer #mission raniganj #advance booking of mission raniganj हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article