Advertisment

Elvish Yadav से फिरौती मांगने वाला शख्स गुजरात से किया गया गिरफ्तार, आरोपी ने की थी 1 करोड़ की मांग

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Elvish Yadav से फिरौती मांगने वाला शख्स गुजरात से किया गया गिरफ्तार, आरोपी ने की थी 1 करोड़ की मांग

Elvish Yadav Extortion Case: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विजेता एल्विश यादव (Elvish Yadav) की लोकप्रियता आसमान छू रही है. इस बीच बिग बॉस ओटीटी-2 विनर  से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आ रही हैं कि एल्विश यादव से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी. जिसके बाद एल्विश ने गुरुग्राम पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गुजरात के वडनगर से गिरफ्तार कर लिया है.

1 करोड़ की वसूली करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

आपको बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव को जबरन वसूली कॉल करने के मामले में गुजरात से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसीपी क्राइम ब्रांच वरुण दहिया का कहना है, "गुरुग्राम पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से वडनगर के रहने वाले शाकिर मकरानी को गिरफ्तार किया है. वह यादव से प्रभावित था; पैसे कमाने के लिए उसने जबरन वसूली कॉल करने की यह योजना बनाई."

'बिग बॉस ओटीटी 2' में मचा तहलका

एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतकर इतिहास रच दिया. सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शो जीतने वाले पहले वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी बने. वहीं एल्विश अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं.

Advertisment
Latest Stories