Advertisment

KBC Junior First Crorepati : 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले जूनियर कंटेस्टेंट बने 12 साल के मयंक

New Update
KBC Junior First Crorepati : 1 करोड़ रुपये जीतने वाले पहले जूनियर कंटेस्टेंट बने 12 साल के मयंक

Kaun Banega Crorepati 15 Winner: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15)  भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय क्विज़ शो में से एक है. वहीं हाल में इस सीजन का स्पेशल जूनियर सप्ताह (Special Junior Week) दिखाया गया. जिसमें हरियाणा के महेंद्रगढ़ के मयंक (Mayank) ने शो में 1 करोड़ रुपये जीतने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया. 

1 करोड़ जीतने के बाद मयंक ने जाहिर की खुशी (Mayank becomes first junior contestant to win 1 Crore)

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के जूनियर सेगमेंट में मयंक नाम के 12 साल के प्रतियोगी ने 1 करोड़ रुपये जीते और 7 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंच गए. हालांकि, वह जवाब नहीं दे सके और सिर्फ 1 करोड़ रुपये ही अपने साथ ले गए. इस दौरान सभी लोग खुश नजर आए. इस दौरान मयंक ने कहा कि ''मैं बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मुझे 'केबीसी जूनियर्स वीक' में अपना ज्ञान प्रदर्शित करने और अमिताभ सर के सामने खेल खेलने का मौका मिला, जिन्होंने मुझे पूरे समय प्रेरित किया. इतनी बड़ी रकम जीतने वाला सबसे कम उम्र का कंटेस्टेंट बनना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल हैं. हम शो और बच्चन सर के बहुत बड़े प्रशंसक हैं! मैं इस अवसर पर अपने माता-पिता को उनके लगातार मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद देना चाहूँगा जिससे मुझे अच्छा खेलने और 1 करोड़ की उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली.

हरियाणा के सीएम ने मंयक को दी बधाई

इस उपलब्धि पर बधाई देने के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने भी शो की एक क्लिप शेयर की और ट्विटर पर बच्चे को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कंटेस्टेंट के पिता को फोन किया और उनसे बात की. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की".

आइए एक नजर डालते हैं मयंक को पूछे गए सवालों पर

एक करोड़ के लिए पूछा गया सवाल

किस यूरोपीय मानचित्रकार को वह मानचित्र बनाने का श्रेय दिया जाता है, जिसमें नए खोजे गए महाद्वीप का नाम अमेरिका है?
A-अब्राहम ऑर्टेलियस

B- गेराडस मर्केटर

C- जियोवानी बतिस्ता एग्नीस

D- मार्टिन वाल्डसीमुलर

सही जवाब : D

7 करोड़ के लिए पूछा गया सवाल

सूबेदार एनआर निक्कम और हवलदार गजेंद्र सिंह को दूसरे विश्व युद्ध के दौरान किस शहर में आपूर्ति पहुंचाने के लिए रूस द्वारा रेड स्टार के आदेश से सम्मानित किया गया था?
A तब्रिज

B सिडॉन

C बटूमि

D अल्माटी

सही जवाब A

बिग बी ने अपनी पत्नी जया की हाइट के बारे में की ये बात

शो के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी की हाइट के बारे में बात करते नजर आए. दरअसल हुआ ये था कि शो में हरियाणा के मयंक हॉट सीट पर बैठे थे. इस दौरान मयंक काफी भावुक हो गए और रोने लगे.मयंक ने बताया कि वह आठवीं कक्षा में पढ़ता है और उसके पिता पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. इस पर बिग बी ने मयंक से कहा, 'तुम्हें गर्व होना चाहिए कि तुम्हारे पिता पुलिस में हैं.' इस पर मयंक ने कहा, 'मैं लाइन में नहीं खड़ा होता हूं. लाइन वहीं से शुरू होती है जहां मैं खड़ा होता हूं. कोई भी मेरे साथ पंगा नहीं लेता. इसके कई फायदे हैं'.

Advertisment
Latest Stories