Advertisment

Jhalak Dikhhla Jaa 10 winner: झलक दिखला जा 10 की विनर बनी Gunjan Sinha, Rubina Dilaik और Faisal Shaikh को हराकर जीती ट्रॉफी

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Jhalak Dikhhla Jaa 10 winner is Gunjan Sinha

Jhalak Dikhhla Jaa 10 winner Gunjan Sinha: गुवाहाटी की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha)  ने फिनाले में 'बिग बॉस' 14 की विनर रह चुकी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और फैसल शेख (Faisal Shaikh) को हराकर 'झलक दिखला जा' सीजन 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10)  जीता का खिताब अपने नाम कर लिया हैं. वही गुंजन सिन्हा ने अपने दोस्त तेजस वर्मा और कोरियोग्राफर सागर बोरा के साथ विजेता की ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये का नकद पुरस्कार (Jhalak Dikhhla Jaa 2022 winner Gunjan Sinha) को अपने नाम किया.  वहीं शो का फर्स्ट रनर-अप फैसल को घोषित किया गया, वहीं रुबीना सेकेंड रनर-अप रहीं.  

https://www.instagram.com/p/CleGv2CyXaN/?utm_source=ig_web_copy_link

शो जीतने पर, गुंजन ने  इंटरव्यू के दौरान कहा कि "झलक दिखला जा 10 कितनी रोमांचक जर्नी  रही है. मैं खूबसूरत यादों से भरा एक बक्सा वापस ले जा रही हूं. मैं अपने साथी तेजस वर्मा और कोरियोग्राफर सागर बोरा को धन्यवाद देती हूं, जो प्रेरणा और शक्ति के स्रोत रहे हैं, जबकि मैंने दिल खोलकर डांस किया. माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही को जज करने के लिए बहुत प्यार , जिन्होंने मुझे सीजन के विभिन्न चरणों में अपने डांस गेम को बेहतर बनाने के लिए हमेशा आवश्यक मार्गदर्शन दिया. मैं आभारी हूं कि हमारी टीम ने भारत में सबसे शानदार डांस बैटल जीतने का सपना पूरा किया है". 

देखें झलक दिखला जा 10 फिनाले की तस्वीरें:

आपको बता दें कि झलक दिखला जा के फाइनलिस्ट में  गुंजन, फैसल और रुबीना के अलावा गशमीर महाजनी, श्रीति झा और निशांत भटभी शामिल थे. वहीं झलक दिखला जा 10 को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), करण जौहर (Karan Johar) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने जज किया. यही नहीं कलर्स टीवी शो झलक दिखला जा 10 को मनीष पॉल (Maniesh Paul) होस्ट कर रहे थे. वहीं शो में भाग लेने वाली अन्य हस्तियों में अली असगर, अमृता खानविलकर, धीरज धूपर, दुती चंद, निया शर्मा, निशांत भट, नीति टेलर, पारस कलनावत, शिल्पा शिंदे और श्रीति झा शामिल थे. इसके साथ ही शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में वरुण धवन और कृति सनोन अपनी फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने पहुंचे थे. 

 

Advertisment
Latest Stories