'कौन बनेगा करोड़पति' में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे आमिर खान! By Asna Zaidi 25 Jul 2022 | एडिट 25 Jul 2022 07:18 IST in रियलिटी शोज़ New Update Follow Us शेयर टेलीविजन का सबसे पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही शुरू होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन केबीसी को होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो को लेकर दर्शकों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. सोनी टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. केबीसी में मनाया जाएगा भारत की आजादी का जश्न 24 जुलाई को शो के मेकर्स ने प्रोमो वीडियो को शेयर करके बताया कि 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का प्रीमियर 7 अगस्त को रात 9 बजे होगा. इस दौरान शो के पहले हफ्ते में भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा. केबीसी के पहले एपिसोड में नजर आएंगे आमिर खान Ravivaar, 7th August se Raat 9 baje, shuru hoga Kaun Banega Crorepati ka naya adhyay. Hoga azadi ke garv ka mahaparv.#KBC2022@SrBachchan pic.twitter.com/yUuZSUup0k— sonytv (@SonyTV) July 23, 2022 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के पहले एपिसोड में आमिर खान, कारगिल युद्ध के हीरो मेजर डीपी सिंह, वीरता पदक जीतने वाली कर्नल मिताली मधुमिता, बॉक्सिंग चैंपियन एमसी मैरी कॉम और मशहूर फुटबॉलर सुनील छेत्री गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे. इस दौरान सभी सेलेब्रिटीज न सिर्फ हॉट सीट पर बैठकर पूछे गए सवालों के जवाब देंगे, बल्कि अपनी सफलता के सफर का अनुभव भी दर्शकों के साथ शेयर भी करेंगे. आपको बता दें कि अमिताभ साल 2000 से 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं. साल 2007 में शो के तीसरे सीज़न को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. असना ज़ैदी #Amitabh Bachchan #Kaun Banega Crorepati #Sony Tv #kaun banega crorepati 14 #KBC 14 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article