Advertisment

Cannes Film Festival 2023 के लिए चुनी गई हैं यह भारतीय फिल्में

author-image
By Sarita Sharma
New Update
these_indian_films_have_been_selected_for_cannes_film_festival_2023

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023)  जिसकी शुरुआत मंगलवार को होगी.  एक ऐसा फेस्टिवल है कि जिसके उतार-चढ़ाव अदाजा लगाना मुश्किल है. यह दुनिया के बेस्ट सिनेमा का प्रदर्शन है. जिसके रेड-कार्पेट पर चलना दुनियां के सभी फिल्मी सितारों का सपना रहता है.  


यहां होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल

इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन फ्रांस के तटीय क्षेत्र फ्रेंच रिवेरा में होगा. इस मौके पर कई सेलेब्स इस खास फिल्म फेस्टिवल के रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखरेंगे. जबकि कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान की जाएगी.

इन फिल्मों का किया गया है चुनाव

76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए कुल चार भारतीय फिल्मों को चुना गया हैं. जिनका प्रदर्शन इस फैस्टिवल के दौरान किया जाएगा. जिसमें कानू बहल (Kanu Behl) की 'आगरा' (Agra) उनकी दूसरी फिल्म होगी, जिसका वल्र्ड प्रीमियर, कान के डायरेक्टर्स फोर्टनाइट में होगा. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की 'केनेडी' (Kennedy) को  मिडनाइट स्क्रीनिंग में और नेहेमिच को फेस्टिवल डे कान्स के ला सिनेफ कैटेगिरी में दिखाया जाएगा. मणिपुरी फिल्म 'इशानहोउ' (Ishanou) 'क्लासिक्स' वर्ग में प्रदर्शित की जाएगी. इसके अलावा कई भारतीय फिल्मों को मार्चे डू फिल्म्स में प्रदर्शन के लिए भी रखा गया है. साथ ही इस फिल्म को पहले 1991 महोत्सव के 'अन सर्टेन रिगार्ड' कैटेगिरी में दिखाया गया था और इसकी फिल्म रीलों को भारत राष्ट्रीय फिल्म संग्रहालय में संरक्षित किया गया था. मणिपुर स्टेट फिल्म डेवलपमेंट सोसाइटी ने फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन और प्रसाद फिल्म लैब्स के माध्यम से फिल्म को फिर से तैयार किया है.


रेड-कार्पेट पर होंगे ये भारतीय सितारें

'द एलिफेंट व्हिस्पर्स'  (The Elephant Whisperers) से दुनिया भर में फैमस हुईं गुनीत मोंगा (Guneet Monga) और मॉडल और मिस वर्ल्ड 2017 विनर मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) कान्स फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर चलेंगी. इनके अलावा भारतीय सिनेमा की अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma), ईशा गुप्ता (Esha Gupta) और फेमस मणिपुरी एक्टर कंगबम तोम्बा (Kangabam Tomba) भी 16 मई से शुरू होने जा रहे कान फिल्म महोत्सव में रेट कारपेट पर चलते नजर आएंगे. आपको बता दें कि कंगबम तोम्बा वही हैं जिनकी फिर से तैयार की गई फिल्म 'इशानहोउ', इस वर्ष कान्स क्लासिक वर्ग में प्रदर्शित की जा रही है.

Advertisment
Latest Stories