महाराष्ट् के राज्यपाल ने “चैम्पियन ऑफ चेंज महाराष्ट्र संस्करण 2021” में राजनैतिक, व्यवसाय जगत, सिनेमा कला और सामाजिक कल्याण की विभूतियों को किया सम्मानित By Mayapuri Desk 02 Oct 2021 | एडिट 02 Oct 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर इंटेरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी द्वारा ताजमहल पैलेस होटल में प्रतिष्ठित राज्य मान्यता पुरस्कार ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ महाराष्ट्र समारोह’ आयोजित किया गया. विजेताओं को महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुख्य अतिथि के रूप में पुरस्कार प्रदान किया.यह समारोह डॉ. वेद प्रताप वैदिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ.इस अवसर पर राजनैतिक,सिनेमा, सामाजिक कल्याण और उद्योग जगत के दिग्गज सम्मानित किया गए. प्रमुख पुरस्कार विजेताओं में देवेन्द्र फडणवीस,दिलिप वल्से पाटिल,नाना पटोले, श्रीमती सिंधुताई सपकाल,सत्यजीत भटकाल, उदित नारायण,पोपटराव पवार, शांतिलाल मुत्था,नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कुमारी पलक मुच्छल, श्रीमती उषा एस० काकड़े,मोतीलाल ओसवाल,जैकी श्रौफ, डॉ. जसवंत पाटिल, श्रीमती दीया मिर्जा,हिमांशु शाह को चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र संस्करण से सम्मानित किया गया। अन्य प्रमुख विजेताओं में डॉ. मधु पराशर,एस.पी भारिल्ल,श्रीमती अगाथा सुशीला अंथोनी डायस, श्रीमती ज्योत्सना रेड्डी, जसपाल सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, अमित बुदानिया,कुमारी जरीन मानचंदा, श्रीमती नेहा सुंदेशा, श्रीमती भाविनी खख्खर,कौशिक पलीचा,संजय कालिका मिश्रा,राज आशू,पंचम सिंह, नरेन्द्र फिरोदिया,यतिन गुप्ते, श्री रामचंद्र सिंह,कपिल मेहरा को भी पुरस्कृत किया गया। ‘चैम्पियंस ऑफ चेंज’ पुरस्कार विजेताओं का चयन सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और न्यायमूर्ति की अध्यक्षता वाली प्रख्यात जूरी द्वारा किया जाता है। इस पुरस्कार का उद्देश्य उन चैंपियंस को सम्मानित करना है,जिन्होंने साहस, सामाजिक कल्याण, विकास और समाज के पालन-पोषण को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक नायकों के रूप में काम किया है। इस अवसर पर चैम्पियन ऑफ चेंज के संस्थापक नंदन झा ने कहा- ‘‘चैम्पियन ऑफ चेंज के महाराष्ट्र संस्करण में सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देता हूँ इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी द्वारा चौम्पियन ऑफ चेंज के अन्य राज्यों में भी आयोजन किया जाएगा।’’ ‘चैम्पियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड’ एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अवार्ड है। और चैंपियंस ऑफ चेंज महाराष्ट्र पुरस्कार इन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार का एक हिस्सा है। इस राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना 2018 में अधिवक्ता नंदन झा ने की। और प्रति वर्ष यह पुरस्कार माननीय राष्ट्रपति, माननीय उपराष्ट्रपति, माननीय प्रधान मंत्री, माननीय राज्यपाल या भारत के किसी प्रमुख संवैधानिक व्यक्ति द्वारा प्रदान किया जाता हैं। इस पुरस्कार का आयोजन इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनोमी और इसके मासिक राष्ट्रीय समाचार पत्रिका पावर कॉरिडोर, समाचार पोर्टल पंचायती टाइम्स (ग्रामीण भारत की आवाज को आगे ले जाने वाला सबसे बड़ा डिजिटल समाचार मंच) के साथ किया जाता है। पिछले 3 वर्षों से राष्ट्रीय पुरस्कार के मुख्य अतिथि रहे हैं- भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू, भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न स्वर्गीय श्री प्रणब मुखर्जी और महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारीं। ‘‘चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड‘‘ के पिछले उल्लेखनीय विजेताओं में श्री एमके स्टालिन (तमिलनाडु के सीएम), श्री प्रमोद सावंत (गोवा के सीएम), श्री हेमंत सोरेन (झारखंड के सीएम), श्री एन बीरेन सिंह (मणिपुर के सीएम) शामिल हैं. स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज (जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर), श्री अनुराग ठाकुर (केंद्रीय खेल, युवा मामले, सूचना और प्रसारण मंत्री), श्री मनीष सिसोदिया (दिल्ली के उप मुख्यमंत्री) श्री श्रीपद नाइक (राज्य मंत्री, भारत सरकार), और भारतीय फिल्म उद्योग से पुरस्कार पाने वालों में श्रीमती हेमा मालिनी, श्रीमती सुष्मिता सेन, श्रीमती शिल्पा शेट्टी, श्री पहलाज निहलानी, और श्री सोनू निगम शामिल हैं। #Champion of Change Maharashtra Edition 2021 #CHAMPIONS OF CHANGE AWARDS #Governor of Maharashtra हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article