कलाकार सहायतार्थ देश का सबसे बड़ा वर्चुअल कार्यक्रम ‘पीर पराई जाने रे’ का संस्कार भारती द्वारा आयोजन हुआ By Mayapuri Desk 17 Jul 2021 | एडिट 17 Jul 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, कैलाश खेर, कुमार विश्वास सहित कई गणमान्य कलाकार इस पहल से जरूरतमंद कलाकारों की मदद के लिए जनता से अपील करेंगे संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा विभिन्न कला विधाओं के कलाकारों के संघर्ष को ध्यान में रखकर 9 जुलाई को वर्चुअल कन्सर्ट आयोजित हुआ, जिसमें देश के कला, साहित्य, संगीत, नृत्य एवं सिनेमा जगत के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुति की और जरूरतमंद कलाकारों की सहायता के लिए समाज से अपील भी की। प्रख्यात गायक दलेर मेहँदी एवं मीका सिंह संस्कार भारती वर्चुअल कन्सर्ट ‘‘पीर पराई जाने रे‘‘ में भाग लिये। इस समारोह में सर्व श्री पण्डित बिरजू महाराज, अमजद अली खान डॉ. सोनल मानसिंह, सुभाष घई, डॉ.कुमार विश्वास राजेन्द्र गंगानी, नागराज हवलदार, अक्षय कुमार, कपिल शर्मा, हरिहरन, शंकर महादेवन, सोनू निगम, कैलाश खेर, अनुपम खेर, सुश्री कविता सेठ, सुश्री मधु श्री, अनूप जलोटा, प्रकाश झा, सुरेश वाडेकर, श्रीमती मधु तैलंग, श्रीमती अनुराधा पौडवाल, हंसराज हंज, वसिफुद्दीन डागर, अनवर खान आदि श्रेष्ठ कलाकार भाग लिया। उल्लेखनीय है संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा कला क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों एवं कलाकारों के संघर्ष पर ‘पीर पराई जाने रे‘ पहल नाम से कलाकारों की सहायता पहल की शुरुआत की है, जिसमे कलाकारों की आर्थिक सहायता हेतु धनराशि एकत्रित करने पर गंभीरता से कार्य कर रही है। इस सन्दर्भ में अभियान के संरक्षक मंडल एवं अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है,जिसके संरक्षक मंडल में कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज, नृत्यांगना एवं कला विदुषी तथा राज्यसभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह, प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां, प्रसिद्ध मूर्तिकार राम वी. सुतार, पंडित साजन मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, भरतनाट्यम नृत्यांगना डॉ.सरोजा वैद्यनाथन, नाटक लेखक एवं निर्देशक तथा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डी.पी.सिन्हा का नाम सम्मिलित है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी शक्ति सिन्हा और विख्यात कवि एवं विचारक डॉ.कुमार विश्वास को समिति के उपाध्यक्ष के रूप में तथा भूपेंद्र कौशिक व महेंद्र गुप्ता को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। पूर्व विदेश मंत्री स्वर्गीय सुषमा स्वराज की पुत्री अधिवक्ता बांसुरी स्वराज एवं प्रज्ञा अग्रवाल सदस्य बनाई गई हैं। अभियान के अध्यक्ष हंसराज हंस जी है। समारोह का संचालन प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी एवं प्रसिद्ध लेखक मनोज मुन्तसिर किया। #akshay kumar #Kapil Sharma #Anupam Kher #Subhash Ghai #Kailash Kher #Prakash Jha #Sonu Nigam #Anoop Jalota #Shankar Mahadevan #Amjad Ali Khan Dr. Sonal Mansingh #Anwar Kha #Anwar Khan #Dr. Kumar Vishwas Rajendra Gangani #Hansraj Hanj #Hariharan #largest virtual program #largest virtual program 'Peer Parai Jaane Re' #Mr. Anoop Jalota #Mrs Anuradha Paudwal #Mrs Madhu Tailang #Ms. Kavita Seth #Ms. Madhu #Ms. Madhu Shree #Nagraj Havaldar #Pandit Birju Maharaj #Peer Parai Jaane Re #Sanskar Bharti #suresh wadekar #Wasifuddin Dagar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article