Advertisment

CFBP कन्ज़्यूमर फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में प्रकाश झा तथा जूही चतुर्वेदी शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
CFBP कन्ज़्यूमर फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में प्रकाश झा तथा जूही चतुर्वेदी शामिल

CFBP कन्ज़्यूमर फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में फिल्म मेकर प्रकाश झा तथा स्क्रीन राइटर जूही चतुर्वेदी शामिल

'अब कन्ज़्यूमर बनेगा क्रिएटर फॉर फेयर बिज़नेस प्रैक्टिसेस' द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित 'सीएफबीपी कंज्यूमर फिल्म फेस्टिवल' के चौथे संस्करण की धूमधाम से  घोषणा की गई है, जिसके जूरी पैनल में प्रख्यात फिल्म निर्माता प्रकाश झा और स्क्रीनराइटर जूही चतुर्वेदी भी शामिल हैं। फिल्म मेकर्स, एक्टर्स,  आर्टिस्ट्स, एनजीओज, कॉरपोरेट्स, स्टूडेंट्स, गैर सरकारी संगठन, युवा नवोदित स्टार्स, सभी लोग CFF 2021 के लिए 31 मार्च, 2021 तक अपनी प्रविष्टियों भेज सकते हैं और अप्रैल 2021 में इसका शानदार,भव्य समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह एंट्रीज़ शार्ट फिल्मों, टैगलाइन कांटेस्ट तथा पेंटिंग्स तथा पेंटिंग पोस्टर कम्पटीशन के विषयों पर आधारित होना चाहिए जो कि, 'फेयर बिजनेस प्रैक्टिसेज, मेरा हक माई राइट्स, वूमेन एंपावरमेंट, लर्निंग फ्रॉम लॉक डाउन, एंड अनस्टक-ओन्ली फॉर पेंटिंग/ पोस्टर )। के लिए है। रजिस्टर करने के लिए कृपया लॉगऑन कीजिए:---  www.consumerfilmfestival.com 

सुलेना मजुमदार अरोरा

यह एंट्रीज सबमिट करने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं है और यह फ्री है। द ग्रैंड फाइनल इवेंट अप्रैल 21 को होगा।

विजेताओं को अवार्ड फंक्शन के दिन चीफ गेस्ट के हाथों से  कैश प्राइज के साथ ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। द बेस्ट फिल्म को मिलेगा कैश प्राइज डेढ़ लाख, जो सिर्फ एनट्रेंट को ही मिलेगा। सेकंड बेस्ट फ़िल्म को  दिया जाएगा 51 हजार, वह भी एनट्रेंट को ही मिलेगा। सारे कैश प्राइज़, सब्जेक्ट टू इंडियन टैक्स लॉज़ होगा। पार्टिसिपेंट की उमर 12 से 17 साल (18 वर्ष के नीचे वाले कैटेगरी के लिए) तथा 18 प्लस (18 वर्ष से ऊपर के कैटेगरी के लिए) होना चाहिए। यह सेक्शन सभी शॉर्ट फिल्म्स (लाइव या एनिमेटेड, जिसका रनिंग टाइम 18 मिनट से ज्यादा नहीं होना चाहिए) के लिए खुला है। सभी फिल्में  जो दाखिल किया जाएगा, वह ओरिजिनल भाषा में होना चाहिए । जो नॉन इंग्लिश भाषा की फिल्में है उसमें इंग्लिश सबटाइटल्स होना जरूरी है।

जूरी मेंबर्स में है, जस्टिस बी एन श्रीकृष्ण, प्रोफेसर विश्वनाथ सबाले, श्री मिनहाज़ मर्चेंट, एमएस डॉली ठाकुर, मिस्टर अविनाश कौल सीईओ नेटवर्क 18, ,एमएस  जूही चतुर्वेदी, अवॉर्ड विनिंग इंडियन स्क्रीन राइटर मिस्टर प्रकाश झा, अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म डाइरेक्टर, एंड सीए मिस्टर निहार एन जंबूसरिया प्रेसिडेंट ऑफ आईसीएआई। इस फेस्टिवल के सपोर्टर हैं, श्री शेखर बजाज, श्रीमती राजश्री बिरला, आदित्य बिरला, श्री आनंद महिंद्र।

CFBP की स्थापना 1966 में , बिज़नस एंड इंडस्ट्री के दिग्गज, श्री जेआरडी टाटा, श्री रामकृष्ण बजाज, श्री अरविंद मफतलाल श्री एफबी खोराकीवाला, श्री नवल टाटा, श्री एसपी गॉड्रिच और श्री जेएन गुर्जर ने किया था। वर्तमान में श्री स्वप्निल कोठारी इसके प्रेसिडेंट हैं।CFBP कन्ज़्यूमर फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी पैनल में प्रकाश झा तथा जूही चतुर्वेदी शामिल

Advertisment
Latest Stories