ये रिश्ता क्या कहलाता है की पारुल चौहान ने रचाई अपने बॉयफ्रैंड चिराग ठक्कर से शादी देखें तस्वीरें By Mayapuri Desk 13 Dec 2018 | एडिट 13 Dec 2018 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर ‘‘स्टार प्लस’’के सर्वाधिक लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’में नायरा की सास का किरदार निभाते हुए नजर आ रही और मूलतः लखीमपुर खीरी निवासी अभिनेत्री पारूल चौहाण ने 12 दिसंबर को सुबह आठ से दस बजे के बीच अपने प्रेमी चिराग ठक्कर के संग मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी की.इस अवसर पर पारूल चौहाण की इच्छा के मुताबिक सीरियल ‘‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’’के निर्माता व निर्देशक राजन साही ने पारूल चौहाण का कन्यादान किया.इस वक्त पारूल चौहाण ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहन रखी थी.उसके इन दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की.शादी का पहला रिसेप्शन16 दिसंबर को लखीमपुर में आयोजित होगा. Shivangi Joshi- Rajan Shahi- Samir Onkar मेंहदी की रस्म के वक्त पारूल चौहाण ने पीले रंग का लहंगा पहना था धार्मिक रीति रिवाज से शादी के वक्त शिवांगी जोशी,अली हसन,सचिन त्यागी,शिल्पा रायजादा, मोहेना कुमारी,लता सभरवाल, ऋषि देव व समीर भी मौजूद थे. उससे पहले मेंहदी व संगीत की रस्म भी हुई. मेंहदी की रस्म के वक्त पारूल चौहाण ने पीले रंग का लहंगा पहना था.मेहंदी की रस्म के वक्त पारूल की दोस्त षिल्पा रायजादा,माही शर्मा व टिया गंडवानी ने शिरकत की. Ali Hassan- Sachin Tyagi- Rishi Dev नए वर्ष पर एक सप्ताह की छुट्टी लेकर हनीमून पर जाने वाली हॅूं.’’ शादी संपन्न होने के बाद पारूल चौहाण ने कहा-‘‘ईश्वर की अनुकंपा से सब कुछ सही समय व सही ढंग से संपन्न हुआ.मुझे ख़ुशी है कि मैने अपने पसंदीदा पुरूष से शादी रचाई.मैने जो चाहा था,ईश्वर ने उससे कहीं ज्यादा दे दिया.मैं अपने दर्शक व प्रशंसको की आभारी हूं.मैं अपने मेंटर व पिता तुल्य राजन साही का भी शुक्रिया अदा करती हूं.मैं शादी करके ज्यादा दिन की छुट्टी नही ले रही हॅूं.मैने सात दिन की छुट्टी ली है.सात दिन बाद शूटिंग करना शुरू करुंगी.लेकिन नए वर्ष पर एक सप्ताह की छुट्टी लेकर हनीमून पर जाने वाली हॅूं.’’ Chirag Thakkar - Parul Chauhan ज्ञातव्य है कि चिराग ठक्कर और पारूल चौहाण की प्रेम कहानी 2015 में शुरू हुई थी. खुद पारूल बताती हैं-‘‘मैं चिराग को तीन वर्ष से और उसके परिवार को दो साल ग्यारह माह से जानती हॅूं.परिवार के हर सदस्य का स्वभाव मुझे पता है, इसलिए शादी के बाद मेरे सामने कोई समस्या नहीं आएगी.परिवार के हर सदस्य का मुझे सहयोग मिलने वाला है.चिराग में इतनी अच्छाईयां है कि उन्हें गिनाया नहीं जा सकता।’’ Chirag Thakkar - Parul Chauhan तीस साल की पारूल चौहाण ने 2007 में सीरियल‘‘सपना बाबुल का ..बिदाई’’से करियर शुरू किया था.उसके बाद वह ‘रिश्तों से बड़ी प्रथा’,‘पुनर्विवाह’,‘एक नई उम्मीद’, ‘मेरी आशिकी तुमसे’ सहित कई सीरियलों में अभिनय कर चुकी हैं. जबकि चिराग ठक्कर ‘बड़े अच्छे लगते हैं’,‘अमिता का अमित’जैसे सीरियलों में अभिनय कर चुके हैं. Sachin Tyagi #Sachin Tyagi #Ali Hassan- Sachin Tyagi- Rishi Dev #Chirag Thakkar - Parul Chauhan #Shivangi Joshi- Rajan Shahi- Samir Onkar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article