महान संगीतकार खय्याम साहेब मिला हृदयनाथ अवॉर्ड By Mayapuri Desk 26 Oct 2018 | एडिट 26 Oct 2018 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर आज मुम्बई के दीनानाथ मंगेशकर नाट्यगृह में आयोजित एक भव्य प्रोग्राम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस जी ने बॉलीवुड के महान संगीतकार पद्मभूषण खय्याम साहेब को हृदयनाथ अवॉर्ड से सम्मानित किया। आपको बता दें कि उन्हें यह सम्मान ह्र्दयनाथ मंगेशकर के 81 वें जन्मदिन और हृदयेश आर्ट्स के 29वें वर्षगाँठ के अवसर पर दिया गया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस जी इस कार्यक्रम के चीफ गेस्ट थे। इस खास कार्यक्रम के विशेष अतिथि पंडित हरिप्रसाद चौरसिया भी यहां मौजूद थे। आपको बता दें कि पहला हृदयनाथ अवॉर्ड लता मंगेशकर को, दूसरा अवॉर्ड आशा भोंसले को, तीसरा अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को मिला था जबकि पिछले साल यह पुरुस्कार लिजेंड्री एक्ट्रेस सुलोचना ताई को मिला था। इनके अलावा ह्र्दयनाथ अवॉर्ड से जावेद अख्तर, ए आर रहमान, विश्वनाथ आनंद और पंडित जसराज को भी नवाजा जा चुका है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने खय्याम साहेब को यह पुरुस्कार दिया और कहा कि खय्याम साहेब 92 साल के यंग हैं। इनका सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है। आपको बता दें कि इस अवसर पर खय्याम साहेब को एक लाख रुपए का एक चेक भी दिया गया। खय्याम साहेब ने कहा कि मंगेशकर परिवार रहा है मेरे लिए लता जी मेरी सरस्वती है मेरे से दो साल छोटी है फिर भी मै उन्हें सरस्वती मां बोलता हू। Devendra Fadnavis Devendra Fadnavis, Mohammed Zahur Khayyam Mohammed Zahur Khayyam Devendra Fadnavis, Mohammed Zahur Khayyam Devendra Fadnavis #Devendra Fadnavis #Hridaynath Award #Mohammed Zahur Khayyam हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article