Advertisment

कोलगेट पामोलिव इंडिया ने कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन लॉन्च किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कोलगेट पामोलिव इंडिया ने कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन लॉन्च किया

कोलगेट का मानना है कि हर किसी का अधिकार है एक ऐसे भविष्य का जिसके बारे में वह मुस्कुरा सके। अपने ब्रांड के इस विश्वास को आगे बढ़ाते हुए कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कीप इंडिया स्माईलिंग (केआईएस) मिशन लॉन्च किया। यह हर साल 2 करोड़ लोगों को मूलभूत सहायता प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता है, ताकि उन्हें एक ऐसा भविष्य मिले जिसके बारे में वह मुस्कुरा सके।

कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन मजबूत आधार बनाने की कोलगेट की 80$ सालों की प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहा है और लोगों की जिंदगियों में सार्थक प्रभाव उत्पन्न कर रहा है। इसमें कंपनी के लंबे चलने वाले भारत-व्यापी फ्लैगशिप कार्यक्रम, जैसे ब्राईट स्माईल्स ब्राईट फ्यूचर्स (बीएसबीएफ), जो मूलभूत ओरल हैल्थ एजुकेशन प्रदान करता है; ओरल हैल्थ मंथ, जिसमें निशुल्क डेंटल चेकअप प्रदान किया जाता है और मूलभूत सामुदायिक अभियान जैसे बेहतर जल की उपलब्धता, महिला सशक्तीकरण एवं आजीविका के कार्यक्रम शामिल हैं।

इन फ्लैगशिप कार्यक्रमों के अलावा आज कोलगेट ने कीप इंडिया स्माईलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप प्रारंभ की, जो भारतीयों को वित्तीय सहयोग एवं मेंटरशिप प्रदान करेगी ताकि उनके सपनों को सच करने में मदद मिल सके।

कोलगेट पामोलिव इंडिया ने कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन लॉन्च किया Ms Tisca Chopra, Ms Mary Kom, World No. 1 Boxing Champion, Mr. Rajeev Grover, ShikshaDaan advisor, Ms. Poonam Sharma, Head, CSR, Colgate Palmolive (India) Limited and Dr. Priyamvada Singh, Social Development professional

कीप इंडिया स्माईलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम शिक्षादान ;पोंक्ंदद्ध फाउंडेशन के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है, जो एक गैरलाभकारी संगठन है और सुविधाहीन वर्ग को षिक्षा एवं विकास प्रदान करने में विषेशज्ञ है। इस कार्यक्रम का एक साझेदार बडी4स्टडी ;ठनककल4 जनकलद्ध भी है, जो भारत का सबसे बड़ा स्कॉलरशिप प्लेटफॉर्म है। बॉक्सिंग में छः बार विष्व चैंपियन रही एवं वर्तमान में विष्व की नं. 1 तथा ओलंपिक्स में भारत की ओर से मैडल जीतने वाली एकमात्र महिला बॉक्सर, मैरी कॉम; प्रतिशिष्ठित सोशल डेवलपमेंट प्रोफेशनल, डॉ. प्रियंवदा सिंह; शिक्षादान एडवाईज़र, श्री राजीव ग्रोवर और कोलगेट की सीएसआर हेड, मिस पूनम शर्मा सहित एक पैनल स्कॉलरशिप के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेगा और आवश्यकतानुसार मेंटरशिप भी प्रदान करेगा।

कीप इंडिया स्माईलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम एक विशिष्ट, राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जो शिक्षा, खेल एवं समुदाय के बेहतरीकरण के क्षेत्रों में स्कॉलरशिप एवं मेंटरशिप प्रदान करता है। इच्छुक अभ्यर्थी www.colgate.com/keepindiasmiling पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

श्री इसाम बचलानी, मैनेजिंग डायरेक्टर, कोलगेट पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने कहा, ‘‘कोलगेट में हमारा मानना है कि हर किसी का अधिकार है एक ऐसे भविष्य का जिसके बारे में वह मुस्कुरा सके और हमारा मानना है कि बेहतर भविश्य मजबूत आधार बनाकर सुनिष्चित किया जा सकता है। हमारा कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन ओरल हैल्थ में सुधार एवं सामुदायिक विकास के विविध पक्षों के लिए मूलभूत सहायता प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। आज मैं कीप इंडिया स्माईलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम के लॉन्च की घोषणा करके बहुत उत्साहित हु, जिससे कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन एक कदम आगे बढ़ेगा और अनेक योग्य लोगों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए सीधे सहयोग एवं मेंटरषिप प्रदान करेगा। ‘‘

कोलगेट पामोलिव इंडिया ने कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन लॉन्च किया Ms Tisca Chopra, Mr Issam Bachaalani, Managing Director, Colgate Palmolive (India) Limited, Ms Mary Kom, World No. 1 Boxing Champion, Mr. Rajeev Grover, Advisor, ShikshaDaan, Ms. Poonam Sharma, Head, CSR, Colgate Palmolive (India) Limited, Dr. Priyamvada Singh, Social Development professional and Mr Arvind Chintamani, VP, Marketing, Colgate Palmolive (India) Limited

छः बार वर्ल्ड चैंपियन रहीं और वर्तमान में विश्व की नं. 1 तथा ओलंपिक्स में भारत की ओर से मैडल जीतने वाली एकमात्र महिला बॉक्सर, मैरी कॉम ने कहा, ‘‘मुझे कोलगेट के कीप इंडिया स्माईलिंग मिशन के कीप इंडिया स्माईलिंग फाउंडेशनल स्कॉलरशिप कार्यक्रम से जुड़ने की बहुत खुशी है। यह भारत में मूलभूत स्तर पर अनेक योग्य लोगों को अवसर प्रदान करेगी और उन्हें न केवल वित्तीय स्कॉलरशिप द्वारा बल्कि समय पर मार्गदर्शन एवं मेंटरशिप द्वारा खुद के लिए बेहतर भविश्य के निर्माण में मदद करेगी।’’

Advertisment
Latest Stories