Advertisment

बॉम्बे टॉकीज हमारा जरूरी इतिहास है- गजेंद्र चौहान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
बॉम्बे टॉकीज हमारा जरूरी इतिहास है- गजेंद्र चौहान

गत दिनों वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार के एम श्रीवास्तव की पुस्तक अतीत का एक जरुरी पन्ना ' बॉम्बे टॉकीज' के लोकार्पण समारोह को हम कैसे भूल सकते है, वह फ़िल्म उद्योग का एक जरूरी इतिहास है। 'यह विचार अभिनेता गजेंद्र चौहान ने वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार के एम श्रीवास्तव की पुस्तक अतीत का एक जरुरी पन्ना 'बॉम्बे टॉकीज' के लोकार्पण समारोह में कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कथाकार सुदीप ने की और मुख्य अथिति थे चन्द्रशेखर पुसालकर (दादासाहब फालके के नाती)

इस मौके पर बोलते हुए कथाकार, पत्रकार हरीश पाठक ने कहा 'बॉम्बे टॉकीज' ने अछूत कन्या जैसी फ़िल्म बनाकर फिल्मों के परंपरागत ढ़ाचे को तोड़ा।' अभिनेता सुरेंद्र पाल व असीमा भट्ट ने भी अपने विचार रखे। संचालन देवमणि पांडेय व संयोजन अमर त्रिपाठी ने किया। छायाकार : रमाकांत मुंडे

publive-image Surendra Pal, Gajendra Chauhan publive-image Surendra Pal, Gajendra Chauhan, Ramakant Munde publive-image Sharad Rai publive-image Gajendra Chauhan, Surendra Pal, Ramakant Munde publive-image Gajendra Chauhan publive-image Gajendra Chauhan, publive-image Surendra Pal publive-image Surendra Pal, Gajendra Chauhan

publive-image

publive-image Surendra Pal, Gajendra Chauhan

Advertisment
Latest Stories