सिने स्टिल फोटोग्राफर्स एसोसिएशन एजीम 2019' और मुंडे मीडिया एंटरटेनमेंट ' कंपनी की लॉन्चिंग में बॉलीवुड कलाकारों का सम्मान By Mayapuri Desk 27 Jan 2019 | एडिट 27 Jan 2019 23:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर सिने स्टिल टीव्ही अँड मोशन फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की एजीम 2019 कि वार्षिक सभा का आयोजन मुंबई के अंधेरी में स्थित टेक इट ईंजी में किया गया। साथ मे शानदार समारोह और संगीतमय शाम का आयोजन ' मुंडे मीडिया एंटरटेनमेंट ' कंपनी की लॉन्चिंग में बॉलीवुड कलाकारों का स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में डायरेक्टर मेहुल कुमार, रजा मुराद,सुनील पाल, दिलीप गुलाटी,ग्लोबल एडवरटाइजर के संजीव गुप्ता, अशफाक खोपिकर, आरती नागपाल, बॉबी वत्स, पंकज बेरी, निखिल कामत, किशोरी शहाणे, राजीव निगम, स्मिता गोंडकर, हैरी वर्मा, सिंगर मधुश्री, राकेश श्रीवास्तव, सिंगर राजू टांक, संजय वर्मा जैसी कई हस्तियां मौजूद थीं जिन्हें ट्रॉफी से नवाजा गया। यहां फोटोग्राफर्स को भी स्मृतिचिन्ह से नवाजा गया। आपको बता दें कि सिने स्टिल टीवी एंड मोशन फोटोग्राफर्स वेलफेयर ट्रस्ट की एजिएम का भी आयोजन इस फोटोग्राफर्स एसोसिएशन ने किया था। रमाकांत मुंडे और राजू टांक द्वारा आयोजित इस समारोह में ग्लोबल एडवरटाइजर का बड़ा योगदान था।ग्लोबल एडवरटाइजर्स के एमडी और संस्थापक संजीव गुप्ता ने यहां काफी समय दिया और कई लोगों को ट्रॉफी दी। आपको बता दें कि संजीव गुप्ता और ग्लोबल आऊट डोर पब्लिसिटी की दुनिया में एक प्रसिद्ध नाम है। लगभग दो दशकों से वह इस लाइन में हैं और आउट डोर मीडिया और पब्लिसिटी को एक नए लेवल पर ले गए हैं। आपको बता दें कि संजीव गुप्ता को दो चार नहीं बल्कि 350 से ज्यादा अवार्ड्स से नवाज़ा गया है. संजीव गुप्ता का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. उललेखनीय है कि इस समारोह में आने वाली फिल्म 'कारगिल से कन्याकुमारी तक' और 'गौ हत्या' के कलाकार भी मौजूद थे। इस अवसर पर रजा मुराद ने रमाकांत मुंडे द्वारा शुरू किए गए इस कदम की तारीफ की। उन्होंने स्टिल फोटोग्राफर्स के काम को बेहद जोखिम भरा बताया कि वे कभी कभी अपनी जान पर खेल के तस्वीरें खींचते है। आरती नागपाल ने भी एसोसिएशन कि इस पहल की प्रशंसा की कि इस समारोह में फोटोग्राफर्स को सम्मानित किया गया साथ ही हम जैसे कलाकारों को भी खास तौर पर बुलाया गया और उन्हें ट्रॉफी दी गई। मराठी फिल्मों की मशहूर अदाकारा स्मिता गोंदकर ने भी यहां रमाकांत मुंडे के इस प्रोग्राम के आयोजन को एक बेहतर कदम बताया। उन्होंने फोटोग्राफर्स की मेहनत और लगन की प्रशंसा की। Pradip Jai Smita Gondkar Mehul Kumar Ji Pammi Motan Ramakant Munde and Raza Murad Ramakant Munde, Kishori Shahane Vij and Raza Murad Kishori Shahane Vij and Raza Murad Pankaj Berry and Aashpak Koppikar K Ravi Kawaljeet Singh Kawaljeet Singh Satish Ghusale Suraj Jagtap Sanjeev Gupta D S Pahwa Manoj Nathwani Ramakant Munde and Raza Murad Aartii Nagpal Smita Gondkar Dilip Gulati and Komal Gulati Rajendra Acharya Madhushree Nikhil Kamat Raju Tank Rajiv Nigam Atul Rajkule Ramakant Munde and Mohmmad Salamat Shriprasad Shetty Vasant Bhandari Harry Vwema Kailash Janwar Bobby Vats Pammi Motan, Ramakant Munde and Aartii Nagpal #Bollywood Stars #Raza Murad #Mehul Kumar #munde media Entertainment l हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article