Advertisment

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना 'आया रे ठाकरे'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना 'आया रे ठाकरे'

मुम्बई का ताज लैंड्स एंड पूरी तरह से भगवा रंग में छा गया था और  ठाकरे लैंड में तब्दील हो गया था. ऐसा लग रहा था मानो साक्षात बालासाहेब ठाकरे वहां अपनी गरिमामयी मौजूदगी दर्ज कराते हुए अपनी ऊर्जा और अपनी हिम्मत का प्रदर्शन कर रहे हैं. भगवा रंग का फेटा धारण कर मुस्कुराते चेहरों और नौ गज की साड़ी पहनीं महिलाओं की उपस्थिति, तुतारी की आवाज़ और  नाशिक ढोल के जोश ने माहौल को बेहद रंगीन बना दिया था. दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बाद में फ़्लैश मॉब ने सभी को चकित कर दिया था।

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Dr.Shrikant Bhasi, Nawazuddin Siddiqui and Sanjay Raut

दहाड़ते शेर के आगमन का परिचायक बने गाने 'आया रे ठाकरे' ने न सिर्फ़ मंच मौजूद लोगों को प्रभावित किया, बल्कि पूरे देश में जैसे तहलका सा मचा दिया. सामान्य लोगों को सुपरमैन सी ताक़त प्रदान करने वाले शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे की संक्रामक ऊर्जा सभी के दिलों में प्रवेश कर गयी. इस गाने का मराठी वर्ज़न भी उतना ही प्रभावशाली है. अगला गाना 'साहेब तू' लोगों को बालासाहेब ठाकरे के रोमांचक सफ़र पर ले गया।

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Dr.Shrikant Bhasi, Ajit Andhare

राज्यसभा सांसद और पत्रकार संजय राऊत ने इस मौके पर कहा, 'जब उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने 'साहेब तू' गाने को सुना तो दोनों उतने ही भावुक हुए, जितने की दोनों ने इस गाने को एंजॉय भी किया. इस गाने की गहराई कुछ ऐसी थी कि दोनों पूरी तरह से गाने में डूब गये थे और उस वक्त हमें एक शून्य का आभास सा हुआ. गाने को सुनते वक्त दोनों ने बालासाहेब ठाकरे को उसी जज़्बे के साथ अपने सामने खड़ा पाया. जैसे जैसे ये गाना आगे बढ़ता गया, उद्धव ठाकरे की भावनाओं का वेग बढ़ता गया. इस गाने के ख़त्म होने के बाद उद्धव ठाकरे ने सबसे पहले शब्द जो कहे थे, वो थे कि इस गाने के बोल बेहद प्रभावशाली हैं।'

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Dignitaries at the music launch of Thackeray

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हंसते हुए बताया कि किस तरह से संजय राऊत ने शुरुआती दिनों नें इस गाने का मोबाइल पर रिकॉर्ड किया गया वर्ज़न उन्हें भेजा था. उद्धव ठाकरे ने बताया कि कैसे इस गाने से वे बेहद प्रभावित हुए ! उन्होंने कहा, 'जो भी 'आया रे ठाकरे' को सुनेगा, वो इसकी धुनों पर झूमने पर मजबूर हो जाएगा. इस गाने के बोल बेहद गहनता लिये और अर्थपूर्ण हैं. इस गाने ने मुझे काफ़ी भावुक कर दिया था और इस गाने से मुझे बालासाहेब की मौजूदगी का एहसास भी हुआ.' वहां मौजूद लोगों ने भी उद्धव की इस बात को महसूस किया।

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Nikhil Sane, Manoj Yadav, Nakash Aziz, Avdhoot Gupte And Ajit Andhare

वायकॉम 18 स्टूडियोज़ के सीओओ अजीत अंधारे ने कहा कि मराठी सिनेमा के इतिहास में ये फ़िल्म सबसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर दिखाई जानेवाली फ़िल्म साबित होगी. उन्होंने कहा, 'हमारे लिए 'ठाकरे' के साथ जुड़ने की कई वजहें थीं. फ़िल्म का किरदार और  विषय लाजवाब है, फ़िल्म को लेकर हमारा और संजय राऊत का नज़रिया भी एक जैसा था. इसके अलावा, 'ठाकरे' हमारी 75वीं हिंदी फ़िल्म और 10वीं मराठी फ़िल्म है, जो हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमें बायोपिक फ़ैक्टरी के तौर पर जाना जाता है, मगर ये फ़िल्म हमारे लिए बेहद अलग किस्म की फ़िल्म है. फ़िल्म के तौर पर इसने हमें नर्वस ही नहीं किया, बल्कि एक तरह से हमें डरा दिया था क्योंकि हमपर ठाकरे की शख़्सियत के साथ पूरी तरह से न्याय करने का दारोमदार था. इसी के साथ हम फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित भी हैं।'

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Dr.Shrikant Bhasi, Purvashi Raut, Vidhita Raut and Ajit Andhare

कार्निवल ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. श्रीकांत बंसी ने इस मौके पर कहा, 'दुनियाभर में फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, जिसमें मीडिल ईस्ट का भी समावेश है. बेहद उत्साही नज़र आ रहे बंसी ने बताया, 'बहरीन, कतर और सऊदी अरब के 200 स्क्रीन्स पर ये फ़िल्म दिखाई जाएगी, जो साल 2018 के सबसे बड़े ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों से कहीं ज़्यादा है. चीन को छोड़कर सिंगापुर,‌ मलेशिया समेत एशिया के तमाम देशों के 500-600 स्क्रीन्स पर इस फ़िल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।'

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Rohan Gokhale, Rohan Pradhan, Nikhil Sane, Manoj Yadav, Purvashi Raut and Sujit Patker

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की शख़्सियत को बेहतरीन ढंग से दर्शाने वाले इस गाने 'आया रे ठाकरे' का चित्रण देखने के बाद वो हैरत में हैं. वहीं अमृता राव ने‌ पहले दिन की शूट का किस्सा बताते हुए कहा कि सेट पर उनकी मुलाक़ात नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी से हुई थी,‌ मगर उन्होंने मुझे नहीं पहचाना. अमृता ने कहा, 'नवाज़ुद्दीन बिल्कुल मेरे बगल में खड़े थे, मगर उन्होंने मुझे नहीं पहचाना क्योंकि उस वक्त मैंने 60 वर्षीय मीनाताई का अवतार लिया हुआ था।'

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Sanjay Raut, Amrita Rao and Aaditya Thackeray

वहां मौजूद आदित्य ठाकरे ने सभी की भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, 'फ़िल्म ठाकरे साल 2019 की सबसे बड़ी फ़िल्म है!'

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Uddhav Thackeray and Nawazuddin Siddiqui

'ठाकरे' के प्रस्तुतकर्ता हैं संजय राऊत, इसका निर्माण राऊ'तर्स एंटरटेनमेंट एलएलपी, वायकॉम 18  मोशन पिक्चर्स और कार्निवल‌ मोशन पिक्चर्स ने मिलकर किया है और फ़िल्म का निर्देशन किया है अभिजित फणसे ने. इस फ़िल्म का संगीत दिया है संगीतकार जोड़ी रोहन-रोहन ने तो वहीं इसके गाने के बोल (आया रे ठाकरे) लिखे हैं पद्मश्री हासिल कर चुके सुनील जोगी ने. एक अन्य गाना (साहेब तू) लिखा है मनोज यादव ने तो वहीं मंदार चोलकर ने भी एक गाना (आपने साहेब ठाकरे) लिखा है. फ़िल्म के संगीत निर्माण में सहयोग दिया है आदित्य पौडवाल ने. फ़िल्मों के अलग अलग गानों को आवाज दी हैं नक्श अजीज़ (आया रे ठाकरे), सुखविंदर सिंह (साहेब तू) और अवधूत गुप्ते (आपले साहेब ठाकरे) ने. फ़िल्म के एक बेहद ख़ास गाने 'साहेब तू' को कोरियोग्राफ़ किया है अहमद खान ने।

सेना सुप्रीमो के शानदार आगाज़ का परिचायक बना  Mandar Cholkar, Manoj Yadav, Rohan Pradhan, AmritaRao, Nawazuddin Siddiqui, Sanjay Raut, Uddhav Thackeray, Rashmi Thackeray, Aaditya Thackeray, Dr.Shrikant Bhasi, Ajit Andhare, Nakash Aziz, Rohan Gokhale, Avdhoot Gupte

Advertisment
Latest Stories