सफलता की उड़ान: पीआर 24x7 की वीपी, नेहा गौर ने पीआर और कम्युनिकेशन एसेस 2021 अवॉर्ड किया अपने नाम By Mayapuri Desk 27 Jul 2021 | एडिट 27 Jul 2021 22:00 IST in फोटो फोटोज़ New Update Follow Us शेयर 'मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है.. पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है..' उक्त पंक्तियाँ पीआर 24x7 की वाइस प्रेसिडेंट, नेहा गौर पर बखूबी जचती है, जिन्होंने छोटे स्तर से अपने काम की शुरुआत करके कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बलबूते पर राह में आने वाली सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया। वे जानती हैं कि बड़े सफर की शुरुआत हमेशा छोटे कदमों से होती है। कुछ बड़ा हासिल करने की लगन के चलते नेहा ने हाल ही में पीआर और कम्युनिकेशन एसेस 2021 के पहले एडिशन के विनर का खिताब अपने नाम किया है। पीआर और कम्युनिकेशन एसेस 2021 अवॉर्ड्स 35 वर्ष से कम आयु के सर्वश्रेष्ठ कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स को मान्यता प्रदान करते हैं, जिसका उद्देश्य इंडस्ट्री के उभरते सितारों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना है। ये अवॉर्ड्स इंडियन टेलीविज़न डॉट कॉम (Indiantelevision.com) ग्रुप द्वारा की गई एक सार्थक पहल है, जिसमें भारत के पब्लिक रिलेशन्स प्रोफेशनल्स, कम्युनिटी पार्टनर्स के रूप में मौजूद हैं। यह पहली बार है कि किसी मीडिया प्लेटफॉर्म ने इंडस्ट्री के पीआर प्रोफेशनल्स की उपलब्धियों को पहचानने और सम्मान देने के लिए कदम उठाए हैं। दुनिया में कोई भी ताकत उस महिला को नहीं रोक सकती, जो आगे बढ़ने के लिए दृढ़ है। इन्हीं पदचिन्हों पर चलते हुए नेहा के सफल होने और फर्म को गौरवान्वित करने के दृढ़ संकल्प ने उन्हें खुद पर आने वाली प्रतिकूलताओं का सामना करने का साहस दिया है। पब्लिक रिलेशन्स इंडस्ट्री में 8 वर्षों से भी अधिक समय के अनुभव के साथ, नेहा की महारत मीडिया मैनेजमेंट, ब्रांड रेप्युटेशन मैनेजमेंट और मीडिया रिलेशन्स में मजबूत डोमेन एक्सपर्टाइज़ के साथ ही क्राइसिस मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी है। वर्तमान में, वे भारत की एक प्रतिष्ठित पीआर फर्म, PR 24x7 में वाइस प्रेसिडेंट का पद संभाल रही हैं। अवॉर्ड प्राप्त करने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए नेहा कहती हैं, 'इस तरह के अनूठे अवॉर्ड से सम्मानित होना वास्तव में अविश्वसनीय है। यह अवॉर्ड मुझे अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ध्यान केंद्रित करने और इसके लिए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित करने का माध्यम बना है। मेरा मानना है कि उपलब्धियों की सार्थक यात्रा हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, फिर चाहे यह छोटी हो या बड़ी, जीवन पर्यन्त मायने रखती है।' नेहा को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए PR24x7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं कि 'नेहा हमेशा से ही केंद्रित और मेहनती रही हैं। वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना बखूबी जानती हैं। उनके पास दृढ़ इच्छाशक्ति और वफादारी की भावना है, जो उनके काम में झलकती है। यह मेरे लिए हर्ष की बात है कि मेरी टीम की सदस्य ने यह खिताब अपने नाम किया है और हमें गौरवान्वित किया है।' 2021 पीआर और कम्युनिकेशंस एसेस अवॉर्ड्स का चयन 23 सदस्यों की एक सम्मानित जूरी द्वारा किया गया था। जूरी के सभी सदस्य पब्लिक रिलेशन्स प्रोफेशनल्स और विभिन्न ब्रांड्स तथा एजेंसीज़ के विशेषज्ञ हैं। #PR24x7 #(PRPOI) #Atul Malikram #Communication Aces 2021 Award #Neha Gour #Public Relations Professionals of India #Public Relations Professionals of India (PRPOI) #VP of PR24x7 हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article