मुम्बई के मेयर हॉल में डॉ कृष्णा चौहान द्वारा "महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021" का सफल और शानदार आयोजन By Mayapuri 06 Oct 2021 in फोटो New Update Follow Us शेयर गांधी जयन्ती पर आयोजित अवार्ड शो में डॉ भारती लव्हेकर, एमएलए और गजेंद्र चौहान रहे चीफ गेस्ट, अनु मलिक, मधुश्री इत्यादि को मिला अवार्ड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में डॉ कृष्णा चौहान ने 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021' का शानदार आयोजन किया। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) प्रस्तुत महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021' 2 अक्टूबर को मेयर हॉल, अंधेरी वेस्ट मुम्बई में बेहद सफल रहा। डॉ भारती लव्हेकर, वर्सोवा अंधेरी मुम्बई की एमएलए और गजेंद्र चौहान प्रोग्राम के चीफ गेस्ट थे जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया और इन्हीं के हाथों सभी को अवार्ड मिला। महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 से जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें सुनील बोंडे एसीपी, अनु मलिक, मधुश्री, गजेंद्र चौहान, डायरेक्टर मेहुल कुमार, प्रेमा किरण, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, बीएन तिवारी,सिकन्दर खान, अरुण उग्रेजा, ज़ुबैर अली खान, ऎक्ट्रेस शबनम खान, मुनीश खान, गीतकार सुधाकर शर्मा, पारस अरुण बख्शी, दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसाल्कर, डॉ योगेश लखानी, गणेश पचाने, आदत एमपी डायरेक्टर साउथ सिनेमा, वीआईपी कॉमेडियन, अली खान, एकता जैन, बबलू एक्स पोकल्स, आर राजपाल बेस्ट पब्लिसिटी डिज़ाइनर का नाम उल्लेखनीय है। एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो की कामयाब एंकरिंग की। महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से सम्मानित होने वालों में हिमांशु झुनझुनवाला, आरजे दिव्या सोलगामा, कैलाश मासूम, अविनेन्द्र आशुतोष, दिलशाद खान, गाज़ी मोईन, जयेश गोहिल, दलविंदर धीमन, पवन भारद्वाज, नासिर तगाले, देवेंद्र खन्ना, रितेश पाठक, मोहन राजपूत, पुष्कर ओझा, शैलेश पटेल, दिलीप पटेल, नवीन पाण्डेय, राजेश कुरील, भास्कर तिवारी, केवल कुमार, सुंदर मोरे, हिमाधु यादव, रमाकांत मुंडे, दिनेश परेसा, पंडित कमलेश उपाध्याय मधु मंगल दास कथा वाचक का नाम भी उल्लेखनीय है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) के फाउंडर डायरेक्टर डॉ कृष्णा चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 गांधी जी को श्रद्धांजलि पेश करने की एक कोशिश है। इस अवार्ड से समाज के ऐसे लोगों को पुरूस्कृत किया गया जिन्होंने आम जनता की भलाई, देश के विकास और समाज के हित के लिए काम किया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर कृष्णा चौहान ने मेयर हॉल जूहू, मुम्बई में हाल ही में लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड २०२१ भव्य पैमाने पर आयोजित किया था। इस अवार्ड फंक्शन में बहुत सारी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। इस पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फालके के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर भी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। साथ ही मशहूर संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, एक्टर सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागरथ, एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, नीलम पांडे, दीप्ति तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा, निर्देशक आलोकनाथ दीक्षित, निर्देशक दिनकर कपूर, ब्राइट आउटडोर के सीएमडी डॉ योगेश लखानी को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि केसीएफ प्रेजेंट्स लेजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड २०२१ इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा पुरुस्कार है। कृष्णा चौहान की ओर से २६ दिसंबर २०२१ को बोलीवुड लीजेंड अवार्ड २०२१ का आयोजन भी किया जाएगा। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं। साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं। गांधी जयन्ती पर आयोजित अवार्ड शो में डॉ भारती लव्हेकर, एमएलए और गजेंद्र चौहान रहे चीफ गेस्ट, अनु मलिक, मधुश्री इत्यादि को मिला अवार्ड राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्तूबर को देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में डॉ कृष्णा चौहान ने 'महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021' का शानदार आयोजन किया। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) प्रस्तुत महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021' 2 अक्टूबर को मेयर हॉल, अंधेरी वेस्ट मुम्बई में बेहद सफल रहा। डॉ भारती लव्हेकर, वर्सोवा अंधेरी मुम्बई की एमएलए और गजेंद्र चौहान प्रोग्राम के चीफ गेस्ट थे जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया और इन्हीं के हाथों सभी को अवार्ड मिला। महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 से जिन हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें सुनील बोंडे एसीपी, अनु मलिक, मधुश्री, गजेंद्र चौहान, डायरेक्टर मेहुल कुमार, प्रेमा किरण, सुनील पाल, एहसान कुरैशी, बीएन तिवारी,सिकन्दर खान, अरुण उग्रेजा, ज़ुबैर अली खान, ऎक्ट्रेस शबनम खान, मुनीश खान, गीतकार सुधाकर शर्मा, पारस अरुण बख्शी, दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसाल्कर, डॉ योगेश लखानी, गणेश पचाने, आदत एमपी डायरेक्टर साउथ सिनेमा, वीआईपी कॉमेडियन, अली खान, एकता जैन, बबलू एक्स पोकल्स, आर राजपाल बेस्ट पब्लिसिटी डिज़ाइनर का नाम उल्लेखनीय है। एंकर सिमरन आहूजा ने इस अवार्ड शो की कामयाब एंकरिंग की। महात्मा गांधी रत्न अवार्ड से सम्मानित होने वालों में हिमांशु झुनझुनवाला, आरजे दिव्या सोलगामा, कैलाश मासूम, अविनेन्द्र आशुतोष, दिलशाद खान, गाज़ी मोईन, जयेश गोहिल, दलविंदर धीमन, पवन भारद्वाज, नासिर तगाले, देवेंद्र खन्ना, रितेश पाठक, मोहन राजपूत, पुष्कर ओझा, शैलेश पटेल, दिलीप पटेल, नवीन पाण्डेय, राजेश कुरील, भास्कर तिवारी, केवल कुमार, सुंदर मोरे, हिमाधु यादव, रमाकांत मुंडे, दिनेश परेसा, पंडित कमलेश उपाध्याय मधु मंगल दास कथा वाचक का नाम भी उल्लेखनीय है। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (रजिस्टर्ड) के फाउंडर डायरेक्टर डॉ कृष्णा चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2021 गांधी जी को श्रद्धांजलि पेश करने की एक कोशिश है। इस अवार्ड से समाज के ऐसे लोगों को पुरूस्कृत किया गया जिन्होंने आम जनता की भलाई, देश के विकास और समाज के हित के लिए काम किया है। आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्मों के डायरेक्टर और लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर कृष्णा चौहान ने मेयर हॉल जूहू, मुम्बई में हाल ही में लीजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड २०२१ भव्य पैमाने पर आयोजित किया था। इस अवार्ड फंक्शन में बहुत सारी सेलेब्रिटीज़ ने शिरकत की। इस पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फालके के ग्रैंडसन चंद्रशेखर पुसाल्कर भी चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। साथ ही मशहूर संगीतकार अनु मलिक, पद्मश्री अनूप जलोटा, गजेंद्र चौहान, मुकेश ऋषि, एक्टर सिद्धार्थ निगम, अरुण बख्शी, अनिल नागरथ, एक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी, नीलम पांडे, दीप्ति तिवारी, गीतकार सुधाकर शर्मा, निर्देशक आलोकनाथ दीक्षित, निर्देशक दिनकर कपूर, ब्राइट आउटडोर के सीएमडी डॉ योगेश लखानी को भी इस पुरस्कार से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि केसीएफ प्रेजेंट्स लेजेंड दादा साहेब फालके अवार्ड २०२१ इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा पुरुस्कार है। कृष्णा चौहान की ओर से २६ दिसंबर २०२१ को बोलीवुड लीजेंड अवार्ड २०२१ का आयोजन भी किया जाएगा। बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले कृष्णा चौहान फिल्म निर्देशक होने के हाथ साथ अवार्ड फंक्शन का आयोजन भी करते रहते हैं। साथ ही वह कृष्णा चौहान फाउंडेशन भी संचालित करते हैं। #Madhushree #Anu Malik #gajendra chauhan #Gandhi Jayanti #Mahatma Gandhi Ratna Award-2021 #Chief Guest #Dr. Bharti Lavhekar #Dr. Krishna Chauhan #Dr. Krishna Chauhan in Mayor Hall #Mayor Hall #MLA हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article